नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, आज के आर्टिकल में हम गोरखपुर में घूमने की 10 सबसे प्रसिद्ध जगह के बारे में संपूर्ण यात्रा जानकारी देखेंगे, अगर आप गोरखपुर में घूमने के लिए जाना चाहते हैं, तो आज का आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत इंपॉर्टेंट रहेगा, यहां पर हम गोरखपुर में घूमने की जगह के साथ-साथ यहां पर रुकने की जगह, गोरखपुर के प्रसिद्ध भोजन और गोरखपुर में घूमने के खर्च के बारे में भी पूरी जानकारी देखेंगे।
दोस्तों गोरखपुर उत्तर प्रदेश का खूबसूरत शहर है, जो अपनी ऐतिहासिक समृद्धि के कारण जाना जाता है, यह भारत का प्रसिद्ध हिंदू शहर माना जाता है जिसमें कई नदियां बहती है तथा भारत के पवित्र स्थलों में से एक गोरखपुर को माना जाता है, यह बिल्कुल नेपाल के पास स्थित है तथा यहां पर घूमने की कई खूबसूरत जगह हैं, बहुत से लोग धार्मिक यात्रा के लिए गोरखपुर जाते हैं तथा साल भर टूरिस्ट यहां पर घूमने के लिए आते रहते हैं, क्योंकि यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है।
आईये दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए गोरखपुर में घूमने की 10 सबसे खूबसूरत जगह के बारे में देख लेते हैं।
Table of Contents
गोरखपुर में घूमने की जगह – Gorakhpur Me Ghumne ki Jagah
दोस्तों वैसे तो घूमने के लिए गोरखपुर में कई स्थान है, यहां पर बहुत से पवित्र मंदिर कई धार्मिक स्थल नदियां है, जहां पर आप मौज मस्ती कर सकते हैं, इनमें से प्रसिद्ध 10 स्थलों के बारे में यहां पर मैं आपको पूरी जानकारी दे रहा हूं।
1. गोरखनाथ मंदिर – Gorakhnath Temple
गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर में घूमने की लाजवाब जगह में से एक है, यह गोरखपुर के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से एक माना जाता है, यह मंदिर गुरु गोरखनाथ को समर्पित है, गुरु गोरखनाथ नाथ पंथ के मुख्य संस्थापक माने जाते हैं, गोरखनाथ का यह मंदिर बहुत ही खूबसूरत है, तथा लाजवाब वास्तुकला से निर्मित है, यहां पर आपको बहुत से नाथ पंथी तपस्या में लीन दिख जाएंगे, तथा देशभर से साधु संत यहां पर आते हैं, इस जगह पर बहुत शांति है, तथा मेडिटेशन के लिए यह स्थान उचित माना जाता है।
2. गीता प्रेस – Gita Press
दोस्तों गीता प्रेस के बारे में अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दूं कि पूरे भारत में हिंदू धार्मिक पुस्तकों का मुख्य पब्लिशर गीता प्रेस ही है, यहां से बहुत सी पुस्तकों की छपाई होती है तथा यहां पर सनातन धर्म से जुड़ी कई जानकारियां आप प्राप्त कर सकते हैं, गोरखपुर के गीता प्रेस में आपको कई पुरानी पेंटिंगऔर सनातन धर्म से जुड़ी हुई कई प्राचीन पुस्तक भी देखने को मिल जाएंगी, अगर आप धार्मिक साहित्य में रुचि रखते हैं तो आपको गीता प्रेस में जरूर जाना चाहिए।
3. आरोग्य मंदिर – Arogya Mandir
आरोग्य मंदिर गोरखपुर में घूमने की अच्छी जगह में से एक है, अगर आप अपनी आत्मा और शरीर को शुद्ध करना चाहते हैं तो आपका आरोग्य मंदिर में जरूर जाना चाहिए, यहां पर आप कई प्रकार की योगा क्लास ज्वाइन कर सकते हैं, यहां पर आपको मेडिटेशन और योग के टीचर मिलेंगे, जो आपको मेडिटेशन और योगा करने में काफी सहायता देंगे, अगर आप रिलैक्स महसूस करना चाहते हैं, तो आपको आरोग्य मंदिर में जरूर आना चाहिए।
4. रामगढ ताल – Ramgarh Tal
रामगढ़ डाल नामक जगह बहुत ही खूबसूरत है, यह एक झील है जो की गोरखपुर के बीचो-बीच स्थित है, आप यहां पर कई प्रकार की वाटर एक्टिविटी कर सकते हैं, यहां पर आप नौका की सवारी कर सकते हैं, जिसके लिए यह झील खास तौर पर पहचानी जाती है, अगर आप क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो आपको रामगढ़ ताल पर जरूर आना चाहिए, अगर आप प्राकृतिक सुंदरता को देखने के शौकीन है, तो यह स्थान आपके लिए उचित रहेगा, झील के चारों तरफ प्राकृतिक सुंदरता भर भर कर हैं।
5. गीता वाटिका – Geeta Vatika
गीता वाटिका गोरखपुर में घूमने की बेहतरीन जगह में से एक है, यह एक प्रकार का बगीचा है जो गोरखपुर में स्थित है तथा यहां पर भगवान कृष्ण का खूबसूरत मंदिर भी है, इसी के साथ-साथ आपको एक संगीतमय फवारा भी देखने को मिलेगा, हरी भरी जगह देखकर आपका मनमान मंत्र मुक्त हो जाएगा, परिवार के साथ समय बिताने के लिए यह स्थान उचित है, यहां पर आप पिकनिक के लिए भी जा सकते हैं।
6.गोरखपुर रेलवे स्टेशन – Gorakhpur Railway Station
गोरखपुर रेलवे स्टेशन भारत के सबसे बीजी रेलवे स्टेशनों में से एक है, यह रेलवे स्टेशन घूमने की लिहाज से काफी बेहतरीन है, क्योंकि यहां पर आपको पुरानी वास्तुकला का खूबसूरत रेलवे स्टेशन देखने को मिलेगा, जब आप गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर आएंगे, तो आपको ऐसा लगेगा कि आप समय में 100 साल पीछे आ चुके है, यह रेलवे स्टेशन इस्लामी वास्तुकला में बना हुआ है, तथा अंग्रेजों के जमाने का ज्यों का त्यों स्थित है, लाल रंग की सजावट से तैयार यह रेलवे स्टेशन बहुत ही खूबसूरत प्रतीत होता है।
7. वीर बहादुर सिंह तारामंडल – Veer Bahadur Singh Planetarium
वीर बहादुर सिंह तारामंडल गोरखपुर में घूमने की बेहतरीन जगह में से एक है, दोस्तों अगर आप अंतरिक्ष में रुचि रखते हैं तथा अपने ब्रह्मांड के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आपको इस तारामंडल में जरूर आना चाहिए, अंतरिक्ष से जुड़ी हुई कई घटनाओं के बारे में यहां पर आपको अच्छे से जानने को मिलेगा, यह बच्चों के घूमने के लिए बेहतरीन जगह में से एक है, जिससे कि बच्चों का अधिगम होता है।
8. विंध्यवासिनी पार्क – Vindhyavasini Park
विंध्यवासिनी पार्क गोरखपुर में घूमने की अच्छी जगह में से एक है, इस पार्क में गार्डन वेल मेंटेंन है, तथा घूमने के लिए कई जगह हैं, यहां पर आपको वॉकिंग पाथ मिल जाएगा तथा बच्चों के खेलने के लिए अलग से जगह बनाई गई है, सुबह की जॉगिंग के लिए यह स्थान लाजवाब है, आपको इस पार्क में सुबह-सुबह आना चाहिए, हरियाली के बीच में आपका मन तरफ ताजा हो जाएगा।
9. चौरी चौरा – Chauri Chaura
चौरी चौरा नामक जगह गोरखपुर के बाहरी इलाके में स्थित है, भारत की आजादी की लड़ाई में इस स्थान का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, चोरी चोरा नामक इस जगह पर चोरी चोरा नामक महत्वपूर्ण घटना हुई थी, भारत की आजादी से जुड़े हुए होने के कारण इस स्थान पर बहुत से टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं, यहां पर आपको कई पुरानी जगह मिल जाएगी, जिनके साथ कई कहानी जुड़ी हुई है।
10. नीर निकुंज वॉटर पार्क – Nir Nikunj Water Park
नील निकुंज वाटर पार्क एक फन पार्क है, यह जगह परिवार के घूमने के लिए काफी लाजवाब है, अगर आप बच्चों को साथ में लेकर ट्रेवल कर रहे हैं तो आपको नीर निकुंज वाटर पार्क में जरूर आना चाहिए, यहां पर आप पूरा एक दिन व्यतीत कर सकते हैं तथा यहां पर घूमने की कई जगह है तथा बहुत सी खूबसूरत वॉटर स्लाइड आपका इंतजार कर रही है।
गोरखपुर जाने और घुमने का यात्रा प्लान – Gorakhpur Travel Plan in Hindi
पहले दिन: पहले दिन की यात्रा में सबसे पहले आपको होटल में आ जाना है, इसके बाद नहा धोकर आपको गोरखनाथ के मंदिर में जाना है, मंदिर के खूबसूरत कंपलेक्स को देखकर आपका मन मोहित हो जाएगा, यहां पर बहुत शांत माहौल है, यहां पर आप मेडिटेशन कर सकते हैं तथा अपनी यात्रा की थकान मिटा सकते हैं, इसके बाद आप शाम के समय गीता प्रेस को देखने के लिए जा सकते हैं।
दूसरे दिन: दूसरे दिन की यात्रा मेंआपको सबसे पहले गीता वाटिका में घूमने के लिए जाना चाहिए, सुबह-सुबह गीता वाटिका में घूमने के बाद दोपहर के समय आप रामगढ़ ताल में घूमने के लिए जा सकते हैं, यहां पर आपको नौका विहार का मौका भी मिलेगा तथा प्रकृति का खूबसूरत नजारा देखकर आपका मन मोहित हो जाएगा, शाम के समय आपको आरोग्य मंदिर में जाना चाहिए, यहां पर आप शांत के समय जा सकते हैं तथा रोज होने वाली आरती में शामिल हो सकते हैं।
तीसरे दिन: तीसरे दिन की यात्रा में आपको चोरी चोरा देखने के लिए जाना चाहिए, यह स्थान यहां से 2 घंटे की दूरी पर पड़ता है शाम के समय वापस आकर आप वीर बहादुर सिंह प्लैटिनम देखने के लिए जा सकते हैं, यह तारामंडल बहुत ही खूबसूरत है तथा अगर आप अंतरिक्ष में रुचि रखते हैं तो आपको जरूर ही इस जगह पर जाना चाहिए, अगर आपके पास समय बचता है तो आप गोरखपुर की लोकल मार्केट में शॉपिंग करने के लिए भी जा सकते हैं।
गोरखपुर में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Gorakhpur In Hindi
गोरखपुर में घूमने के लिए सर्दियां सबसे बेहतरीन रहेगी, यहां पर अक्टूबर से मार्च के बीच में सर्दियों रहती है, इस समय मौसम काफी सुहावना रहता है, तथा आप कई प्रकार की एक्टिविटी भी कर सकते हैं, ज्यादातर हिंदू त्यौहार भी सर्दियों में आते हैं, इसलिए अगर आप त्योहारों में शामिल होना चाहते हैं तो भी आपके लिए यह समय काफी सही है।
गर्मियां यहां पर थोड़ी गरम रहती है तथा घूमने के लिहाज से सही नहीं रहती, मानसून के महीने यहां पर सितंबर के आसपास रहते हैं, इस समय भारी बारिश के कारण घूमना नामुमकिन हो जाता है, इसके लिए कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि यहां पर सर्दियां ही घूमने के लिए सबसे सही है।
गोरखपुर में रुकने की जगह – Where To Stay In Gorakhpur In Hindi
गोरखपुर में रुकने के लिए आपको कई जगह मिलेगी, आप यहां पर गेस्ट हाउस में रह सकते हैं ,तथा मंदिरों में स्थित धर्मशालाओं में भी ठहरने के लिए कई स्थान मिलेंगे, इसके अलावा अगर आप होटल में रुकना चाहते हैं तो आपको गोरखपुर शहर में कई होटल भी मिल जाएंगे, यहां पर आपको 500 से 1000 रुपए के बीच एक रात के लिए अच्छा होटल मिल जाएगा, जहां पर आप ठहरकर रात गुजार सकते हैं, गोरखपुर में ठहरने के स्थान के लिए आपको बिल्कुल भी टेंशन नहीं लेनी है, यहां पर बहुत सी जगह हैं जहां पर आप रख पाएंगे।
गोरखपुर का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Gorakhpur In Hindi
प्राकृतिक सुंदरता तथा धार्मिक पहचान के साथ ही गोरखपुर का भोजन भी काफी प्रसिद्ध है, यहां के कुछ प्रसिद्ध पकवानों के नाम बताउं तो इनमें उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध लिट्टी चोखा गोरखपुर की चाट, आलू टिक्की, मिठाई में पैडा, बालूशाही तथा गोरखपुर की ठंडाई सबसे अधिक प्रसिद्ध है, इसके अलावा यहां पर पूरी की सब्जी भी काफी चाव से खाई जाती है।
गोरखपुर कैसे जाएं? – How to reach Gorakhpur?
