नोएडा में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी – Noida Tourist Places In Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों आज के आर्टिकल में हम नोएडा में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह के बारे में संक्षिप्त में जानकारी लेंगे, यहां पर हम नोएडा में घूमने की जगह के साथ-साथ नोएडा में रुकने की जगह, यहां के मशहूर भोजन और नोएडा घूमने के खर्च के बारे में भी पूरी जानकारी लेंगे।

New Okhla Industrial Development Authority के नाम से मशहूर शहर नोएडा का पुराना नाम गौतम बुद्ध नगर है, यह इलाका लगभग 200 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, तथा भारत के कुछ सबसे डेवलप्ड शहरों में से एक माना जाता है, नोएडा एक विकसित तथा महंगा शहर है, भारत के बाकी शहरों के मुकाबले यहां पर घूमना आपके लिए थोड़ा महंगा रहेगा, लेकिन नोएडा में बहुत सी खूबसूरत जगह हैं, जहां पर घूम कर आप आनंद ले सकते हैं, यह इलाका दिल्ली से सटा हुआ है, तथा यहां पर घूमने के लिए मेट्रो की सुविधा भी उपलब्ध है।

पिछली जनगणना के हिसाब से नोएडा की जनसंख्या लगभग 5 लाख के करीब है, यह पूरा शहर अलग-अलग सेक्टर में बांटा हुआ है, भारी डेवलपमेंट के कारण नोएडा ने आसपास के लोगों का ध्यान आकर्षित किया है, तथा बहुत से लोग काम ढूंढने के लिए तथा सुनहरे भविष्य के लिए नोएडा की तरफ रुख करते हैं, साल भर यहां पर हजारों टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं, अगर आपभी नोएडा में घूमने के लिए जाना चाहते हैं।

तो आज का आर्टिकल खास आपके लिए रहने वाला है, आईये दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए जल्दी से जल्दी आर्टिकल को शुरू करते हैं और नोएडा में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह को देख लेते हैं।

Table of Contents

नोएडा में घूमने की जगह – Noida Me Ghumne ki Jagah

दोस्तों वैसे तो नोएडा में घूमने की बहुत सी जगह हैं, लेकिन इस आर्टिकल में मैं मुख्य 10 जगहों के बारे में ही पूरी जानकारी दे रहा हूं।

1. द ग्रेट इंडिया प्लेस – The Great India Place

द ग्रेट इंडिया प्लेस नोएडा में घूमने की लाजवाब जगह में से एक है, यह भारत के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में से एक है, यहां पर भोजन करने और मनोरंजन करने की सुविधा भी उपलब्ध है, यहां पर आप कई प्रकार की एक्टिविटी कर सकते हैं तथा एंटरटेनमेंट के नए-नए जरिये ढूंढ सकते हैं, नोएडा के लोकल लोगों के लिए तथा बाकी टूरिस्ट के लिए यह घूमने की जबरदस्त जगह में से एक है, अगर आप शॉपिंग के दीवाने हैं तो भी यह जगह आपके लिए लाजवाब रहेगी।

Noida ke best temples, Noida ke darsniy sthal, Noida me dekhne layak jagah, Noida Me Ghumne ki Jagah

2. डीएलएफ मॉल – DLF Mall of India

डीएलएफ मॉल नोएडा में घूमने की कुछ अच्छी जगह में से एक है, यह एक बहुत बड़ा शॉपिंग कंपलेक्स है, यहां पर बहुत से भारतीय और विदेशी ब्रांड के कपड़े मिलते हैं, अगर आप भारत के कुछ सबसे महंगे शॉपिंग मॉल को देखनेके लिए जा रहे हैं, तो डीएलएफ मॉल इनमें से एक है, यहां पर कई प्रकार के फूड कोर्ट भी है, जहां पर आप भोजन कर सकते हैं, तथा बाकी मॉल की तरह यहां पर भी इंटरटेनमेंट की कई सुविधाएं उपलब्ध है।

Noida ke best temples, Noida ke darsniy sthal, Noida me dekhne layak jagah, Noida Me Ghumne ki Jagah

3. दुनिया के आश्चर्य – Worlds of Wonder

Worlds of Wonder नामक जगह बहुत ही खूबसूरत है, यह नोएडा का एक एम्यूजमेंट पार्क है, जिसमें कई प्रकार की साहसिक एक्टिविटी की जा सकती है, यहां पर एक वाटर पार्क भी है, जिसमें आप कई प्रकार की वाटर एक्टिविटी में शामिल हो सकते हैं, तथा कई प्रकार की थ्रिलिंग राइड भी यहां पर उपलब्ध है, अगर आप एडवेंचर करना चाहते हैं तो इस जगह पर जरूर आना चाहिए, परिवार के साथ घूमने की अच्छी जगह में Worlds of Wonder सबसे आगे है।

