लेह लद्दाख में घूमने की 20 सबसे प्रसिद्ध जगह – Best Visiting Places In Leh Laddak In Hindi

लद्दाख भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। लेह लद्दाख में घूमने की जगह बहुत ही खूबसूरत है जिसकी वजह से हर साल यह स्थान देश दुनिया के लाखों पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। यह स्थान सियाचिन ग्लेशियर से हिमालय तक फैला हुआ है।

लद्दाख को दो भागों में विभाजित किया गया है जिसमें एक कारगिल जिला है और दूसरा लेह जिला है। यह स्थान अपने ऊंचाई वाले पहाड़ों, नदियों, झीलों और मठो की वजह से भारत के साथ साथ दुनिया भर में प्रसिद्ध है। बर्फीला और शान्त वातावरण पर्यटकों के मन को बेहद लुभाता है।

इसके अलावा कई साहसिक गतिविधियों के लिए भी यह स्थान काफी प्रसिद्ध है। पैगोंग झील, चादर ट्रैक और मैग्नेटिक हिल लद्दाख के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन है जहा आप को अपनी लद्दाख यात्रा के दौरान जरूर जाना चाहिए।

Table of Contents

लेह लद्दाख में घूमने की जगह

लद्दाख की प्राकृतिक सुंदरता बहुत ही खूबसूरत है प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्थान बहुत प्रसिद्ध है। बहुत से लोगों को लगता है कि लेह लद्दाक एक ही है लेकिन हम आप को बता दे कि लेह और लद्दाख अलग-अलग है। ऊंचे ऊंचे पहाड़ों का हरा भरा वातावरण बहुत ही खूबसूरत दृश्य लगता है।

तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से लद्दाख के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानते हैं इसलिए अच्छे से जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े।

1. लेह लद्दाख की प्रसिद्ध जगह पेगोंग झील

लेह लद्दाख में घूमने की जगहलेह लद्दाख की प्रसिद्ध जगह लेह लद्दाख का प्रमुख पर्यटन स्थललेह लद्दाख का प्रमुख पर्यटन स्थललद्दाख का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

यह झील लद्दाख के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। यह झील लगभग 12 किलोमीटर लंबी है जो भारत और तिब्बत के बीच फैली हुई है। यह झील इसलिए ज्यादा प्रसिद्ध है कि यहां पर कई हिंदी फिल्मों की शूटिंग हुई है जिसकी वजह से पर्यटक इस झील को देखने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं।

इस झील का पानी खारा है। सर्दियों के मौसम में यह झील पूरी तरह से बर्फ की तरह जम जाती हैं जिसके ऊपर आप आराम से चल सकते हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है।

2. लेह लद्दाख की खूबसूरत जगह खारदुंग ला पास

लेह लद्दाख में घूमने की जगहलेह लद्दाख की प्रसिद्ध जगह लेह लद्दाख का प्रमुख पर्यटन स्थललेह लद्दाख का प्रमुख पर्यटन स्थललद्दाख का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

यह स्थान समुद्र तल से 5359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जिसको विश्व के सबसे ऊंचे सड़क का दर्जा प्राप्त है। लेकिन यहां पर जाने के लिए आप को यहां पर इनर लाइन परमिट की जरूरत पड़ेगी। यह स्थान लेह से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

यहां पर आप को कई भारतीय सेना के वाहन चलते हुए दिखाई देंगे। अगर आप लद्दाख की यात्रा पर जा रहे हैं तो आप को अपनी लद्दाख यात्रा के दौरान इस जगह को देखने जरूर जाना चाहिए।

3. लेह लद्दाख का प्रमुख पर्यटन स्थल मैग्नेटिक हिल

लेह लद्दाख में घूमने की जगहलेह लद्दाख की प्रसिद्ध जगह लेह लद्दाख का प्रमुख पर्यटन स्थललेह लद्दाख का प्रमुख पर्यटन स्थललद्दाख का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

यह एक ऐसा स्थान है जहां पर पर्यटक अपनी लद्दाख यात्रा के दौरान सबसे ज्यादा जाना पसंद करते हैं। यहां पहुंच कर आप हैरान हो जाएंगे क्यू की आप यहां पर अपनी गाड़ी को बिना स्टार्ट किए न्यूटन मोड़ में रोड पर खड़ी कर देंगे तो आप की गाड़ी अपने आप पहाड़ी की तरफ चड़ाईं चड़ने लगेगी।

वैसे देखा जाए तो गाड़ी नीचे की तरफ जाती हैं लेकिन ऑप्टिकल विजन के कारण लोगों को लगता है कि गाड़ी उपर की तरफ जा रही है। यह स्थान समुद्र तल से लगभग 14000 फिट की ऊंचाई पर स्थित है। चुंबकीय पहाड़ी का रहस्य दुनिया भर के पर्यटकों को बेहद आकर्षित करता है।

4. लेह लद्दाख की बेहतरीन जगह लेह पैलेस

लेह लद्दाख में घूमने की जगहलेह लद्दाख की प्रसिद्ध जगह लेह लद्दाख का प्रमुख पर्यटन स्थललेह लद्दाख का प्रमुख पर्यटन स्थललद्दाख का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

इस पैलेस का निर्माण 17 वी शताब्दी में राजा सेंगगे नामग्याल ने एक भव्य महल के रूप में करवाया था। इस महल में राजा का पूरा परिवार ठाठ बाट से रहता था। यह 9 मंजिला इमारत बहुत ही ऐतिहासिक है। यहां से आप लेह का खुले आसमान का बहुत ही शानदार नजारा देख सकते हैं।

इतिहास प्रेमी लोगो के लिए यह स्थान काफी लोकप्रिय है। अपनी लद्दाख यात्रा के दौरान अपनी लिस्ट में इस जगह को जरूर शामिल करें।

5. लेह लद्दाख में घूमने की जगह चादर ट्रैक

लेह लद्दाख में घूमने की जगहलेह लद्दाख की प्रसिद्ध जगह लेह लद्दाख का प्रमुख पर्यटन स्थललेह लद्दाख का प्रमुख पर्यटन स्थललद्दाख का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

इस स्थान को चादर ट्रैक इसलिए कहा जाता है क्यू की सर्दियों के मौसम में जांस्कर नदी पूरी तरह से बर्फ की सफेद चादर में बदल जाती है। यह एक बहुत ही कठिन और साहसिक ट्रैक है। यह स्थान अपनी खूबसूरती की वजह से हर साल हजारों सैलानियों को अपनी और आकर्षित करता है।

यह स्थान लद्दाख के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यह स्थान दूसरी ट्रैकिंग वाली जगहों से बिल्कुल अलग है।

6. लेह लद्दाख का प्रमुख पर्यटन स्थल फुगताल मठ

यह मठ लद्दाख के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है जो कि ध्यान करने और शान्त वातावरण में आनंद लेने के लिए बहुत प्रसिद्ध है। अनेक विद्वान प्राचीन समय में यहां पर रहा करते थे। यह स्थान लद्दाख के जांस्कर में स्थित है।

लगभग 2200 साल पुराना यह मठ अपनी खूबसूरती की वजह से हर साल हजारों सैलानियों को अपनी और आकर्षित करता है। ट्रेकिंग जैसी रोमांचक एक्टिविटी के लिए यह स्थान बहुत लोकप्रिय है।

7. लेह लद्दाख में घूमने लायक जगह शांति स्तूप

लेह लद्दाख में घूमने की जगहलेह लद्दाख की प्रसिद्ध जगह लेह लद्दाख का प्रमुख पर्यटन स्थललेह लद्दाख का प्रमुख पर्यटन स्थललद्दाख का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

इस स्पुत का निर्माण जापानी बौद्ध भिक्षु योम्यो नाकामूरा ने करवाया था। यह सफेद गुबंद का स्तूप धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यहां पर आस पास का वातावरण बहुत ही खूबसूरत दृश्य लगता है।

यह स्थान समुद्र तल से 4267 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां पर पहुंचने के लिए आप को लगभग 500 सीढ़ियों को चड़ना पड़ता है। यहां का दृश्य यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है।

8. लेह लद्दाख की देखने लायक जगह रिवर राफ्टिंग

लेह लद्दाख में घूमने की जगहलेह लद्दाख की प्रसिद्ध जगह लेह लद्दाख का प्रमुख पर्यटन स्थललेह लद्दाख का प्रमुख पर्यटन स्थललद्दाख का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

अगर आप राफ्टिंग करना पसंद करते हैं तो लद्दाख की प्रसिद्ध जांस्कर नदी राफ्टिंग के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यह नदी भारत की सबसे शानदार नदियों में से एक है। जून से सितंबर तक आप यहां राफ्टिंग के लिए जा सकते हैं। लेकिन यहां राफ्टिंग के लिए यहां के गाइड के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।

हर साल हजारों की संख्या में लोग यहां राफ्टिंग का आनंद लेने आते हैं। यहां राफ्टिंग करना आप की लद्दाख यात्रा का बहुत ही खूबसूरत अनुभव हो सकता है।

9. लेह लद्दाख की बेहतरीन जगह लेह बाजार

लेह लद्दाख में घूमने की जगहलेह लद्दाख की प्रसिद्ध जगह लेह लद्दाख का प्रमुख पर्यटन स्थललेह लद्दाख का प्रमुख पर्यटन स्थललद्दाख का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

यह बाजार शहर के बीच में ही स्थित है जहा आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ लद्दाख की कई प्रसिद्ध चीजों की खरीददारी कर सकते हैं। यह बाजार लेह लद्दाख के सबसे प्रमुख बाजारों में से एक है। कस्टम मेड और पश्मीना शॉल के लिए यह बाजार काफी प्रसिद्ध है।

खरीददारी के साथ साथ यहां पर आप को कई तरह के स्थानीय भोजन भी मिल जाएंगे जिनके स्वाद का लुप्त आप यहां पर उठा सकते हैं।

10. लेह लद्दाख में घूमने की जगह हेमिस मठ

लेह लद्दाख में घूमने की जगहलेह लद्दाख की प्रसिद्ध जगह लेह लद्दाख का प्रमुख पर्यटन स्थललेह लद्दाख का प्रमुख पर्यटन स्थललद्दाख का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

यह मठ लेह शहर से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो कि हर 12 साल में खुलता है। यह स्थान लद्दाख के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। भगवान् पद्मसंभव के सम्मान में हर साल यहां पर उत्सव का आयोजन होता है जिसमें हजारों की संख्या में लोग आते हैं।

यह उत्सव दुनिया के सबसे प्रसिद्ध उत्सवों में से एक है। यह तिब्बती मठ लद्दाख का सबसे बड़ा मठ है। अपनी लद्दाख यात्रा के दौरान इस मठ को देखने जरूर जाए।

11. लद्दाख का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गुरुद्वारा पथर साहिब

गुरु नानक देव जी की याद में गुरुद्वारा साहिब का निर्माण 1517 में करवाया गया। यह गुरुद्वारा साहिब लेह से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों के लिए यह स्थान बहुत प्रसिद्ध है। इस गुरुद्वारा साहिब से आगे का मार्ग थोड़ा दुर्गम है

इसलिए इस से आगे जाने वाले लोग यहां पर दर्शन करना शुभ मानते हैं। यह धार्मिक स्थल एक अचल चट्टान है। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो आप को अपनी लद्दाख यात्रा के दौरान यहां दर्शन करने जरूर जाना चाहिए।

12. लेह लद्दाख का प्रमुख वन्य जीव अभयारण्य चांगटांग वाइल्ड लाइफ सेंचुरी

यह अभ्यारण लद्दाख के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यह अभ्यारण नदी के किनारे पर स्थित है जहा आप को कई प्रकार के पक्षी देखने को मिल जाएंगे जिसमें कई पक्षी तो ऐसे हैं जो लुप्त होने की कगार पर है।

यहां का शान्त वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती है। पक्षीओ की मधुर आवाज के बीच यह स्थान बहुत ही खूबसूरत दृश्य लगता है। पक्षी प्रेमियों के लिए यह स्थान काफी प्रसिद्ध है।

13. लेह लद्दाख में घूमने की जगह डिस्किट मोनेस्ट्री

इस मठ का निर्माण 14 वी शताब्दी में त्सोंग खफा के शिष्य चंगजेम तसेराब जंगपो ने करवाया था। यह मठ लगभग 350 साल पुराना है। इस मठ में मेत्रेय बुद्ध की 106 फिट की मूर्ति स्थापित है। यह मठ लद्दाख के नुब्रा वेली में स्थित डिस्किट गांव के पहाड़ों पर स्थित बहुत ही खूबसूरत स्थान है।

यह मठ नुब्रा वेली के सबसे प्राचीन और बड़े मठ में से एक है। इस मठ में जाने के लिए 30 रुपए का शुल्क देना पड़ता है। और अगर आप यहां पर ड्रोन उड़ाना चाहते हैं तो आप को 500 रुपए का शुल्क अलग से देना पड़ता है।

14. लेह लद्दाख का प्रमुख पर्यटन स्थल तुरतुक गांव

यह स्थान लद्दाख में श्योक नदी के तट पर बसा लद्दाख का बहुत ही खूबसूरत गांव है जो कि चारो और पहाड़ों से गिरा हुआ है। यहां का शान्त वातावरण और खूबसूरत दृश्य पर्यटकों का मन मोह लेता है।

यह स्थान अपनी प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से हर साल हजारों सैलानियों को अपनी और आकर्षित करता है। शान्त वातावरण में अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए यह स्थान अच्छा विकल्प है।

15. लेह लद्दाख की प्रसिद्ध जगह त्सो मोरीरी झील

यह झील चांगटांग वन्य जीव अभयारण्य के अंदर स्थित है। दरअसल यह झील पेगाेंग झील की जुड़वा झील है। यह झील लगभग 100 फिट गहरी है। यहां पर आप को बहुत ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिलेगी। अपने शान्त वातावरण और खूबसूरती की वजह से यह झील पर्यटकों लुभाती हैं।

चारो और पहाड़ियों से गिरी हुई यह झील अपनी प्राकृतिक सुंदरता की वजह से पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती हैं। यहां आस पास हरे भरे वातावरण में सुकून का कुछ समय अपने परिवार के साथ बिता सकते हैं।

16. लेह लद्दाख का दर्शनीय स्थल त्सो कर झील

त्सो कर झील लद्दाख के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। इस झील के यहां का वातावरण एकदम शान्त है। सफेद झील के नाम से मशहूर इस झील को देखने हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। यह झील प्राकृतिक लद्दाख की घाटी में स्थित बहुत ही खूबसूरत झील है।

यहां पर आप को कई तरह के पक्षी देखने को मिल जाएंगे। अगर आप लद्दाख की यात्रा करने वाले है तो आप की अपनी लिस्ट में इस झील को जरूर शामिल करना चाहिए।

17. लेह लद्दाख का प्रमुख पर्यटन स्थल कारगिल

कारगिल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध का केंद्र था जिसकी वजह से कारगिल पूरे भारत में प्रसिद्ध है। यह स्थान कश्मीर घाटी के पास में ही स्थित है। यहां आप को कई प्राकृतिक घाटियां देखने को मिल जाएगी।

अपनी प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से यह स्थान यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्थान बहुत प्रसिद्ध है।

18. लेह लद्दाख की खूबसूरत जगह माउंटेन बाइकिंग

लद्दाख बाइकर्स के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्थान है। यहां की खड़ी ढलानों में बाइकिंग करना पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है। लेह मनाली मार्ग साहसी बाइकर्स के लिए सबसे अच्छा प्रसिद्ध है। यहां की प्राकृतिक घाटियां में बाइकर्स को खूब मज़ा आता है।

अगर आप भी बाइक के शौकीन है तो आप को एक बार यहां पर बाइकिंग का मजा जरूर उठाना चाहीए। लद्दाख में बाइकिंग का सबसे अच्छा समय जून से सितंबर तक का होता है क्यू की यहां बाइकिंग के मई के लास्ट में खुलता है और सितंबर लास्ट तक बंद हो जाता है।

19. लेह लद्दाख में पर्यटकों का पसंदीदा स्थल स्टोक पैलेस

इस पैलेस का निर्माण यहां के राजा त्सेपाल तोंदुप नमग्याल द्वारा 19 वी शताब्दी में करवाया गया जो कि सिंधु नदी के पास में ही स्थित है। यह महल अपनी अद्भुत वास्तुकला और खूबसूरत दृश्यों के लिए बहुत प्रसिद्ध है।

यहां शाही राजघरानों की शाही पोशाक, मुकुट और भी कई शाही राजसी चीजों को देख सकते हैं। यह स्थान लद्दाख की सबसे खूबसूरत एवम् प्रसिद्ध जगहों में से एक है। यहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ जा सकते हैं।

20. लेह लद्दाख की प्रसिद्ध जगह हंडर

लद्दाख के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक यह स्थान अपने दो कुबड़ वाले ऊंट की वजह से पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहां आप दो कुबड़ वाले ऊंट की सवारी का मजा उठा सकते हैं जिसका शुल्क 200 रुपए है। इसके अलावा आप यहां पर एटीवी राइड भी कर सकते हैं

जो कि बालू रेत पर होता है जिसका शुल्क 800 रुपए होता है। और यहां पर आर्चरी जैसे मनोरंजन का भी आनंद उठा सकते है जिसका शुल्क 100 रुपए 4 शॉट के है। अगर आप लद्दाख की यात्रा कर रहे हैं तो आप को अपनी लिस्ट में इस स्थान को शामिल करना चाहिए।

लेह लद्दाख में घूमने का यात्रा प्लान – Leh Ladakh Travel Plan

लेह लद्दाख में आपको अपनी यात्रा शांति स्तूप से शुरू करनी चाहिए, इसके बाद आपको यहां के कई मठों में घूमने के लिए जाना चाहिए, लेह लद्दाख अपने प्रसिद्ध मठों के लिए जाना जाता है, यहां पर खूबसूरत वास्तुकला से सुसज्जित कई बौद्ध मठ आपको मिल जाएंगे, इसके बाद आपको नुब्रा वेली में घूमने के लिए जाना चाहिए, यह दुनिया का सबसे ऊंचा दर्रा है, जहां से लोग मोटर ड्राइव करके जाते हैं।

इसके बाद आपको पनोंग झील पर घूमने के लिए जाना चाहिए, नीले कलर की यह झील बहुत ही खूबसूरत है, और लौटते समय आप दिस्कित और सटकना नामक मठों में घूमते हुए लौट सकते हैं, दोस्तों अगर आपके पास समय बचता है तो आप लेह लद्दाख के तुर्तुक नामक गांव में घूमने के लिए जा सकते हैं, यह गांव अपने कल्चर के लिए जाना जाता है।

लेह लद्दाख जाने का सही समय

लेह लद्दाख में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय मई लास्ट से सितंबर महीने का होता है। इस समय यहां का मौसम बहुत सुहावना होता है और यहां के प्राकृतिक दृश्य देखने लायक होते है। यह एक ठंडा प्रदेश है जहा पर अगर आप सर्दियों के मौसम में जाते है

तो बहुत ज्यादा ठंड होने की वजह से आप को थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जून से सितंबर तक लेह लद्दाख में सबसे ज्यादा पर्यटक जाते है।

लेह लद्दाख का प्रसिद्ध भोजन

लेह लद्दाख अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के साथ साथ अपने स्थानीय व्यंजन के लिए भी पूरे भारत में प्रसिद्ध है। मोमोज, मोकथुक, याक चीज, छांग, खमीर, मक्खन की चाय और थुक्पा लेह लद्दाख के सबसे प्रसिद्ध स्थानीय व्यंजन है जिनके स्वाद का लुप्त आप को अपनी लेह लद्दाख यात्रा के दौरान जरूर उठाना चाहीए। जो भी यहां के स्थानीय व्यंजन एक बार चख लेता है उसका बार-बार खाने का मन करता है।

लेह लद्दाख कैसे पहुंचे

सड़क मार्ग से कैसे पहुंचे

अगर आप सड़क मार्ग से लेह लद्दाख की यात्रा करना चाहते हैं तो हम आप को बता दे कि लेह लद्दाख भारत का प्रमुख पर्यटन स्थल होने के वजह से भारत के विभिन्न राज्यों से सड़क मार्ग से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप अपनी कार से भी आसानी से लेह लद्दाख पहुंच सकते हैं। इसके अलावा मनाली और श्री नगर से आप को बस की सुविधा मिल जाएगी जिससे अगर आप बस से जाना चाहे तो भी आराम से जा सकते हैं।

हवाई जहाज से कैसे पहुंचे

अगर आप हवाई जहाज से लेह लद्दाख की यात्रा कर जाना चाहते है तो आप के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेह हवाई अड्डा भारत के मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

जिसकी मदद से आप आसानी से हवाई यात्रा कर के लेह पहुंच सकते हैं। यहां एयरपोर्ट के बाहर ही आप को टैक्सी की सुविधा आसानी से मिल जाएगी जिसकी मदद से आप लद्दाख पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से कैसे पहुंचे

अगर आप ट्रेन से लेह लद्दाख की यात्रा करना चाहते हैं तो हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि पहाड़ी इलाका होने की वजह से लेह लद्दाख में कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं है। फिर भी अगर आप ट्रेन से जाना चाहते है तो लेह लद्दाख के सबसे नजदीक जम्मू रेलवे स्टेशन है

जो भारत के प्रमुख शहरों मुंबई दिल्ली से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिसकी मदद से आप जम्मू पहुंच सकते हैं और यहां से टैक्सी की सुविधा से लेह लद्दाख पहुंच सकते हैं। जम्मू रेलवे स्टेशन से लद्दाख की दूरी 685 किलोमीटर है।

लेह लद्दाख में ठहरने की सुविधा

अगर आप अपने परिवार या दोस्तो के साथ लेह लद्दाख की यात्रा कर रहे हैं तो यहां ठहरने के लिए आप को लो बजट से लेकर हाई बजट तक की लग्जरी होटल आसानी से मिल जाएगी। गोमांग बुटीक होटल लेह और जीपाटा गेस्ट हाउस लेह जहां पर आप ठहर सकते हैं इसके अलावा भी आप को और भी कई होटल की सुविधा आसानी से मिल जाएगी आप अपनी सुविधानुसार कोई भी होटल ले सकते हैं।

FAQ

दिल्ली से लेह लद्दाख की दूरी

दिल्ली से लेह लद्दाख की दुरी 962.8 किलोमीटर हैं, जिसे आप अपनी पर्सनल कार से 24 घण्टो के भीतर तय कर सकते हैं।

लद्दाख जाने में कितना खर्चा आएगा?

कई लोग जानना चाहते हैं की लद्दाख जाने या घूमने में कितना खर्चा आएगा तो ऑनलाइन आपको ऑनलाइन कई सारे टूर पैकेज मिल जाते हैं जो 15000 से लेकर 30000 तक अलग-अलग पैकेज मिल जाते हैं। वहीं आप इतने पैसे खुद Arrange करके भी लद्दाख घूम सकते हैं।

लद्दाख का नक्शा

Best Visiting Places In Leh Laddakh In Hindi

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने लेह लद्दाख में घूमने की जगह के बारे में जाना आप को यह आर्टिकल पसंद आया है तो हमें कमेंट कर के बताए और अपने दोस्तो के साथ शेयर करें ताकि वो भी लेह लद्दाख की कभी यात्रा करे तो यहां के खूबसूरत और प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में जान पाए।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment