नमस्कार दोस्तों, आप सभी के लिए बहुत ही जबरदस्त होने वाला है, इस आर्टिकल में हम बैंकॉक में घूमने की 10 सबसे प्रसिद्ध जगह के बारे में पूरी जानकारी लेंगे, यहां मैं आपको बैंकॉक में घूमने की जगह की पूरी जानकारी के साथ-साथ बैंकॉक में रुकने की जगह और यहां के मशहूर भोजन के बारे में भी बताऊंगा,
इसी के साथ साथ हम बैंकॉक जाने के तरीके देखेंगे, तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत इंटरेस्टिंग होने वाला है, इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर देखिए। बैंकॉक थाईलैंड देश की राजधानी है, थाईलैंड एक दक्षिण पूर्वी देश है, जो कि एशिया महाद्वीप में ही स्थित है, यहां पर बहुत सी जगहें हैं, जहां पर टूरिस्ट मनोरंजन कर सकते हैं,
बैंकॉक में सालाना लाखों टूरिस्ट आते हैं, आप भी इनमें से एक हो सकते हैं, और बैंकॉक की खूबसूरती के साक्षी हो सकते हैं, बैंकॉक अपने नाइटलाइफ और मरीन लाइफ के लिए जाना जाता है, यहां पर कई मंदिर और मठ भी स्थित हैं, प्राकृतिक सुंदरता भी बैंकॉक में भरपूर है, यहां पर आपको कई पार्क और लग्जरी विला मिल जाएंगे, जहां पर आप आनंद ले पाएंगे।
बैंकॉक में घूमने की जगह – Bangkok Me Ghumne ki Jagah
दोस्तों वैसे तो बैंकॉक में घूमने की बहुत सी जगह हैं, लेकिन इस आर्टिकल में हम मुख्य 10 जगहों के बारे में पूरी जानकारी ले रहे हैं।
1. ग्रैंड पैलेस – Grand Palace

ग्रैंड पैलेस बैंगकॉक के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक है, यह थाईलैंड के राजा का घर है, माना जाता है पुराने समय में यहां पर थाईलैंड के राजा बहुत सालों तक रहे थे, यह ग्रैंड पैलेस बहतरीन नक्काशी और जबरदस्त वास्तुकला में निर्मित है, यहां पर आपको बहुत सी चीजें मिल जाएँगी,
आप पुरानी चीजें देखने के शौकीन हैं तो आपको ग्रैंड पैलेस में जरूर आना चाहिए, यहां पर आप ऐसा ही परिवार से जुड़ी बहुत सी चीजों को देख पाएंगे, यहां पर शाही परिवार की पुराने कॉस्टयूम और विंटेज चीजें देखने को मिलेंगी।
2. वाट अरुण – Wat Arun

वाट अरुण बैंकॉक में घूमने की प्रसिद्ध जगह में से एक है, यह एक जबरदस्त मंदिर है जो कि चाव नदी के किनारे पर है यह एक बौद्ध मंदिर है, ऊपर से त्रिभुजाकार का यह मंदिर देखने में बहुत ही खूबसूरत है, आप इस मंदिर की आईकॉनिक ब्यूटी देखना चाहते हैं तो
आपको यहां पर शाम के समय जाना चाहिए, शाम के समय यहां पर बेहतरीन लाइटिंग होती है, इस लाइटिंग में इस मंदिर की खूबसूरती निखर कर सामने आती है, अगर आप बैंकॉक में जा रहे हैं तो आपको वाट अरुण जरूर जाना चाहिए।
3. वाट फो – Wat Pho

वाट फो बैंकॉक के प्रमुख दर्शनीय स्थल में से एक है, यह एक बोद्ध मंदिर है जो कि अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है, यह बैंकॉक के सबसे प्रसिद्ध और सबसे पुराने मंदिरों में से एक है,
इस मंदिर का गुंबद लगभग 46 मीटर ऊंचा है, यह अपने प्रसिद्ध थाई मसाज स्कूल के लिए जाना जाता है, अगर आप बैंकॉक में घूमने के लिए आ रहे हैं तो आपको वाट फ़ो नामक इस प्रसिद्ध मंदिर में जरूर होना चाहिए।
4. चाटुचक वीकेंड मार्केट – Chatuchak Weekend Market

चाटुचक वीकेंड मार्केट बैंकॉक में घूमने के बेहतरीन जगहों में से एक है, यह एक चहल-पहल वाली मार्केट है, जिसमें आप बैंकाक कि कई चीजों को खरीद सकते हैं, यहां पर आप कपड़े, असेसरीज और हैंडीक्राफ्ट खरीद सकते हैं,
इस मार्केट में आप सुबह के समय घूमने के लिए जा सकते हैं यहां का मौसम बहुत रंगीन होता है अगर आप नाइटलाइफ के लिए जा रहे हैं तो आपको यहां पर है रात में जाना चाहिए, बैंकॉक में आपको लगभग हर एक गली में नाइटलाइफ की मौज मस्ती दिख जाएगी।
5. जिम थॉम्पसन हाउस – Jim Thompson House

जिम थॉम्सन एक अमेरिकन एन्तेर्प्रेन्योर और आर्टिस्ट हैं, वह आर्ट कलेक्टर माने जाते हैं और बहुत सी परंपरागत चीजों को कलेक्ट करते थे, ट्रेडीशनल थाई हाउस का शो कैश आप इस जिम थॉम्सन हाउस में देख सकते हैं
यहां पर आपको बहुत से एशियन आर्ट और आर्टइफैक्ट्स देखने को मिल जाएंगे इसी के साथ साथ जिम थॉम्सन हाउस में आपको बहुत से खूबसूरत बाग बगीचे भी मिल जाएंगे, जो कि यहां के मौसम को बहुत बेहतरीन और खूबसूरत बनाते हैं।
6. चीनाटौन – Chinatown

चीनाटौन बैंकॉक में घूमने की जबरदस्त जगह है, यह बैंकॉक का एक खूबसूरत शहर है, अगर आप बेहतरीन दुकानों और स्ट्रीट फूड का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको यहां पर आना चाहिए, इस टाउन के नाम के पीछे चीना इसलिए लगा हुआ है, क्योंकि यह एक चाइनीज मंदिर के आसपास बना हुआ इलाका है,
यहां पर खूबसूरत चाइनीस मार्केट है, अगर आप भीड़ भाड मार्केट देखना चाहते हैं तो आपको यहां पर जरूर आना चाहिए, इस जगह पर आप बेहतरीन चाइनीज भोजन का आनंद ले सकते हैं।
7. फ्लोटिंग मार्किट – Floating Markets

बैंकॉक में शहर के बाहर की तरफ आपको एक फ्लोटिंग मार्केट में मिल जाएगी, इस मार्केट में आप फ्रेश प्रोडक्ट खरीद सकते हैं, इसके साथ ही यहां पर हैंडीक्राफ्ट की बेहतरीन दुकानें मिल जाएँगी, यहां पर आप किश्ती का आनंद ले सकते हैं, यहां पर लकड़ी से बनी हुई दुकानें बेहद खूबसूरत प्रतीत होती है, यह थाईलैंड का जबरदस्त ट्रेंड है,
जो कि पुराने समय से चला आ रहा है, यहां पर जब कोई शॉपिंग करना चाहता है, तो एक दुकान से दूसरे दुकान पर जाने के लिए उसे किश्ती का सहारा लेना पड़ता है, जिस प्रकार से आप बाजार में शॉपिंग करते हुए सड़क पर टहलते हैं, उस प्रकार आप यहां पर नदी में टहल रहे होंगे।
8. लुम्पिनी पार्क – Lumpini Park

लुम्पिनी पार्क बैंकॉक में घूमने की नायाब जगह में से एक है, अगर आप शहर की भीड़भाड़ से दूर शांत माहौल ढूंढ रहे हैं तो आपको इस पार्क में घूमने के लिए आना चाहिए यहां पर आपको जोगिंग ट्रैक, झील में नौका की सवारी और बहुत से आउटडोर एक्सरसाइज इक्विपमेंट्स मिल जाएंगे,
यहां पर आप लिजार्ड को भी देख सकते हैं जो कि एक बड़ी छिपकली होती है, इस जगह पर प्राकृतिक सुंदरता भरपूर है, आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ मौज मस्ती कर सकते हैं।
9.वाट साकेत – Wat Saket

वाट साकेत पहाड़ी के ऊपर बना हुआ एक बौद्ध मंदिर है, यह बैंकॉक में घूमने की बेहतरीन जगहों में से एक है, पहाड़ी के ऊपर तक जाने के लिए आपको 318 सीढ़ियां चढ़नी होगी,
इस जगह को गोल्डन माउंट के नाम से भी जाना जाता है, यहां पर जो स्तुपा है, वह सोने का बना हुआ है, जिसके कारण यह बौद्ध मठ पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है, इस मंदिर में सालाना हजारों यात्री घूमने के लिए आते हैं।
10. खाओ सैन रोड – Khao San Road

खाओ सैन रोड बैंकॉक में घूमने के प्रसिद्ध जगहों में से एक है, यह जगह बैकपैकर्स के लिए जानी जाती है, इस जगह पर आप रहने के लिए सस्ते ऑप्शन ढूंढ पाएंगे, यहां पर बहुत से स्ट्रीट फूड ऑप्शन है, और इसके साथ वाइब्रेंट नाइट तारीफ भी है, यहां की नाइटलाइफ बहुत मशहूर है,
और बैंकॉक में सबसे प्रसिद्ध है, यहां पर आपको कई शराब के बार भी मिल जाएंगे, और अगर आप मौज मस्ती करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कई जगह मिल जाएंगी, जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर सकते हैं।
बैंकॉक जाने और घुमने का यात्रा प्लान – Bangkok Travel Plan in Hindi
पहले दिन: पहले दिन की यात्रा की शुरुआत आपको बैंकॉक के ग्रैंड पैलेस से करनी चाहिए, ग्रैंड पैलेस बैंकॉक का लाजवाब मॉन्यूमेंट है, जो की बेहतरीन वास्तुकला से निर्मित है, यहां पर बेहतरीन नक्काशी की गई है, आप इस बिल्डिंग में घूमकर मनोरंजन कर सकते हैं, दोपहर को आप यहां के लोकल मार्केट में घूमने के लिए जा सकते हैं, शाम के समय आप थॉमसन हाउस में घूमने के लिए जा सकते हैं, यह बेहतरीन म्यूजियम है।
दूसरे दिन: दूसरे दिन की यात्रा में आपको यहां के मंदिरों में घूमने के लिए जाना चाहिए, यहां पर बहुत से प्रसिद्ध मठ और मंदिर हैं, दूसरे दिन सुबह आप वाट अरुण में घूमने के लिए जा सकते हैं, दोपहर को आप यहां के फ्लोटिंग मार्केट में घूम सकते हैं, जिसका मैंने आपको ऊपर वर्णन किया था, तीसरे दिन की यात्रा आप खाओ सन रोड पर जा सकते हैं, यह भीड़भाड़ भरा इलाका है, जिसमें आप यहां के लोकल लोगों से रूबरू हो पाएंगे।
तीसरे दिन: दूसरे दिन की यात्रा में आप यहां की रंगीन गलियों में घूमने के लिए जा सकते हैं, यहां का माहौल बहुत अधिक रंगीन होता है, यहां पर अगर आप नाइटलाइफ़ के लिए जा रहे हैं तो आपको यहां पर शाम के समय जाना चाहिए, यहां पर दुनिया भर से लाखों लोग केवल नाइटलाइफ़ मनाने के लिए आते हैं।
बैंकॉक में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Bangkok In Hindi
बैंकॉक में जाने का सबसे सही समय नवंबर से फरवरी के बीच माना जाता है, और इस समय यहां पर सबसे अधिक टूरिस्ट आते हैं, इस समय मौसम ठंडा रहता है, और इसे बैंकॉक में ड्राई सीजन कहा जाता है, मार्च से मई के बीच यहां पर गर्मी होती है, इसके बाद जून से अक्टूबर के बीच यहां पर वर्षा ऋतु होती है,
अगर आप बैंकॉक में फेस्टिवल का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि यहां पर पूरे साल ही फेस्टिवल चलते रहते हैं, न्यू ईयर यहां पर बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, इसके बाद अप्रैल के बीच में भी कलरफुल फेस्टिवल आते हैं, आप इनमें पार्टिसिपेट कर सकते हैं, अगर आप नवंबर से फरवरी महीनों के बीच में आ रहे हैं, तो यहां पर Loy Krathong नाम का फेस्टिवल आता है, जिसका आनंद आप ले सकते हैं।
बैंकॉक में रुकने की जगह – Where To Stay In Bangkok In Hindi
बैंकॉक में रुकने के लिए आपको कई होटल में मिल जाएंगे, जहां पर आप आसानी से रुक सकते हैं, अगर यहां पर आप सस्ता होटल लेना चाहते हैं, तो आपको लगभग ₹2000 एक रात के किराए में होटल मिल जाएगा, इसके अलावा अगर आप महंगे होटल या लग्जरी रिजॉर्ट्स में रहना चाहते हैं, तो आपका खर्चा ₹25,000 से ₹30,000 तक हो सकता है, और इससे भी ऊपर जा सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी लग्जरी लाइफ जीना चाहते हैं।
बैंकॉक का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Bangkok In Hindi
बैंकॉक अपने लजीज भोजन के लिए जाना जाता है यहां के कुछ मशहूर पकवानों के नाम बताऊं तो इनमें पाड थाई, टॉम यौम गूंग, ग्रीन करी, मेंगो स्टिकी राइस, सोम ताम, मस्समन करी, फ्रिल्लेद करी, बोट नूडल्स, खाओ पद, थाई आइस्ड चाय सामिल है।
बैंकॉक कैसे जाएं? – How to reach Bangkok?
बैंकॉक जाने के लिए आप तो केवल फ्लाइट बुक करवा सकते हैं, इंडिया से बैंकॉक जाने के लिए आप बेंगलुरु या दिल्ली जैसे बड़े शहर से आसानी से फ्लाइट ले सकते हैं, दिल्ली से बैंकॉक के लिए रेगुलर फ्लाइट चलती रहती है, आप इस फ्लाइट से आसानी से बैंकॉक पहुंच सकते हैं, बैंकॉक के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आ जाने के बाद आप बाकी के स्थानों पर टैक्सी या बस की सहायता लेकर आसानी से जा सकते हैं।
बैंकॉक का नक्शा – Map of Bangkok
FAQs:- टॉप 10 बैंकॉक में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी
बैंकॉक क्यों प्रसिद्ध है?
बैंकॉक कहां पर स्थित है?
बैंकॉक जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?
Bangkok Tourist Place In Hindi
तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने बैंकॉक में घूमने की जगह के बारे में पूरी जानकारी ली है, यहां पर मैंने आपको बैंकॉक में घूमने की 10 जगह के बारे में बताया है, आशा करूंगा कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, यहां पर हमने घूमने की जगह के साथ-साथ बैंकॉक में रुकने की जगह,
यहां का मशहूर भोजन और एक छोटा टूर प्लान भी देखा है, आशा करूंगा कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा है, तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ साझा करना बिल्कुल भी ना भूले, मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ।
इन्हें भी पढ़े:-