Noida ke best temples, Noida ke darsniy sthal, Noida me dekhne layak jagah, Noida Me Ghumne ki Jagah

4. ओखला पक्षी अभयारण्य – Okhla Bird Sanctuary

ओखला पक्षी अभ्यारण नोएडा में घूमने की जबरदस्त जगह में से एक है, दोस्तों अगर आप जीव प्रेमी है और जीवों के बीच में रहना पसंद करते हैं तो यहां पर आकर आपको खूबसूरत पक्षी जरूर देखना चाहिए, ओखला पक्षी अभ्यारण में आपको कई प्रकार के पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिलेंगी, यहां पर बहुत से भारतीय तथा विदेशी पक्षी निवास करते हैं, आप यहां पर जाकर आनंदमय माहौल को देख सकते हैं।

Noida ke best temples, Noida ke darsniy sthal, Noida me dekhne layak jagah, Noida Me Ghumne ki Jagah

5. इस्कॉन मंदिर – ISKCON Temple

इस्कॉन मंदिर नोएडा में घूमने की शानदार जगह में से एक है, यहां पर जाकर आप शांति का अनुभव कर सकते हैं, अगर आप शहर की भीडभाड से थक गए हैं तथा कोई शांत माहौल ढूंढ रहे हैं, तो आपको भगवान के इस खूबसूरत दरबार में जरूर आना चाहिए, नोएडा का इस्कॉन मंदिर बहुत ही खूबसूरत है, तथा यहां पर कई देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई है, मुख्यतः यह मंदिर भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है तथा आपको भगत जन पूजा अर्चना करते हुए भी मिल जाएंगे।

6. नोएडा गोल्फ कोर्स – Noida Golf Course

दोस्तों अगर आप गोल्फ खेलने के दीवाने हैं तो आपको नोएडा के गोल्फ कोर्स में जरूर आना चाहिए, ज्यादातर विदेशी मेहमान नोएडा के गोल्फ कोर्स में जरूर जाते हैं, गोल्फ एक प्रकार का खेल होता है और एक बड़े समतल इलाके में ही खेला जा सकता है, नोएडा गोल्फ कोर्स में एक बहुत बड़ा पार्क है, जो स्पेशली गोल्फ खेलने वाले लोगों के लिए ही बनाया गया है, आप यहां पर जाकर गोल्फ खेल के बारे में अधिक जान सकते हैं तथा इस खेल का आनंद ले सकते हैं।

7. सूरजकुंड – Surajkund

सूरजकुंड नोएडा में घूमने की अच्छी जगह में से एक है, यह हरियाणा के पास में स्थित एक जगह है, सूरजकुंड नामक जगह प्रसिद्ध सूरजकुंड मेले के लिए जान जाती है, यहां पर हर साल एक वार्षिक मेला लगता है, जिसमें कई लोग इकट्ठा होते हैं तथा आनंद लेते हैं, दोस्तों अगर आप त्योहारों के समय में आ रहे हैं, तो आपको सूरजकुंड पर जरूर जाना चाहिए, यह जगह फोटोग्राफी के लिए भी लाजवाब है।

Noida ke best temples, Noida ke darsniy sthal, Noida me dekhne layak jagah, Noida Me Ghumne ki Jagah

8. बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट – Buddh International Circuit

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट नामक जगह पर रेसिंग की जाती है, यहां पर बाइक और कर रेसिंग की जाती है, इसके लिए यह इलाका बहुत प्रसिद्ध है, विदेशी टूरिस्ट यहां पर बहुत ज्यादा जाते हैं, आप चाहे तो रेसिंग में हिस्सा भी ले सकते हैं, लेकिन इसमें आपका काफी ज्यादा रुपए खर्च हो जाएगा, आप यहां पर दर्शकों की तरह जाकर रेसिंग का आनंद ले सकते हैं तथा कुछ हाई स्पीड बाइक तथा कारों को देख सकते हैं।

9. बोटैनिकल गार्डन – Botanical Garden

बोटैनिकल गार्डनअपनी हरियाली के लिए जाना जाता है, नोएडा के बोटैनिकल गार्डन में कई प्रकार की वन तथा वनस्पतियां उपलब्ध है, इस बोटैनिकल गार्डन में रिसर्च परपस से भी बहुत से पेड़ पौधे लगाए गए हैं, अगर आप यहां पर जाकर मौज मस्ती करना चाहते हैं तो आपके लिए यह सुनहरी जगह रहेगी, चारों तरफ हरियाली से आपका मन कमल हो जाएगा तथा शहर की भीड़ बढ़ से दूर बोटैनिकल गार्डन घूमने की प्रसिद्ध जगह में से एक है, आपके यहां पर जरूर जाना चाहिए।

10. किडज़ानिया – KidZania

किडज़ानिया नोएडा में घूमने कीशानदार जगह में से एक है, यह बच्चों के लिए बनाया गया एक अनोखा एंटरटेनमेंट पार्क है, यहां पर आपके बच्चे कई प्रकार की परफॉर्मेंस में रोल प्ले कर सकते हैं, तथा आनंद ले सकते हैं, यह जगह खास बच्चों के लिए बनाई गई है, लेकिन यहां पर बड़े भी घूमने के लिए आसानी से जा सकते हैं यहां पर बच्चों के खेलने तथा मौज मस्ती करने के कई साधन उपलब्ध है।

नोएडा जाने और घुमने का यात्रा प्लान – Noida Travel Plan in Hindi

पहले दिन: पहले दिन नोएडा में आकर आपको इस्कॉन मंदिर में घूमने के लिए जाना चाहिए, अगर यहां पर आप सुबह-सुबह जाते हैं तो आप आरती में शामिल हो सकते हैं, तथा मंदिर की खूबसूरती को अच्छे से निहार सकते हैं, इस्कॉन मंदिर में जाने के बाद आप ओखला बर्ड सेंचुरी में जा सकते हैं, तथा यहां पर कई प्रकार की पक्षियों की प्रजातियां को देख सकते हैं, यह जगह बहुत ही खूबसूरत है तथा आप कई खूबसूरत पक्षियों को देखने के साक्षी हो सकते हैं।

दूसरे दिन: दूसरे दिन की यात्रा में आपको डीएलएफ मॉल में घूमने के लिए जाना चाहिए, डीएलएफ मॉल बहुत ही खूबसूरत माल है, यहां पर जाकर आप घूम सकते हैं तथा शॉपिंग करने का आनंद भी ले सकते हैं, यह भारत के कुछ सबसे महंगे मॉल में भी शामिल है, इसलिए अगर आप यहां पर शॉपिंग करना अफोर्ड नहीं कर सकते तो यहां पर कई प्रकार के इंटरटेनमेंट के ऑप्शन भी उपलब्ध है, आप उनका आनंद ले सकते हैं, इसके अलावा आप द ग्रेट इंडिया पैलेस में भी घूमने के लिए जा सकते हैं, आप एक दिन में इन दोनों जगह पर अच्छे से घूम सकते हैं तथा इनमें स्थित एंटरटेनमेंट के ऑप्शंस का आनंद ले सकते हैं।

तीसरे दिन: तीसरे दिन की यात्रा में आपको नोएडा गोल्फ कोर्स में घूमने के लिए जाना चाहिए तथा इसके बाद आप बोटैनिकल गार्डन में घूम सकते हैं, तथा मौज मस्ती कर सकते हैं, शाम के समय आप किडजानिया में भी घूमने के लिए जा सकते हैं, यह भी काफी शानदार जगह है, अगर आपके पास समय बचता है तो आप Worlds of Wonder नामक जगह पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

नोएडा में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Noida In Hindi

नोएडा उत्तरी भारत में पड़ता है, अगर आप यहां पर जाने के सबसे अच्छे मौसम के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि सर्दियां यहां पर घूमने के लिए सबसे बेहतरीन रहती है, यहां पर सितंबर से अप्रैल तक मौसम काफी सुहावना रहता है।

यह एक नया तथा डेवलप्ड शहर है तथा अपने लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए जाना जाता है, आप चाहे तो यहां पर गर्मियों में घूमने के लिए भी आ सकते हैं, क्योंकि इस समय भी यहां पर कई वाटर पार्क हैं, जहां पर आप मौज मस्ती कर सकते हैं, कुल मिलाकर नोएडा में आप साल भर घूमने के लिए आ सकते हैं, लेकिन यहां पर सबसे टॉप टूरिस्ट सीजन सितंबर से अप्रैल तक रहता है।

नोएडा में रुकने की जगह – Where To Stay In Noida In Hindi

दोस्तों नोएडा में रुकने के लिए बहुत सी जगह हैं आप चाहे तो होटल लेकर भी रख सकते हैं, या आप गुरुद्वारा या धर्मशाला में रुकने के लिए जगह ढूंढ सकते हैं, होटल में रुकना नोएडा में काफी महंगा साबित हो सकता है, हालांकि अगर आप पहले से बुकिंग करवाते हैं तो आपको सस्ते होटल भी होटल मिल सकते हैं, यहां पर आपको 1500 रुपए से 2000 रुपए तक एक रात के लिए अच्छा होटल मिल जाएगा, जहां पर आप ठहर सकते हैं, आपको होटल किसी ऐसी जगह पर लेना चाहिए जो शहर के बीचों-बीच हो तथा घूमने के सभी स्थान उस जगह के आसपास ही स्थित हो।

नोएडा का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Noida In Hindi

नोएडा में यह कुछ ऐसे पकवान है जो यहां पर आने वाले टूरिस्ट उंगलियां चाट चाट कर खाते हैं, इन पकवानों के नाम कुछ इस प्रकार है छोले भटूरे, पनीर टीका, कबाब, मोमोज, बिरयानी, पराठे, मिठाइयां, यह सभी चीज आपको सस्ते से महंगे होटल तथा स्ट्रीट फूड के तौर पर आसानी से मिल जाएंगी।

नोएडा कैसे जाएं? – How to reach Noida?

1# सड़क मार्ग से नोएडा कैसे जाएं? – How To Reach Noida By Road In Hindi

दोस्तों अगर आप सड़क मार्ग से नोएडा में आना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि नोएडा में दाखिल होने के कई रास्ते हैं, अगर आप आगरा की तरफ से आ रहे हैं तो आप यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा में दाखिल हो सकते हैं, अगर आप दिल्ली की तरफ से आ रहे हैं तो आप दिल्ली नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे की सहायता से आ सकते हैं, इसके अलावा नोएडा में दाखिल होने के लिए आप टैक्सी या बस जैसे कई साधनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2# ट्रेन से नोएडा कैसे जाएं? – How To Reach Noida By Train In Hindi

दोस्तों अगर आप नोएडा में ट्रेन की सहायता से आना चाहते हैं तो बता दूं कि यहां पर आप न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन तथा आनंद विहार रेलवे स्टेशन की सहायता से आ सकते हैं, आनंद विहार रेलवे स्टेशन नोएडा के सबसे करीबी रेलवे स्टेशन में से एक है, यहां पर आने के बाद आप मेट्रो की सहायता से नोएडा में दाखिल हो सकते हैं।

3# हवाई जहाज से नोएडा कैसे जाएं? – How To Reach Noida  By Flight In Hindi

दोस्तों अगर आप कहीं दूर से नोएडा में आ रहे हैं तो आप दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सहायता ले सकते हैं, दिल्ली का यह एयरपोर्ट नोएडा से केवल 40 से 50 किलोमीटर की दूरी पर है, आप इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आकर टैक्सी या बस की सहायता से आसानी से नोएडा में आ सकते हैं, आप चाहे तो मेट्रो की सहायता से भी पहुंच सकते हैं।

नोएडा का नक्शा – Map of Noida

FAQs:- टॉप 10 नोएडा में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी

नोएडा क्यों प्रसिद्ध है?

नॉएडा नोएडा शहर बहुत ही खूबसूरत है, यह शहर भारी डेवलपमेंट तथा अपनी खूबसूरती के कारण जाना जाता है।

नोएडा कहां पर स्थित है?

नोएडा शहर उत्तर प्रदेश के इलाके में आता है, यह गाजियाबाद के पास में स्थित है, दिल्ली से सटे होने के कारण यहां की प्रसिद्धि और बढ़ जाती है।

नोएडा जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?

नोएडा जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च होंगे यह पूरी तरह से आप पर ही निर्भर करता है, आप चाहे तो नोएडा सस्ते में भी घूम सकते हैं या अधिक पैसे लगाकर भी आसानी से घूम जा सकता है, यह काफी महंगा शहर है यहां परआपको होटल के लिए 1500 से ₹2000 रोज के देने पड़ेंगे लगभग हजार रुपए डेली में आप दोनों समय भोजन कर सकते हैं तथा घूमने के लिए एवरेज ₹500 रोज के लगा सकते हैं, इसमें ट्रैवलिंग एक्सपेंस भी जोड़ दिया गया है।

Noida Tourist Place In Hindi

दोस्त कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने नोएडा में घूमने की 10 सबसे अच्छे जगह के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल की है, आशा करूंगा कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और आप इसे अपने करीबी साथियों के साथ जरूर साझा करेंगे, मिलते हैं किसी नए और बेहतरीन आर्टिकल में नई और लाजवाब जानकारी के साथ।

जय हिंद, जय भारत।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment