भारत के पश्चिम बंगाल में हिमालय की तलहटी पर स्थित दार्जिलिंग में घूमने की जगह बहुत ही खूबसूरत और विश्व प्रसिद्ध है। समुद्र तल से लगभग 2134 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दार्जिलिंग एक हिल स्टेशन है जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती से यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यहां पर घूमने आते हैं।
पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर यह स्थान सिर्फ चाय के बागानों के लिए ही प्रसिद्ध नही है बल्कि पश्चिम बंगाल का बहुत ही प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। फैमली वेकेशन हो या फिर दोस्तो के साथ एन्जॉय करना हो दार्जिलिंग सबसे परफेक्ट डेस्टिनेशन है। हिमालय की खूबसूरत चोटियों से घिरे हुए दार्जिलिंग में आप को कई बौद्ध मठ भी देखने को मिल जाएंगे।
Table of Contents
दार्जिलिंग में घूमने की जगह (Best Places to Visit in Darjeeling)
दार्जिलिंग भारत के सबसे प्रमुख हिल स्टेशनों में आता है। यहां पर पहुंचने के बाद आप को प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत अनुभव प्राप्त होगा। अगर आप दार्जिलिंग के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
1. दार्जिलिंग का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल टाइगर हिल – Tiger Hill, Darjeeling In Hindi
दार्जिलिंग के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक टाइगर हिल पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है जहां से आप कंचनजंगा का बेहद अद्भुत नजारा देख सकते हैं। समुद्र तल से 2590 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह स्थान सनसेट प्वाइंट के लिए बहुत प्रसिद्ध है जो कि दार्जिलिंग से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
बर्फ से ढकी चोटियां बहुत ही मनमोहक दृश्य होता है। हिमालयन रेलवे स्टेशन सबसे ऊंचाई वाला रेलवे स्टेशन है जिसको युनेस्को द्वारा विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया है। अगर आप दार्जिलिंग की यात्रा कर रहे हैं तो टाइगर हिल को देखना नहीं भूले।
2. दार्जिलिंग में घूमने की जगह दार्जिलिंग रोपवे – Darjeeling Ropeway, Darjeeling In Hindi
दार्जिलिंग में हरे भरे पहाड़, घाटियां, चाय के बागान और खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों को अच्छे से देखने के लिए रोपवे सबसे बेस्ट विकल्प है। खूबसूरत वादियों का नजारा पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। रोपवे में घूमना आप की दार्जिलिंग यात्रा का बहुत ही यादगार पल होगा। रोपवे द्वारा आप दार्जिलिंग की प्राकृतिक सुंदरता को करीब से निहार सकते हैं। अपनी दार्जिलिंग यात्रा के दौरान रोपवे का आनंद जरूर उठाए।
3. दार्जिलिंग के प्रमुख पर्यटन स्थल बतासिया लूप – Batasia Loop, Darjeeling In Hindi
बतासिया लूप दार्जिलिंग का प्राकृतिक सुंदरता से युक्त बेहद खूबसूरत ट्रेन मार्ग है जिसको हिमालयन रेलवे की ऊंचाई को कम करने के उद्देश्य से निर्मित किया गया जो की दार्जिलिंग से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी घूम में स्थित है।
यहां से आप कंचनजंगा की बर्फीली पर्वत चोटियों का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। अगर आप दार्जिलिंग की यात्रा कर रहे हैं तो प्राकृतिक सुंदरता युक्त ट्रेन मार्ग को देखने का आनंद उठाना नही भूले।
4. दार्जिलिंग के प्रमुख दर्शनीय स्थल नाइटेंगल पार्क – Nightingale Park, Darjeeling In Hindi
नाइटेंगल पार्क दार्जिलिंग के सबसे आकर्षक पार्कों में से एक है जहां से आप कंचनजंगा पर्वत श्रंखला का बेहद अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता का नजारा देख सकते हैं। सार्वजनिक पार्क के रूप में जाना जाने वाला यह पार्क अपने मनोरम वातावरण से पर्यटकों को रोमांच से भर देता है। शांत वातावरण में सुकून का कुछ समय बिताने के लिए यह पार्क सबसे अच्छा विकल्प है।
5. दार्जिलिंग में घूमने की अच्छी जगह हिमालय पर्वतारोहण संस्थान – Himalayan Mountaineering Institute, Darjeeling In Hindi
हिमालय पर्वतारोहण संस्थान दुनिया के सबसे बेस्ट पर्वतारोहण संस्थानो में से एक है जिसका निर्माण लोगो के खेल हितो और रुचि को बढ़ावा देने के लिए 1954 में किया गया।
दुनियाभर के पर्वतारोही यहां पर अपने कौशल को विकसित करने के लिए संस्थान में आते हैं। अगर आप भी खेल में रुचि रखते हैं तो यह संस्थान आप के लिए बहुत अच्छी जगह है।
6. दार्जिलिंग में घूमने की जगह रॉक गार्डन – Rock Garden, Darjeeling In Hindi
भीड़ भाड़ भरे वातावरण से कुछ दूर शांत वातावरण में परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए यह गार्डन सबसे बेस्ट है जो की दार्जिलिंग से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह गार्डन एक प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट के लिए भी जाना जाता है जहां पर काफी लोग भ्रमण करने आते हैं।
आकर्षक पहाड़ी धारा से गिरे हुए इस स्थान को चुन्नू ग्रीष्म ऋतू के नाम से भी जाना जाता है। यहां का प्राकृतिक सुंदरता युक्त हरा भरा और सुहावना वातावरण पर्यटकों को बेहद लुभाता है।
7. दार्जिलिंग के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन संदकफू ट्रैक – Sandakphu Track, Darjeeling In Hindi
दार्जिलिंग के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक संदकफू पश्चिम बंगाल का प्राकृतिक पर्यटन स्थल है जो कि पश्चिम बंगाल की सबसे ऊंचाई वाली चोटी है। यहां से आप दुनिया की सबसे अधिक ऊंचाई वाली कुछ चोटियों का खूबसूरत दृश्य देख सकते हैं। यहां पर आप ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटी को भी एन्जॉय कर सकते हैं। प्रकृति प्रेमियों द्वारा इस स्थान को बहुत पसंद किया जाता है।
8. दार्जिलिंग के पर्यटन स्थल सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान – Singalila National Park, Darjeeling In Hindi
सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान दार्जिलिंग के सबसे प्रमुख उद्यानों में से एक है जो कि समुद्र तल से लगभग 7000 फिट की ऊंचाई पर स्थित है। वन्य जीव प्रेमियों द्वारा इस स्थान को बहुत पसंद किया जाता है। यह उद्यान दुर्लभ विदेशी लाल पांडा और हिमालय के काले भालू का निवास स्थान कहा जाता है। यहां का हरा भरा और सुहावना वातावरण पर्यटकों को बेहद आकर्षित करता है।
9. दार्जिलिंग में घूमने की खूबसूरत जगह ऑब्जर्वेटरी हिल – Observatory Hill, Darjeeling In Hindi
खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाने वाला यह स्थान दार्जिलिंग का प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जहां पर काफी संख्या में पर्यटक घूमने जाते हैं। समुद्र तल से लगभग 7000 फिट की ऊंचाई पर स्थित यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिए बहुत पसंदीदा जगह है।
यहां की प्राकृतिक सुंदरता के बीच भगवान शिव का मंदिर भी है जहां पर आप अपने परिवार के साथ दर्शन करने जा सकते हैं। इसके अलावा यहां पर बौद्ध मंदिर भी मौजूद है।
10. दार्जिलिंग घूमने की जगह गंगा मैया पार्क – Ganga Maiya Park, Darjeeling In Hindi
