नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों आज के आर्टिकल में हम खजुराहो में घूमने की 10 सबसे शानदार जगहों के बारे में संपूर्ण जानकारी लेंगे, यहां पर मैं आपको खजुराहो में घूमने की जगह के साथ-साथ यहां पर रुकने की जगह, यहां के मशहूर भोजन और एक छोटे यात्रा प्लान के बारे में भी बात करूंगा, इसके अलावा हम खजुराहो में कैसे जा सकते हैं? जैसी महत्वपूर्ण जानकारी पर भी चर्चा करेंगे, आशा करूंगा कि आपको यह जानकारी अच्छी लगेगी।
खजुराहो एक पुरातत्व स्थान है, यह स्थान मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है, इस स्थान पर मध्यकाल में चंदेल राजाओं का राज्य था, उस समय यहां पर कई बेहतरीन मंदिरों का निर्माण करवाया गया था, यह सभी मंदिर काफी लाजवाब है तथा इन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं, इन मंदिरों में बहुत ही बेहतरीन नक्काशी तथा मूर्तियां बनाई गई हैं, इन मूर्तियों को इकट्ठा करके म्यूजियम में रख दिया गया है तथा मंदिर लगभग खंडहर हो गए हैं, इस स्थान पर आप बहुत सी पुरानी चीज देख सकते हैं, तथा अगर आप पुराने स्थान को एक्सप्लोर करने के इच्छुक है तो आपको खजुराहो में जरूर जाना चाहिए।
आईये दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए, जल्दी से जल्दी आर्टिकल को शुरू करते हैं।
Table of Contents
खजुराहो में घूमने की जगह – Khajuraho Me Ghumne ki Jagah
दोस्तों इस स्थान पर बहुत से मंदिर हैं, मैं हर एक मंदिर का नाम नहीं बता रहा हूं, मैंने यहां पर कुछ ही मंदिर शामिल किए हैं तथा बाकी अलग महत्वपूर्ण स्थान भी बताएं हैं, आईये दोस्तों यहां के मुख्य घूमने के 10 स्थानों के बारे में देख लेते हैं।
1. कंदरिया महादेव मंदिर – Kandariya Mahadeva Temple
कंदरिया महादेव मंदिर खजुराहो में घूमने की मुख्य जगह में से एक है, यह मंदिर भगवान शिव जी का है तथा इस मंदिर का निर्माण 1050 ईस्वी में माना जाता है, उस समय खजुराहो में चंदेल राजाओं का राज था, इसलिए उन्होंने ही यह मंदिर बनवाया था, यह मंदिर बहुत ही खूबसूरत है।
वैसे तो समय के थपेड़े सहते सहते यह काफी खंडित हो चुका है, लेकिन अब भी इस मंदिर की नक्काशी और खूबसूरती बरकरार है, आप पथ्थरों से बनी खूबसूरत मूर्तियां मंदिरों में ज्यों की त्यों पाएंगे और आप पाएंगे कि इस मंदिर में बहुत सी कामुक मूर्तियां भी है, फोटोग्राफी के दीवानों के लिए यह मंदिर सुप्रसिद्ध माना जाता है।
2. पांडव गुफाएं – Pandav Caves
पांडवों की गुफाएं खजुराहो में घूमने की लाजवाब जगह में से एक है, माना जाता है कि इन गुफाओं का निर्माण पांडवों ने करवाया था तथा अपने निर्वाशन के दौरान पांडव यहां पर रुके थे, यह स्थान खजुराहो से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित है, यहां पर पास में पांडव जलप्रपात भी है, इसलिए यह स्थान खूबसूरती के मामले में भी अत्यधिक सुंदर माना जाता है, प्रकृति के बीच में धवस्त हो चुके खंडहरों की खूबसूरती देखने लायक होती है, आप इस हरे भरे स्थान पर आकर इस ऐतिहासिक स्थल को जरूर देखें।
3. कुटनी रिसोर्ट – Kutni Resort
कुटनी बाँध और कुटनी रिजॉर्ट अत्यधिक सुंदर स्थल है, इस स्थान को कूटनी देवी द्वीप रिजॉर्ट भी कहा जाता है, अगर आप हनीमून मनाने के लिए आए हुए हैं तो कुटनी रिजॉर्ट आपके लिए सुप्रसिद्ध स्थान रहेगा, क्योंकि यह इसी कारण ही जाना जाता है, यह अत्यधिक रोमांटिक स्थल है तथा यहां पर प्राकृतिक सुंदरता भी भरपूर है, कुटनी बांध पर आप नदी के खूबसूरत दृश्य का नजारा देख सकते हैं, यह आपको जरूर मंत्रमुग्ध कर देगा, अगर आप खुजराहो में घूमने के लिए आ रहे हैं तो आपको इस स्थान पर जरूर आना चाहिए।
4. पुरातत्व संग्रहालय- Archaeological Museum