1 सड़क मार्ग से गोरखपुर कैसे जाएं? – How To Reach Gorakhpur By Road In Hindi
सड़क मार्ग से गोरखपुर जाना काफी आसान है, गोरखपुर में बहुत से उत्तर प्रदेश के लोकल का हाईवे तथा नेशनल हाईवे कनेक्ट होते हैं, यह देश का मुख्य शहर है, इसलिए यहां का हाईवे नेटवर्क बहुत स्ट्रॉन्ग है, आप सड़क मार्ग से आसानी से गोरखपुर में दाखिल हो सकते हैं।
2ट्रेन से गोरखपुर कैसे जाएं? – How To Reach Gorakhpur By Train In Hindi
ट्रेन से गोरखपुर जाना काफी आसान है, आप गोरखपुर रेलवे स्टेशन की सहायता से आसानी से गोरखपुर में जा सकते हैं, अगर आप गोरखपुर में रेलवे की सहायता से जा रहे हैं, तो गोरखपुर का रेलवे स्टेशन भी काफी खूबसूरत है, तथा यह भी घूमने के स्थान में अग्रणी है।
3हवाई जहाज से गोरखपुर कैसे जाएं? – How To Reach Gorakhpur By Flight In Hindi
दोस्तों अगर आप हवाई यात्रा की सहायता से गोरखपुर में जाना चाहते हैं, तो आपको बता दूं कि गोरखपुर शहर का अपना एक हवाई अड्डा भी है, जहां से दिल्ली मुंबई तथा कोलकाता जैसी जगह से रेगुलर फ्लाइट आते जाते रहती है, आप गोरखपुर हवाई अड्डे की सहायता से गोरखपुर में पहुंच सकते हैं, तथा बाकी के घूमने के स्थान पर आप टैक्सी या बस की सहायता से आसानी से जा सकते हैं।
गोरखपुर का नक्शा – Map of Gorakhpur
FAQs:- टॉप 10 गोरखपुर में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी
गोरखपुर क्यों प्रसिद्ध है?
गोरखपुर मुख्यतः भगवान गोरखनाथ के कारण प्रसिद्ध हुआ है, इसके अलावा यह भारत की महत्वपूर्ण धार्मिक नगरी है तथा यहां की प्राकृतिक खूबसूरती भी देखने लायक है।
गोरखपुर कहां पर स्थित है?
यह उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण नगर है।
गोरखपुर जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?
गोरखपुर घूमने में कितने रुपए खर्च होंगे, यह पूरी तरह से आप पर ही निर्भर करेगा, वैसे तो यह अधिक महंगा शहर नहीं है, लेकिनआप चाहते हैं तो यहां पर लग्जरी होटल भी बुक करवा कर रह सकते हैं, गोरखपुर में आम होटल का खर्च 500 से 1000 रुपए एक रात का है, तथा इतने ही रुपए में आप दोनों समय भरपेट भोजन कर पाएंगे, इसके अलावा ज्यादातर घूमने की जगह फ्री है, तथा कई जगहों पर 50 से ₹100 के बीच में ही चार्ज लगता है, इसके अलावा अगर आप फ्लाइट से गोरखपुर जाते हैं, तो आपका अधिक खर्च जाएगा, वहीं ट्रेन से जाना सबसे सस्ता माना जाता है।
Gorakhpur Tourist Place In Hindi
दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने गोरखपुर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है, खासकर यहां पर हमने गोरखपुर में घूमने के स्थान के बारे में जिक्र किया है, आशा करूंगा कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, क्योंकि यहां पर हमने गोरखपुर में घूमने के स्थान के साथ-साथ यहां पर रुकने की जगह तथा यहां के मुख्य भोजन के बारे में भी जानकारी हासिल की है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ जरूर साझा कीजिए, मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नहीं और बेहतरीन जानकारी के साथ।