Top 10 महाबलीपुरम के प्रमुख दर्शनीय स्थल जहाँ घूमने जरूर जाएँ

नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, इस आर्टिकल में हम महाबलीपुरम में घूमने की 10 सबसे प्रसिद्ध जगहों के बारे में पूरी जानकारी लेंगे, महाबलीपुरम एक ऐतिहासिक जगह है जो कि तमिल नाडु के कांचीपुरम जिले में स्थित है, इस ऐतिहासिक जगह पर सालाना हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं।

यह प्राचीन जगह मलप्पुरम के नाम से भी जानी जाती है, यहां पर कई प्रसिद्ध मंदिर है और बहुत सी पत्थर की कटी हुई खूबसूरत मूर्तियां और स्कल्पचर है, यह सभी चीजें यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर के रूप में संजोकर रखी गई है, महाबलीपुरम का इतिहास 7वीं से 8वीं शताब्दी में पल्लव राजवंश से जुड़ा हुआ है।

यहां के प्राचीन मंदिर और पत्थर से कटी हुई खूबसूरत मूर्तियां पल्लव राजवंश के समृद्ध इतिहास को प्रदर्शित करती है, आईये दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए जल्दी से जल्दी आर्टिकल को शुरू करते हैं और महाबलीपुरम में घूमने की 10 जगहों के बारे में देख लेते हैं।

Table of Contents

महाबलीपुरम में घूमने की जगह – Mahabalipuram Me Ghumne ki Jagah

महाबलीपुरम नामक ऐतिहासिक जगह पर घूमने की बहुत सी जगह हैं, लेकिन इस आर्टिकल में आपको मुख्य 10 जगहों के बारे में पूरी जानकारी दे रहा हूं।

1. तटीय मंदिर – Shore Temple

महाबलीपुरम में घूमने की जगहमहाबलीपुरम के प्रमुख दर्शनीय स्थलमहाबलीपुरम के प्रमुख पर्यटन स्थलमहाबलीपुरम के प्रमुख धार्मिक स्थलMahabalipuram Tourist Place In Hindi

तटीय मंदिर महाबलीपुरम में घूमने की सबसे प्रसिद्ध जगह में से एक है, यह मंदिर बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित है और अपनी बेहतरीन वास्तुकला और जबरदस्त कारीगरी के कारण प्रसिद्ध है, यह मंदिर दक्षिण भारतीय वास्तुकला में बना हुआ है

और इस मंदिर का इतिहास आठवीं शताब्दी से जुड़ा हुआ है, मान्यता है कि इस मंदिर को एक चट्टान को काटकर बनाया गया है, यह मंदिर आदि पुरुष भगवान शिव को समर्पित है।

2. पञ्च रथ – Pancha Rathas

महाबलीपुरम में घूमने की जगहमहाबलीपुरम के प्रमुख दर्शनीय स्थलमहाबलीपुरम के प्रमुख पर्यटन स्थलमहाबलीपुरम के प्रमुख धार्मिक स्थलMahabalipuram Tourist Place In Hindi

पंच रथ महाबलीपुरम के प्रमुख दर्शनीय स्थल में से एक है, यह पत्थर कटाई का एक अद्भुत नमूना है, यहां पर पत्थर को काटकर बेहतरीन मंदिर बनाया गया है, यह मंदिर पांच पांडवों को समर्पित है और यहां पर पांच मंदिर बनाए गए हैं, पांचों ही रथ के आकार में बनाए गए हैं,

मान्यता है कि 5 मंदिर पांचों पांडवों के है और इन स्थानों पर महाभारत काल से पूजा-अर्चना हो रही है, मंदिर का इतिहास लगभग छठी शताब्दी से माना जाता है, यह सभी रथ बेहतरीन कारीगरी से निर्मित है और बहुत ही खूबसूरती से टिके हुए हैं।

3. अर्जुन की तपस्या – Arjuna’s Penance

महाबलीपुरम में घूमने की जगहमहाबलीपुरम के प्रमुख दर्शनीय स्थलमहाबलीपुरम के प्रमुख पर्यटन स्थलमहाबलीपुरम के प्रमुख धार्मिक स्थलMahabalipuram Tourist Place In Hindi

यह महाबलीपुरम में स्थित एक बेहतरीन चट्टान है, जैसा कि मैंने आपको बताया कि इस जगह पर चट्टानों को काटकर खूबसूरत चीजें बनाई गई है, अर्जुन की तपस्या नामक इस जगह पर आपको कई प्रकार की चीजें देखने को मिलेगी, यहां पर दो बड़े-बड़े पत्थर हैं,

जिनके ऊपर हाथी घोड़े और तरह-तरह की चीजें उकेरी गई है, यहां पर कई देवताओं की मूर्तियां में स्थित है, और कई अलग-अलग प्रकार की आकृतियां बनाई गई है, यहां पर जो भी आकृति बनाई गई है वह बेहतरीन ढंग से और जबरदस्त वास्तुकला में निर्मित है।

4. कृष्णा बटर बॉल – Krishna’s Butter Ball

महाबलीपुरम में घूमने की जगहमहाबलीपुरम के प्रमुख दर्शनीय स्थलमहाबलीपुरम के प्रमुख पर्यटन स्थलमहाबलीपुरम के प्रमुख धार्मिक स्थलMahabalipuram Tourist Place In Hindi


कृष्णा बटर बॉल महाबलीपुरम के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक है, यह एक बड़ा पत्थर है जो कि ग्रेविटी को मात दे रहा है, यह ढलान पर टिका हुआ एक पत्थर है जो कि नीचे की तरफ नहीं खिसक रहा है, ऐसा लग रहा है मानो नीचे से कोई चीज इस पत्थर को रोक रही है,

कृष्ण बटर बॉल से मतलब है कि “भगवान कृष्ण के माखन का एक टुकड़ा”, यह जगह बहुत ही प्रसिद्ध है और कई प्रकार की वैज्ञानिक रिसर्च भी इस जगह पर होती है साल भर शोधकर्ता यहां पर आते रहते हैं।

5. वराह गुफा मंदिर – Varaha Cave Temple

महाबलीपुरम में घूमने की जगहमहाबलीपुरम के प्रमुख दर्शनीय स्थलमहाबलीपुरम के प्रमुख पर्यटन स्थलमहाबलीपुरम के प्रमुख धार्मिक स्थलMahabalipuram Tourist Place In Hindi

भगवान विष्णु के वराह अवतार को समर्पित वराह गुफा महाबलीपुरम के प्रमुख धार्मिक स्थल में से एक हैं, जैसा कि आप जानते हैं सनातन धर्म में एक समय भगवान विष्णु वराह अवतार लेते हैं, इस जगह पर बहुत ही खूबसूरत मंदिर बनाया गया है, जो कि पत्थर कटाई का अद्भुत नमूना माना जाता है,

यहां पर आपको बेहतरीन कारीगरी देखने को मिलेगी, और दक्षिण भारत की जबरदस्त वास्तुकला से निर्मित है, यह जगह काफी खूबसूरत है और आपको यहां पर जरूर जाना चाहिए।

6. गंगा का अवतरण – Descent of the Ganges

गंगा का अवतरण महाबली में घूमने की लाजवाब जगह में से एक है, इस जगह को भगवत गीता मंडपम के नाम से भी जाना जाता है, यह एक बेहतरीन जगह है जहां पर पथरों की कटाई करके खूबसूरत मूर्तियां बनाई गई है, यहां पर आपको कई प्रकार की मूर्तियां दिख जाएगी और पवित्र गंगा नदी का स्वर्ग लोक से क्या नाता है, यह इस जगह पर जाकर समझ में आएगा।

7. महिषासुर मर्दिनी गुफा – Mahishasuramardini Cave

महिषासुर मर्दिनी नामक गुफा महाबलीपुरम में घूमने की बेहतरीन जगह में से एक है, इस जगह पर आपको एक गुफा नुमा मंदिर मिलेगा जो कि मां दुर्गा को समर्पित बहुत ही खूबसूरत मंदिर है, यहां पर मां दुर्गा महिषासुर राक्षस को तबाह करती हुई दिखाई देगी, इस मंदिर को बेहतरीन वास्तुकला से बनाया गया है जो कि यहां की जबरदस्त पत्थर कटाई का एक उदाहरण है।

8. तिरुकदलमल्लई मंदिर – Thirukadalmallai Temple

महाबलीपुरम में घूमने की जगहमहाबलीपुरम के प्रमुख दर्शनीय स्थलमहाबलीपुरम के प्रमुख पर्यटन स्थलमहाबलीपुरम के प्रमुख धार्मिक स्थलMahabalipuram Tourist Place In Hindi

तिरुकदलमल्लई मंदिर महाबलीपुरम के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, यह मंदिर तटीय मंदिर के पास में ही स्थित है और भगवान विष्णु को समर्पित एक मंदिर है, ऐसी मान्यता है कि तटीय मंदिर और यह मंदिर एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, क्योंकि तटीय मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और

यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है, दोनों देवता समान मान्यता रखते हैं, मंदिर में आपको भक्तों का भगवान के प्रति भक्ति भाव दिखाई देगा और बहुत ही शांत माहौल मिलेगा, अगर आप आसपास में कोई शांत जगह ढूंढ रहे हैं तो आपको यहां पर जरूर आना चाहिए।

9. महाबलीपुरम समुद्र तट – Mahabalipuram Beach

महाबलीपुरम में घूमने की जगहमहाबलीपुरम के प्रमुख दर्शनीय स्थलमहाबलीपुरम के प्रमुख पर्यटन स्थलमहाबलीपुरम के प्रमुख धार्मिक स्थलMahabalipuram Tourist Place In Hindi

महाबलीपुरम का समुद्री किनारा बहुत ही खूबसूरत है, यहां पर आपको बहूत शांति मिलेगी, इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता बहुत लाजवाब है, अगर आप कोई शांत जगह ढूंढ रहे हैं, तो यह आपके लिए सबसे सही रहेगी, इस जगह पर आपको कई इलाकों में भीड़ भाड़ मिलेगी और कई दूरदराज के इलाकों में आपको बहुत शांति मिलेगी,

अगर आप इस समय आ रहे हैं जब बहुत अधिक टूरिस्ट आते हैं तो आपको भीड़भाड़ भी देखने को मिल सकती है, अगर आप भीड़भाड़ देखते हैं तो आप समुंदर के किनारे काफी आगे तक चल सकते हैं, आपको कई जगह मिलेगी, जहां पर आप बैठकर मेडिटेशन भी कर पाएंगे।

10. मूर्तिकला संग्रहालय – Sculpture Museum

अगर आप कला को देखने के शौकीन है तो आपको महाबलीपुरम के मूर्ति कला संग्रहालय में जरूर आना चाहिए, यह एक लाजवाब जगह है और यहां पर आपको कई पुराने मूर्तियां देखने को मिलेगी, यहां पर बहुत सी मूर्तियां मिलेंगी जो कि हिंदू धर्म के देवी-देवताओं को समर्पित है, इनमें से कुछ मूर्तियां आपको महाबलीपुरम के राजा महाराजाओं की भी मिलेगी,

मूर्तियों के देख कर आप महाबलीपुरम के समृद्ध इतिहास के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां का इतिहास कितना समृद्ध रहा होगा, सभी मूर्तियां बेहतरीन डिजाइन में बनाई गई हैं, और सभी मूर्तियों की वास्तुकला ऐसी है, कि देखने वाला देखता रह जाए।

महाबलीपुरम जाने और घुमने का यात्रा प्लान – Mahabalipuram Travel Plan in Hindi

दोस्तों यहां पर मैं आपके लिए एक छोटा यात्रा प्लान बना रहा हूं, यह यात्रा प्लान 3 दिन का रहेगा, आप चाहे तो इस प्लान को आगे भी बढ़ा सकते हैं, इस यात्रा प्लान में ऊपर बताई गई जगह सम्मिलित की गई हैं, आप इस यात्रा प्लान के अनुसार यात्रा कर सकते हैं।

पहले दिन: पहले दिन की यात्रा आपको यहां के तटीय मंदिर से सुरु करनी हैं, जो कि सबसे पहले नंबर पर मैंने आपको बताया था, इसके बाद आप पंच रथ नामक जगह पर जा सकते हैं, जहां पर आपको बेहतरीन मंदिर दिखेगा और आप दक्षिण भारत की जबरदस्त पत्थर कटाई को साक्षात देख पाएंगे, इसके बाद आप यहां के प्रसिद्ध समुद्री भोजन का आनंद ले सकते हैं, और अर्जुन की तपस्या स्थली पर जा सकते हैं।

दूसरे दिन: दूसरे दिन की यात्रा आपको कृष्णा के बटर बॉल से शुरू करनी है, यह पत्थर से बना हुआ एक ऐसा गोलाकार स्कल्पचर है जोकि ग्रेविटी को मात दे रहा है, यह जमीन पर टेढ़ा टिका हुआ एक पत्थर है, इसके बाद आप वराह गुफाओं में घूमने के लिए जा सकते हैं, जो कि भगवान विष्णु के वराह अवतार को प्रदर्शित कर रही है, इसके बाद आप भगवत गीता महापदम की यात्रा के लिए जा सकते हैं, शाम के समय आपको यहां की गलियों में घूमना चाहिए और स्ट्रीट भोजन का आनंद लेना चाहिए।

तीसरे दिन: तीसरे दिन की यात्रा में आप यहां के बाकी बचे हुए आसपास से के स्थानों पर घूमने के लिए जा सकते हैं, आप महाबलीपुरम के बीच पर घूम सकते हैं और कई प्रकार की वाटर एक्टिविटी कर सकते हैं, आप यहां के लोकल मार्केट में जा सकते हैं, और यहां की याद के तौर पर चीजें खरीद सकते हैं।

महाबलीपुरम में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Mahabalipuram In Hindi

जैसा कि आप जानते हैं दक्षिण भारत में गर्मियां बहुत अधिक होती है, इसलिए महाबलीपुरम में घूमने के लिए सबसे सही समय सर्दियों का ही होता है, यहां पर घूमने के लिए नवंबर से फरवरी के बीच के महीने सबसे सही रहते हैं, इस समय यहां का तापमान 20 डिग्री से 30 डिग्री के बीच में ही रहता है, जो कि आउटडोर एक्टिविटी करने के लिए सबसे बेहतरीन समय माना जाता है।

महाबलीपुरम में रुकने की जगह – Where To Stay In Mahabalipuram In Hindi

महाबलीपुरम में आप समुद्र के किनारे स्थित रिसॉर्ट, होटल और गेस्ट हाउस जैसी जगहों पर रुक सकते हैं, इसके अलावा इस जगह पर आपको कई हेरिटेज होटल भी मिलेंगे, जिसमें आप रुक कर यहां के समृद्ध इतिहास को भी इंजॉय कर सकते हैं, अगर आप सस्ते होटल में रुकते है तो आपका खर्च 500 से ₹1000 रोज का आएगा और अगर आप पर रिसोर्ट या किसी महंगी जगह पर रुकना चाहते हैं, तो आपका खर्च बहुत अधिक बढ़ जाएगा।

महाबलीपुरम का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Mahabalipuram In Hindi