खजुराहो का पुरातत्व संग्रहालय काफी खूबसूरत है तथा यहां पर हजारों की संख्या में मूर्तियां स्थित है, मुख्यतः इस स्थान पर 1500 मूर्तियां स्थित है जो आसपास के खूबसूरत हिंदू मंदिरों से इकट्ठी करके लाई गई है, जैसा कि आप जानते हैं, खजुराहो एक पुरातत्व स्थल है तथा यहां पर अत्यधिक मात्रा में हिंदू तथा जैन मंदिर पाए जाते हैं, यहां पर जो लाजवाब मूर्तियां थी वे सभी खराब ना हो इसलिए पुरातत्व संग्रहालय में रख दी गई है।
इस पुरातत्व संग्रहालय का निर्माण 1910 में करवाया गया था और बाद में 2016 में इसको फिर से भारत सरकार द्वारा बनाया गया है, अगर आप लोकल संस्कृति को गौर से देखना चाहते हैं तो आपको इस पुरातत्व संग्रहालय में जरूर आना चाहिए।
5. आदिनाथ मंदिर – Adinath Mandir
11वीं शताब्दी में बना जैन समुदाय के महान संत आदिनाथ को समर्पित यह मंदिर बहुत ही भव्य और खूबसूरत है, वैसे तो यह अब तक पूरी तरह से खंडहर हो गया है और इस मंदिर में स्थित बहुत सी मूर्तियां पुरातत्व संग्रहालय में रख दी गई है, लेकिन अब भी इस मंदिर में बहुत से पर्यटक आते हैं, क्योंकि इस मंदिर की खूबसूरती और महत्व बरकरार हैं, यहां पर आपको देवी देवताओं की बहुत सी खंडित खूबसूरत मूर्तियां देखने को मिल जाएगी, इस मंदिर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मध्यकालीन भारतीय वास्तुकला कितनी उत्तम थी और कारीगरी तथा नक्काशी किस प्रकार से लाजवाब ढंग से पत्थरों पर उकेरी गई है।
6. घड़ियाल अभयारण्य- Crocodile Sanctuary
अगर आप घड़ियाल जैसे लुप्तप्राय जानवरों को देखना चाहते हैं तो खजुराहो का घड़ियाल अभ्यारण आपके लिए बेहतरीन जगह है, इस अभ्यारण का पूरा नाम केन घड़ियाल अभ्यारण है, यह पन्ना नेशनल पार्क के साथ में लगा हुआ बेहतरीन अभ्यारण केंद्र है, यहां पर आप पन्ना नेशनल पार्क में भी घूम सकते हैं तथा मौज मस्ती कर सकते हैं, यह स्थान प्राकृतिक सुंदरता पसंद लोगों के लिए सही है तथा ट्रैकिंग की अपॉर्चुनिटी भी आपको देते हैं।
7. चोसठ योगिनी मंदिर – Chausath Yogini Mandir
64 योगिनी मंदिर खजुराहो का सबसे पुराना मंदिर माना जाता है, इस मंदिर का कुछ हिस्सा ही बच पाया है, बाकी हिस्सा समय की मार सहते हुए ध्वंश हो चुका है, चंदेल राजाओं ने ही इस मंदिर का निर्माण करवाया था, तथा इस मंदिर का निर्माण काल भी 10वीं शताब्दी के आसपास ही माना जाता है, यहां पर आप बेहतरीन हिंदू वास्तुकला देख सकते हैं तथा बाकी मंदिरों की भांति इस मंदिर का डिजाइन बनाया गया है चारों तरफ खूबसूरत मूर्तियां हैं, जिनमें सही मूर्तियां पुरातत्व विभाग में रख दी गई है तथा अब खंडित अवशेष ही बचे हैं।
8. लोक कला संग्रहालय – Folk Art Museum
यहां का जनजातीय लोक कला संग्रहालय काफी उच्च स्तर का माना जाता है, जहां पर आप बहुत सी प्राचीन मूर्तियां देख सकते हैं तथा लोक कलाओं से जुड़ी चीज भी इस स्थान पर आप देख पाएंगे, इस स्थान पर आपको जितनी भी चीज मिलेगी, वह ज्यादातर चंदेल वंश के गौरवशाली इतिहास को प्रदर्शित कर रही है, संग्रहालय में आप अलग-अलग प्रकार की छोटी-बड़ी मूर्तियां देख पाएंगे, इन कलाकृतियों को देखकर आप विशाल साम्राज्य का अंदाजा लगा सकते हैं।
9. कालिंजर किला – Kalinjar Fort
कालिंजर का किला बहुत ही बेहतरीन है तथा यह अभेद किला माना जाता है, अभेद किला उस किले को माना जाता है, जिस किले पर आक्रमणकारियों ने हमला किया तथा किले को तोड़ नहीं पाए, इस किले के ऊपर से आसपास का दृश्य काफी मनोरम प्रतीत होता है, इसलिए इस स्थान पर आपको जरूर जाना चाहिए, कालिंदर का किला फोटोग्राफी के लिए भी लाजवाब माना जाता है, यह स्थानीय खजुराहो से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर है।
10. जावरी मंदिर – Javari Temple
जावरी मंदिर खजुराहो का एकमात्र ऐसा मंदिर है जो प्राचीन मंदिर होते हुए भी जो ज्यों का त्यों बरकरार है, इस मंदिर को अधिक टूट-फूट का सामना नहीं करना पड़ा, यह खजुराहो में घूमने की लाजवाब जगह में से एक हैं, इस स्थान पर मंदिरों के चारों ओर यौन मुद्राओं में मूर्तियां बनाई गई है, पत्थर का बना यह मंदिर काफी लाजवाब प्रतीत हो रहा है तथा आसपास का माहौल भी काफी खूबसूरत है, इस मंदिर की बेहतरीन नक्काशी देखकर आप मंत्र मुगद हो जाएंगे तथा फ़ोटॉग्रफर्स के लिए यह स्थान उत्तम है।
खजुराहो जाने और घुमने का यात्रा प्लान – Khajuraho Travel Plan in Hindi
पहले दिन: दोस्तों पहले दिन आपको खजुराहो में रुकने का स्थान देख लेना चाहिए, इसके बारे में आगे आर्टिकल में जानकारी दी गई है, यहां पर पहले दिन ही आपको कंदरिया महादेव मंदिर में घूमने के लिए जाना चाहिए, यह स्थान मैंने सबसे पहले नंबर पर बताया है, यह भगवान शिव को समर्पित बहुत ही खूबसूरत मंदिर है, इसके बाद आपको पांडवों की गुफाओं में घूमने के लिए जाना चाहिए, यह बहुत सी प्राचीन गुफाएं हैं।
दूसरे दिन: दूसरे दिन की यात्रा में आपको कुटनी रिसोर्ट में जाना चाहिए, यह खजुराहो का बहुत ही खूबसूरत रिजॉर्ट है, यहां पर कुटनी बांध भी स्थित है, इसलिए आप बांध पर घूमने के लिए भी जा सकते हैं, आप बांध के ऊपर से आसपास का अलौकिक नजारा देखकर आनंदमय अनुभव करेंगे, इसके बाद अगर आपके पास समय बचता है तो आप पुरातत्व संग्रहालय जरूर ही जाएं, यह चीज आप एक दिन में एक्स्प्लोर कर सकते हैं या पुरातत्व संग्रहालय आप अगले दिन भी जा सकते हैं।
तीसरे दिन: तीसरे दिन की यात्रा में आपको बाकी बचे हुए स्थानों को भी एक्सप्लोर करना चाहिए, सर्वप्रथम आपको आदिनाथ मंदिर में जाना चाहिए तथा इसके बाद केन घड़ियाल अभ्यारण में भी जाना चाहिए, यहां पर घड़ियाल अभ्यारण देखने के बाद आपको लोक कलाओं का ज्ञान जरूर ले लेना चाहिए, इसलिए आप राज्य संग्रहालय में जरूर जाइये, इसके बाद अगर आपके पास समय बचता है तो आप कालिंजर किले में और जावरी मंदिर में घूमने के लिए भी जा सकते हैं
खजुराहो में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Khajuraho In Hindi
दोस्तों अक्टूबर से मार्च के बीच का समय खजुराहो में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन समय है, इस समय यहां पर सर्दियों का मौसम रहता है, आप आसानी से सभी जगहों पर घूम सकते हैं और आनंद महसूस कर सकते हैं, अगर आप इस इलाके में गर्मियों में जा रहे हैं तो आपका घूमना मुश्किल हो सकता है तथा जुलाई से सितंबर में मानसून का सीजन आता है, वैसे तो यहां पर अधिक वर्षा नहीं होती लेकिन फिर भी आपको यहां पर अक्टूबर से मार्च के बीच में ही घूमने के लिए आना चाहिए।
खजुराहो में रुकने की जगह – Where To Stay In Khajuraho In Hindi
दोस्तों खजुराहो में आपको बहुत से होटल मिल जाएंगे, जहां पर आप ठहर सकते हैं, इसके अलावा पास के स्थान पर गेस्ट हाउस भी है, यह स्थान आपको मंदिरों के पास मिलेंगे, आप इन जगहों पर आसानी से खजुराहो में रुक सकते हैं, अगर आप अत्यधिक टूरिस्ट सीजन में आ रहे हैं और आपको रुकने के लिए जगह नहीं मिल रही है तो आप छतरपुर में कहीं भी रुक सकते हैं, यह यहां का किला है तथा पास में ही छतरपुर नामक शहर पड़ता है, आप रुकने के लिए इस स्थान का चुनाव कर सकते हैं।
खजुराहो का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Khajuraho In Hindi
दोस्तों खजुराहो में आप दक्षिण भारतीय खाना और बहुत सी इंटरनेशनल डिश का आनंद ले सकते हैं, यहां पर सबसे अत्यधिक खाई जाने वाली चीजों में दाल बाफला, भुट्टे की कीज़ और भारतीय मिठाइयां शामिल है, यहां पर समोसा और चाट भी अत्यधिक मात्रा में खाई जाती हैं जो भारत के लगभग हर शहर में आम बात है।
खजुराहो कैसे जाएं? – How to reach Khajuraho?
1# सड़क मार्ग से खजुराहो कैसे जाएं? – How To Reach Khajuraho By Road In Hindi
दोस्तों अगर आप सड़क मार्ग से खजुराहो में आना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि छतरपुर जैसे आसपास के कई इलाकों से यहां पर लगातार बस आती रहती है, अगर आप अपनी कार से आ रहे हैं तो दिल्ली भोपाल और अन्य स्थानों से डायरेक्ट हाईवे कनेक्टिविटी होती है, जिनकी सहायता से आप आसानी से यहां आ सकते हैं।
2# ट्रेन से खजुराहो कैसे जाएं? – How To Reach Khajuraho By Train In Hindi
दोस्तों अगर आप ट्रेन के माध्यम से यहां पर आना चाहते हैं तो खजुराहो का अपना एक रेलवे स्टेशन भी है, जहां पर दिल्ली, आगरा और झांसी जैसे स्थानों से लगातार ट्रेन आती रहती है, आप उनकी सहायता लेकर आसानी से इस स्थान पर आ सकते हैं और रेलवे स्टेशन से पुरातत्व स्थान पर जाने के लिए आप टैक्सी या बस की सहायता ले सकते हैं।
3# हवाई जहाज से खजुराहो कैसे जाएं? – How To Reach Khajuraho By Flight In Hindi
खजुराहो में एक घरेलू हवाई अड्डा स्थित है, जिसके माध्यम से आप इस स्थान पर आसानी से पहुंच सकते हैं, अगर आप जिस स्थान से आ रहे हैं वहां से डायरेक्ट फ्लाइट नहीं आ रही है तो आप इनडायरेक्ट फ्लाइट लेकर भी इस हवाई अड्डे पर आ सकते हैं, यहां से आप पुरातत्व स्थान पर जाने के लिए टैक्सी या बस की सहायता ले लीजिए।
खजुराहो का नक्शा – Map of Khajuraho
FAQs:- टॉप 10 खजुराहो में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी
खजुराहो क्यों प्रसिद्ध है?
खजुराहो एक पुरातत्व स्थान है, यह स्थान चंदेल राजाओं की राजधानी हुआ करता था, 10वीं शताब्दी के आसपास इन राजाओं ने यहां पर बहुत से खूबसूरत मंदिरों का निर्माण किया है, जिनको देखने के लिए हजारों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं।
खजुराहो कहां पर स्थित है?
खजुराहो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित एक स्थान है।
खजुराहो जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?
खजुराहो जाने और घूमने में अधिक रुपए खर्च नहीं होंगे, म्यूजियम जैसे स्थानों पर है 100 से ₹200 के बीच मामूली टिकट लगती है, अगर आप विदेशी पर्यटक हैं तो अधिक पैसे देने पड़ सकते हैं, इसके अलावा ज्यादातर स्थानों पर घूमना बिल्कुल फ्री है, आप आसानी से घूम सकते हैं, सर्वप्रथम अपने स्थान से खजुराहो में आने का खर्च निकाल लीजिए, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस माध्यम से यहां पर पहुंच रहे हैं।
इसके बाद रही रहने और खाने-पीने की बात तो आपको बता दूं कि आप 1500 से ₹2000 में एक अच्छा होटल ले सकते हैं तथा रोजाना हजार रुपए में भोजन भी कर पाएंगे।
Khajuraho Tourist Place In Hindi
दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने खजुराहो में घूमने के स्थान के बारे में पूरी जानकारी ली है, यहां पर मैंने आपको खजुराहो में घूमने के 10 महत्वपूर्ण जगहों के बारे में जानकारी दी है, इसी के साथ-साथ हमने खजुराहो के लिए एक बेहतरीन यात्रा प्लान और इस स्थान से जुड़ी कई चीजों के बारे में जाना है, आशा करूंगा कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी साझा करेंगे, दोस्तों मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में बेहतरीन जानकारी के साथ।
जय हिंद, जय भारत।