गंगा मैया पार्क दार्जिलिंग का बहुत ही आकर्षक पार्क है जहां की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है। रॉक गार्डन से कुछ दूरी पर स्थित यह पार्क झरनों और झील के लिए जाना जाता है। यहां पर स्थित झील में आप नाव की सवारी का आनंद भी उठा सकते हैं। यहां का खूबसूरत और प्राकृतिक मनोरम वातावरण पर्यटकों को रोमांचित कर देता है।
11. दार्जिलिंग के प्रमुख मंदिर जापानीज मंदिर – Japanese Temple, Darjeeling In Hindi
दार्जिलिंग के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक यह मंदिर बौद्ध मठ है जिसका निर्माण जापानी मंदिरो की तरह गोलाकार आकृति और सफेद पत्थर से किया गया है। काफी मात्रा में श्रद्धालु यहां पर आते हैं इसके अलावा यहां से आप कंचनजंगा पर्वत श्रंखला का आकर्षक नजारा भी देख सकते हैं।
12. दार्जिलिंग में तीस्ता नदी में रिवर राफ्टिंग – River Rafting In Teesta River, Darjeeling In Hindi
एडवेंचर के शौकीनों के लिए तीस्ता नदी में राफ्टिंग करना बहुत ही रोमांचक एक्टिविटी है। हालाकि यहां पर राफ्टिंग के लिए अनुभवी लोगों को ही अनुमति प्रदान की जाती है क्युकी इसमें रिस्क ज्यादा होता है। तीस्ता नदी में राफ्टिंग करना आप की दार्जिलिंग यात्रा का बहुत सुखद अनुभव होगा।
13. दार्जिलिंग में घूमने वाली जगह हैप्पी टी वैली – Happy Tea Valley, Darjeeling In Hindi
दार्जिलिंग अपने चाय के बागानों के लिए पूरे देश में बहुत मशहूर है जिनमे से सबसे प्रसिद्ध चाय का बागान हैप्पी वैली टी एस्टेट है। यह बागान पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है जहां पर आप को कई तरह की चाय की प्रजातियां देखने को मिल जाएगी।
लगभग 435 एकड़ के विशाल भू भाग में फैला हुआ यह चाय का बागान दार्जिलिंग से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
14. दार्जिलिंग में घूमने की जगह घूम मोनेस्ट्री – Ghum Monastery, Darjeeling In Hindi
घूम दार्जिलिंग के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है जहां पर बोद्धो का इगा चोलिंग प्राचीन मठ स्थित है जो की दार्जिलिंग शहर से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। घूम का रेलवे स्टेशन दुनिया में सबसे ज्यादा ऊंचाई वाला रेलवे स्टेशन है जो पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है।
15. दार्जिलिंग में घूमने लायक जगह पदमाजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क – Padmaja Naidu Himalayan Zoological Park, Darjeeling In Hindi
अगर आप वन्य जीवों को देखना पसंद करते हैं तो पदमाजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क आप के लिए स्वर्ग समान है। यहां पर आप को कई तरह के जंगली जानवर देखने को मिल जाएंगे जिसमें
हिरण, तेंदुए, काले भालू, हिमालयन वुल्फ, तीतर और हिमालयी मोनाल आदि शामिल हैं। इस पार्क को एक प्रसिद्ध चिड़ियाघर के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप दार्जिलिंग की यात्रा कर रहे हैं तो इस पार्क को देखने जरूर जाएं।
दार्जिलिंग का यात्रा प्लान – Darjeeling Travel Plan
दोस्तों वेस्ट बंगाल का दार्जिलिंग बहुत ही खूबसूरत शहर है, यहां पर बहुत सी घूमने की खूबसूरत जगह है, आपको मेरे बताए गए यात्रा प्लान के हिसाब से यात्रा करनी चाहिए, आपको सब से पहले टाइगर हिल पर घूमने के लिए जाना चाहिए, सुबह-सुबह जाकर आपको यहां पर सनराइज देखना चाहिए, इसके बाद आपको हिमालयन रेलवे देखना चाहिए, यहां का रेलवे स्टेशन यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित किया गया है।
इसके बाद आपको यहां के चाय के बागानों को देखना चाहिए, अगर आपके पास समय बचता है तो आप यहां पर पदमजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क को देख सकते हैं, यहां पर माल रोड और महाकाल मंदिर भी बेहद ही खूबसूरत है, समय बचता है तो इनको भी जरूर देखना चाहिए, दार्जिलिंग में देखने लायक कई चीजे मौजूद है, अगर आप दार्जिलिंग को अच्छे से देखना चाहते हैं, तो कम से कम 20 दिन की यात्रा प्लान कीजिए।
दार्जिलिंग का प्रसिद्ध स्थानीय भोजन – Local Famous Food Darjeeling In Hindi
दार्जिलिंग के प्रसिद्ध स्थानीय भोजन में आप को ज्यादातर बंगाली भोजन से मिलता जुलता भोजन देखने को मिलेगा जिसमे चावल, बंगाली थाली, नूडल्स और आलू आदि शामिल हैं। इसके अलावा मोमोज भी यहां का प्रसिद्ध व्यंजन है जिसके स्वाद का आनंद उठा सकते हैं।
दार्जिलिंग घूमने का सही समय – Best Visiting Time In Darjeeling In Hindi
दार्जिलिंग में घूमने का सबसे अच्छा समय गर्मियों का मौसम होता है इस दौरान देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ती है परंतु दार्जिलिंग का मौसम थोड़ा कुल रहता है जिससे पर्यटकों को गर्मी से राहत की अनुभूति होती है। इस समय के दौरान काफी पर्यटक दार्जिलिंग की यात्रा करने आते हैं।
वही आप सर्दियों के मौसम में भी दार्जिलिंग की यात्रा कर सकते हैं लेकिन इस दौरान यहां पर बहुत ज्यादा ठंड पड़ती है जिसकी वजह से आप को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मानसून के मौसम के दौरान दार्जिलिंग की यात्रा करने से बचना चाहिए क्यू कि बारिश होने की वजह से भूस्खलन भी हो सकता है।
दार्जिलिंग कैसे पहुंचे – How To Reach Darjeeling In Hindi
सड़क मार्ग द्वारा दार्जिलिंग कैसे पहुंचे – How To Reach Darjeeling By Road In Hindi
अगर आप सड़क मार्ग द्वारा दार्जिलिंग की यात्रा करना चाहते हैं तो सिलीगुड़ी से होकर आराम से सड़क मार्ग द्वारा दार्जिलिंग की यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा आप को सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग के लिए बस की सुविधा भी मिल जाएगी।
हवाई जहाज द्वारा दार्जिलिंग कैसे पहुंचे – How To Reach Darjeeling By Flight In Hindi
दार्जिलिंग से लगभग 85 किलोमीटर की दूरी पर बागडोगरा हवाई अड्डा स्थित है जो की दार्जिलिंग के सबसे नजदीक हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा मुंबई और दिल्ली जैसे भारत के प्रमुख शहरों से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
जिससे आप हवाई जहाज द्वारा आसानी से एयरपोर्ट पर पहुंच सकते हैं। इस हवाई अड्डे के बाहर आप को टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी जिससे आप अपने गंतव्य तक आराम से पहुंच सकते हैं।
ट्रेन द्वारा दार्जिलिंग कैसे पहुंचे – How To Reach Darjeeling By Train In Hindi
अगर आप ट्रेन द्वारा दार्जिलिंग की यात्रा करना चाहते हैं तो दार्जिलिंग से लगभग 85 किलोमीटर की दूरी पर न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन है। यह रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे आप ट्रेन द्वारा आसानी से इस रेलवे स्टेशन पर पहुंच सकते हैं। यहां से टैक्सी की सुविधा लेकर आप दार्जिलिंग की पहुंच सकते हैं।
दार्जिलिंग का नक्शा – Map Of Darjeeling
Best Tourist Places in Darjeeling in Hindi
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने दार्जीलिंग में घूमने की जगह के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं, अगर आप हाल ही में दार्जीलिंग यात्रा करने की सोच रहे हैं तो ऊपर बताये स्थानों को अपनी यात्रा में जरूर शामिल करें और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, जिससे आपके दोस्त भी दार्जिलिंग के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में जान सके।
If you want to enjoy nature and peace, come to Darjeeling. Intresting Artical and valuable content thanks sharing it.