दोस्तों महाबलीपुरम में आप पर प्रसिद्ध दक्षिणी भोजन का आनंद ले सकते हैं यहां पर आप सीफूड का आनंद भी ले सकते हैं क्योंकि यह इलाका समुंदर के करीब स्थित है यहां के कुछ मशहूर पकवानों के नाम बताऊँ तो मीन कुज्हम्बू, चेत्तीनाद क्रैब मसाला, परवान बिरयानी, और वान्ज़रम फिश फ्राई है।

इन सभी पकवानों को आप सस्ते से महंगे होटल और स्ट्रीट फूड के तौर पर भी आनंद ले सकते हैं।

महाबलीपुरम कैसे जाएं? – How to reach Mahabalipuram?

सड़क मार्ग से महाबलीपुरम कैसे जाएं? – How To Reach Mahabalipuram By Road In Hindi

अगर आप सड़क मार्ग से महाबलीपुरम जाना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि यह चेन्नई, पांडिचेरी और आसपास के शहरों से बहुत जबरदस्त कनेक्टिविटी रखता है, आप लोकल हाईवे और नेशनल हाईवे की सहायता से आसानी से महाबलीपुरम पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से महाबलीपुरम कैसे जाएं? – How To Reach Mahabalipuram By Train In Hindi

अगर आप ट्रेन से महाबलीपुरम जाना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि महाबलीपुरम का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन चैंगलपट्टू जंक्शन है जो कि लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है आप इस रेलवे स्टेशन पर आने के बाद महाबलिपुरम जाने के लिए टैक्सी या बस की सहायता ले सकते हैं।

हवाई जहाज से महाबलीपुरम कैसे जाएं? – How To Reach Mahabalipuram  By Flight In Hindi

दोस्तों अगर आप हवाई यात्रा से महाबलीपुरम में जाना चाहते हैं, तो आपको बता दूं कि यहां का सबसे करीबी हवाई अड्डा चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जो कि यहां से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

महाबलीपुरम का नक्शा – Map of Mahabalipuram

FAQs:- टॉप 10 महाबलीपुरम में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी

महाबलीपुरम क्यों प्रसिद्ध है?

महाबलीपुरम अपने समृद्ध इतिहास के कारण प्रचलित है, इस जगह का इतिहास सातवीं से आठवीं शताब्दी से जुड़ा हुआ है, जोकि पल्लव साम्राज्य का समय था।

महाबलीपुरम कहां पर स्थित है?

महाबलीपुरम भारत के तमिलनाडु राज्य के कांचीपुरम जिले में स्थित है।

महाबलीपुरम जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?

महाबलीपुरम जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च होंगे, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, सबसे पहले तो आप महाबलीपुरम जाने का खर्च निकाल लीजिये, इसके बाद रही रहने और खाने-पीने की बात तो मैं आपको बता दूं कि आप इस जगह पर 500 से 1000 रुपए में एक समय का भरपेट भोजन कर सकते हैं, रुकने के लिए आप कोई अच्छा होटल देख सकते हैं, आप ऑनलाइन भी होटल बुक करवा सकते हैं, जो कि आपको एक रात का किराया ₹500 से 1000 लगेगा, इसके अलावा जिन जगहों पर घूमने के लिए टिकट लगेगी, वहां पर ₹50 से ₹200 के बीच टिकट का करता है।

Mahabalipuram Tourist Place In Hindi

दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने महाबलीपुरम में घूमने की 10 सबसे प्रसिद्ध जगहों के बारे में पूरी जानकारी ली है, यहां पर हमने घूमने की जगहों के साथ-साथ महाबलीपुरम में रुकने की जगह और यहां के प्रसिद्ध भोजन के बारे में भी पूरी जानकारी ली है,

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ जरूर साझा करें, यहां पर हमने एक छोटा यात्रा प्लान भी देखा है, जिसके अनुसार आप यात्रा कर सकते हैं, दोस्तों मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ।

इन्हें भी पढ़ें:-

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment