देवभूमि उत्तराखंड प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ स्थान है, आज के आर्टिकल में हम उत्तराखंड में घूमने की जगह के बारे में संपूर्ण जानकारी लेंगे, उत्तराखंड में आपको खूबसूरत हिमालय की चोटियां तथा प्राचीन मंदिर मिलेंगे, प्राकृतिक सुंदरता पसंद लोगों के लिए उत्तराखंड स्वर्ग समान जगह है।
उत्तराखंड भारत के उत्तरी हिस्से में पड़ता है, उत्तराखंड का शाब्दिक अर्थ ही उत्तर का खंड यानी भाग है, यहां पर प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ सांस्कृतिक समृद्धि भी देखने को मिलेगी, यहां पर खूबसूरत प्राकृतिक पानी के स्रोत जलप्रपात तथा बेहतरीन घाटियां देखने के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट आते रहते हैं, उत्तराखंड फोटोग्राफी के लिए भी लाजवाब जगह है, धार्मिक सुंदरता और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण उत्तराखंड भारत देश की शान माना जाता है।
नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है, यहां पर मैं आपको उत्तराखंड में घूमने की जगह के साथ-साथ उत्तराखंड में रुकने की जगह, यहां के मशहूर भोजन तथा एक छोटे यात्रा प्लान के बारे में भी बात करूंगा, आईये दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए, जल्दी से जल्दी आर्टिकल को शुरू करते हैं और उत्तराखंड में घूमने की जगह देख लेते हैं।
Table of Contents
उत्तराखण्ड में घूमने की जगह – Uttarakhand Me Ghumne ki Jagah
दोस्तों वैसे तो इस देवभूमि में घूमने की बहुत सी जगह है, जो आप यहां पर जाकर एक्सप्लोर करेंगे, लेकिन इस आर्टिकल में मैं आपको यहां की प्रमुख 10 जगहों के बारे में सारी जानकारी दे रहा हूं।
1. नैनीताल – Nainital
नैनीताल यहां की प्रसिद्ध नैनी नामक झील के कारण प्रसिद्ध है, यह बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो कि पहाड़ों से घिरा हुआ है, इस टाउन में आप कई प्रकार की बेहतरीन एक्टिविटी कर सकते हैं, ज्यादातर लोग यहां पर नौका विहार तथा ट्रैकिंग के लिए आते हैं, नैनीताल बहुत ही खूबसूरत और फोटोग्राफी के लिए उत्तम स्थान है, यहां से आसपास का दृश्य बहुत ही लाजवाब प्रतीत होता है, आपको चारों तरफ खूबसूरत हिमालय की पहाड़ियां दिखाई देगी, जो स्वर्ग से कम नहीं होती, अगर आप उत्तराखंड में आ रहे हैं, तो नैनीताल में आपको जरूर आना चाहिए।
2. मसूरी – Mussoorie
मसूरी उत्तराखंड में घूमने की लाजवाब जगह में से एक है, मसूरी को पहाड़ियों की रानी कहा जाता है, मसूरी में कई खूबसूरत पहाड़ियां है, यह एक हिल स्टेशन है जो चारों तरफ से सुंदर स्थानों से घिरा हुआ है, यहां पर आप औपनिवेशिक काल की वास्तुकला देख पाएंगे, यहां से हिमालय का दृश्य भी काफी लाजवाब प्रतीत होता है, तथा उत्तराखंड की बाकी खूबसूरत जगह के जैसे ही यहां पर आपको प्रकृति का भव्य रूप देखने को मिलेगा, गर्मियों में यहां पर बेहतरीन हरियाली देखने को मिलती है, तथा सर्दियों में यह स्थान बर्फ से घिरा रहता है।
3. ऋषिकेश – Rishikesh
ऋषिकेश उत्तराखंड में घूमने की सुंदर जगह में से एक हैयह गंगा किनारे बना हुआ एक स्थान है यहां पर आप योग और मेडिटेशन सेंटर भरपूर मात्रा में पाएंगे ऋषिकेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता हैयहां परभगवान बोले की पूजा की जाती है तथा माता गंगा की आरती होती हैइस स्थान का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है इसके अलावा प्राकृतिक सुंदरता भी यहां पर आपको भरपूर देखने को मिलेगी आप चाहे तो नदी में कई प्रकार की वाटर एक्टिविटी भी कर सकते हैंअगर आप शास्त्री गतिविधियोंके शौकीन है यासंत माहौलढूंढ रहे हैं तो आपको ऋषिकेश में जरूर आना चाहिए।
4. हरिद्वार – Haridwar
हरिद्वार के बारे में शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा, श्रवण के महीने में यहां पर कावड़िये कावड़ लेने के लिए आते हैं, यह हिंदू धर्म के लिए महत्वपूर्ण स्थान है, हरिद्वार के गंगा घाट पर आरती होती है, इस स्थान से भोले के भगत कावड़ लेकर चलते हैं, श्रवण के महीनों में यहां पर अत्यधिक मात्रा में भीड़ होती है, तथा भगवान भोले के भगत पूरे देश भर से यहां पर आते हैं, हरिद्वार प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर स्थान है, अगर आप यहां पर त्योहारों के समय में आते हैं तो आप हरिद्वार को एक अलग रूप में देख पाएंगे, हरिद्वार शब्द का अर्थ भी हरि यानि भगवान का द्वार है।
5. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क – Jim Corbett National Park
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड का प्रसिद्ध नेशनल पार्क है, यह भारत का सबसे पुराना नेशनल पार्क भी माना जाता है, यहां पर बंगाली टाइगर, एलीफेंट और हिरन जैसे कई जीव निवास करते हैं, अगर आप सच्चे जीव प्रेमी है, तो आपको इस नेशनल पार्क में जरूर आना चाहिए, यह नेशनल पार्क नैनीताल में स्थित है, यहां पर पक्षियों की भी खूबसूरत प्रजाति निवास करती है, तथा आप यहां पर प्राकृतिक सुंदरता भी भरपूर मात्रा में देख पाएंगे।
6. ऑली – Auli
ऑली भारत का बहुत ही प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, यह उत्तराखंड में घूमने की लाजवाब जगह में से एक है, ऑली मुख्यतः स्कीइंग नामक एक्टिविटी के लिए प्रसिद्ध है, चारों तरफ हिमालय की खूबसूरत पहाड़ियां है यहां पर अत्यधिक मात्रा में बर्फ गिरती है जिससे की जन्नत जैसा नजारा बन जाता है, अगर आप बर्फ में मौज मस्ती करने के शौकीन है, तो आपको इस जगह पर जरूर आना चाहिए, आप नीचे फोटो में देख सकते हैं, की नजारा कितना मनोरम है, इसके अलावा यह स्थान केबल कार राइडिंग के लिए भी विख्यात है, आप यहां पर केबल कार राइडिंग भी कर पाएंगे।
7. फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान – Valley of Flowers National Park
यह उत्तराखंड के चमोली में स्थिति बेहद ही खूबसूरत नेशनल पार्क है, इस नेशनल पार्क की स्थापना 1982 में की गई थी, यह नेशनल पार्क अब यूनेस्को द्वारा संरक्षित कर लिया गया है, तथा विश्व धरोहर के रूप में विख्यात है, यहां पर आपको कई प्रकार के फूलों की खूबसूरत प्रजातियां देखने को मिलेगी, अगर आप रंग-बिरंगे फूलों में फोटोग्राफी करने की शौकीन है तो आपको चमोली के इस खूबसूरत नेशनल पार्क में जरूर आना चाहिए, इसके अलावा यहां पर प्राकृतिक सुंदरता भरपूर है, तथा आप यहां पर कई प्रकार की गतिविधियां भी कर पाएंगे।
8. केदारनाथ – Kedarnath
केदारनाथ बहुत ही सुंदर स्थान तथा भगवान शिव का खूबसूरत मंदिर है, इस स्थान को केदारनाथ के नाम से जाना जाता है तथा यहां पर भगवान शिव का प्राचीन मंदिर स्थित है, यह भगवान शिव के 12 प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों में से एक है, यह हिमालय के बीच में स्थित है, यहां पर आने के लिए आपको 16 किलोमीटर की चढ़ाई चढ़नी होगी, माना जाता है कि यह हजारों साल पुराना मंदिर है, तथा पांडवों के समय में बनाया गया था, वर्तमान मंदिर का निर्माण आदि शंकराचार्य द्वारा छठी शताब्दी में माना जाता है, साल के कुछ महीने ही इस मंदिर के कपाट खोले जाते हैं, आप ऑफिशल साइट पर इसके बारे में चेक कर सकते हैं।
9. बद्रीनाथ – Badrinath
बद्रीनाथ चार धामों में से एक धाम है, यह भगवान शिव को समर्पित बहुत ही खूबसूरत स्थान है, यहां पर बद्रीनाथ मंदिर स्थित है तथा चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई देगी, यह स्थान साहसिक गतिविधियां करने के लिए भी उत्तम माना जाता है, इसके अलावा इस स्थान पर आपको खूबसूरत पहाड़ियां तथा कई प्रकार के प्राकृतिक स्रोत देखने को मिल जाएंगे, यहां पर प्राकृतिक पानी के झरने है जो देखने में काफी लाजवाब लगते हैं, इस स्थान की प्राकृतिक सुंदरता अपने चरम सीमा पर रहती है, अगर आप यहां पर सर्दियों में जाते हैं तो आप अत्यधिक मात्रा में बर्फ देख पाएंगे।
10. अल्मोडा – Almora
अल्मोड़ा कुमाऊं प्रांत में पड़ता है तथा प्राकृतिक सुंदरता और अपने प्राचीन मंदिरों के कारण जाना जाता है, इस स्थान पर कई बेहतरीन व्यू प्वाइंट है, यहां से हिमालय की कई खूबसूरत चोटिया दिखाई देती हैं, यहां पर आपको रुकने की जगह मिल जाएगी तथा इस शहर में आप कई प्रकार की गतिविधियां कर सकते हैं, अल्मोड़ा की सांस्कृतिक विरासत भी प्रसिद्ध है, आप यहां पर लोकल लोगों के जनजीवन को देख सकते हैं, सर्दियों में यहां पर अत्यधिक मात्रा में बर्फ पड़ती है, गर्मियों में आपको चारों तरफ बेहतरीन हरियाली देखने को मिलेगी।
उत्तराखण्ड जाने और घुमने का यात्रा प्लान – Uttarakhand Travel Plan in Hindi
पहले दिन: पहले दिन आपको अपनी यात्रा की शुरुआत नैनीताल से करनी चाहिए, नैनीताल में आप सबसे पहले नैना देवी मंदिर और झील पर घूमने के लिए जाइए मंदिर में दर्शन करने के बाद आप झिल में नौका विहार कर सकते हैं, यहां पर कई खूबसूरत शॉपिंग मॉल तथा लोकल दुकाने हैं, जिनको जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए, इसके बाद आपको माल रोड जरूर घूमना चाहिए, नैनीताल सनसेट के लिए प्रसिद्ध है, आपको यहां सूर्यास्त जरूर देखना चाहिए।
दूसरे दिन: तीसरे दिन की यात्रा आपको ऋषिकेश की करनी चाहिए, ऋषिकेश बहुत ही सुंदर स्थान है, तथा भगवान भोले की नगरी माना जाता है, इस धार्मिक स्थान में आप कई प्रकार की एक्टिविटी कर सकते हैं, सुबह-सुबह आपको नैनीताल से ऋषिकेश आ जाना है, इसके बाद आपको यहां पर सबसे पहले लक्ष्मी झूला और राम झूला नामक खूबसूरत ब्रिज को देखना है, इसके बाद आप लोकल मार्केट में आनंद ले सकते हैं, भगवान भोले की पूजा कीजिए और गंगा आरती में शामिल होइए, इसके बाद आपको त्रिवेणी घाट पर भी जरूर आना चाहिए, दरअसल गंगा आरती त्रिवेणी घाट पर ही होती है, आप ऋषिकेश की बेहतरीन नाइटलाइफ का आनंद भी ले सकते हैं।
तीसरे दिन: तीसरे दिन की यात्रा आपको मसूरी की करनी चाहिए, ऋषिकेश से मसूरी जाने में लगभग 2 घंटे की ड्राइव करनी होगी, आप कैब से जा सकते हैं, यहां पर खूबसूरत जलप्रपात है, जहां पर आप आनंद ले सकते हैं, यहां का माल रोड अत्यधिक प्रसिद्ध है, यहां पर आपको केबल कार राइडिंग जरूर करनी चाहिए, यहां पर गन हिल नामक पहाड़ियां है, जहां का दृश्य काफी खूबसूरत प्रतीत होता है।
उत्तराखण्ड में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Uttarakhand In Hindi
अगर आप धार्मिक जगह की यात्रा करने चाहते हैं तो आपके यहां पर श्रवण के महीने में आना चाहिए, इसके अलावा अगर आप बर्फ में मौज मस्ती करना चाहते हैं तथा बर्फ वाली जगहों पर घूमना चाहते हैं तो आपको यहां पर सर्दियों में आना चाहिए, उत्तराखंड में गर्मियों में भी बहुत से स्थानों पर बर्फ पड़ती है, ज्यादातर लोग भारत की भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए उत्तराखंड में घूमने के लिए आते हैं, गर्मियों में यहां का मौसम भी ठंडा रहता है तथा हर जगह घूमने लायक रहती है, इस समय में ना तो अधिक सर्दी होती और ना ही अधिक गर्मी होती है, तथा प्राकृतिक सुंदरता भी अपने चरम सीमा पर होती है।
उत्तराखण्ड में रुकने की जगह – Where To Stay In Uttarakhand In Hindi
आप जिस भी जगह पर जाएंगे, वहां पर आपको रुकने की जगह अवश्य ही मिल जाएगी, अगर आप धार्मिक जगह पर जा रहे हैं तो वहां पर बहुत सी धर्मशालाएं आपको मिलेंगी, तथा सरकार द्वारा भी कई व्यवस्थाएं की हुई है, जहां पर आप सस्ते में आसानी से रुक पाएंगे, अगर आप उत्तराखंड में होटल लेकर रुकना चाहते हैं तो वहां पर आपको लगभग 800 से ₹1200 तक एक रात के किराए में बेहतरीन होटल मिल जाएगा, इसके अलावा पीक टूरिस्ट सीजन में रुकने की जगह थोड़ी महंगी मिल सकती है, अगर आप शानदार रिसोर्ट में रुकना चाहते हैं तो यहां पर आपको हजारों रुपए देने पड़ सकते हैं।
उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Uttarakhand In Hindi
उत्तराखंड में कई बेहतरीन पकवान है, यहां पर कफोली बड़े चाव से खाई जाती है, इसके अलावा आलू से बने पकवान भी यहां पर जगह-जगह पर मिल जाएंगे, यहां पर उड़द दाल के पकोड़े भी बनाए जाते हैं, जो काफी लजीज होते हैं, इसके अलावा भारतीय मिठाई तथा कई प्रकार की लजीज सब्जियां यहां पर आपको भोजन के रूप में मिलेंगी।
उत्तराखण्ड कैसे जाएं? – How to reach Uttarakhand?
1# सड़क मार्ग से उत्तराखण्ड कैसे जाएं? – How To Reach Uttarakhand By Road In Hindi
पूरे उत्तराखंड राज्य में कई हाईवे तथा लोकल सड़के आपको मिलेंगी, जिनके माध्यम से आप आसानी से सड़क मार्ग से उत्तराखंड में पहुंच सकते हैं, आसपास कई जगहों से बसें भी उत्तराखंड में जाती है तथा उत्तराखंड रोडवेज अत्यधिक प्रसिद्ध भी मानी जाती है, अगर आप दिल्ली से देहरादून आना चाहते हैं तो लगभग ढाई सौ किलोमीटर की दूरी है, इसके अलावा ऋषिकेश हरिद्वार और नैनीताल जैसे इलाके भी दिल्ली से लगभग 200 से 250 किलोमीटर के बीच ही है, नैनीताल दिल्ली से 300 किलोमीटर दूर पड़ता है।
2# ट्रेन से उत्तराखण्ड कैसे जाएं? – How To Reach Uttarakhand By Train In Hindi
उत्तराखंड में लगभग हर जगह रेलवे स्टेशन आपको मिल जाएंगे, यहां के कई रेलवे स्टेशन अत्यधिक प्रसिद्ध है, जैसे कि हरिद्वार, देहरादून और काठगोदाम का रेलवे स्टेशन, बाकी आप जिस भी जगह पर जा रहे हैं, उसके विषय में इंटरनेट पर रिसर्च कर सकते हैं।
3# हवाई जहाज से उत्तराखण्ड कैसे जाएं? – How To Reach Uttarakhand By Flight In Hindi
उत्तराखंड में आप जिस भी जगह पर घूमने के लिए जा रही हैं उसके आसपास का एयरपोर्ट देख सकते हैं, यहां पर देहरादून का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट काफी मशहूर है, इसके अलावा पटनगर का एयरपोर्ट भी पूरे देश से कनेक्टिविटी रखता है, पटनगर का एयरपोर्ट कुमाऊं प्रांत में स्थित है तथा दिल्ली से कनेक्ट है।
उत्तराखण्ड का नक्शा – Map of Uttarakhand
FAQs:- टॉप 10 उत्तराखण्ड में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी
उत्तराखण्ड क्यों प्रसिद्ध है?
उत्तराखंड यहां के धार्मिक महत्व तथा प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है।
उत्तराखण्ड कहां पर स्थित है?
उत्तराखंड भारत का राज्य है तथा उत्तर भारत में स्थित है।
उत्तराखण्ड जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?
उत्तराखंड जाने में कितने रुपए खर्च होंगे यह टूरिस्ट पर ही निर्भर करेगा, वैसे यह एक सस्ती जगह है तथा यहां पर जाने के अधिक खर्च नहीं लगेंगे, यहां पर आपको 800 से ₹1200 औसतन एक रात के लिए होटल मिल जाएगा तथा इतने ही रुपए में आप दोनों समय का भोजन भी आसानी से उत्तराखंड में कर पाएंगे, ट्रैवलिंग चार्ज भी उत्तराखंड में काफी कम लगेगा, आप सरकारी बसों तथा रेलवे के माध्यम से सफर कर सकते हैं, ऐसे में आप उत्तराखंड की बजट फ्रेंडली यात्रा कर पाएंगे।
अगर आप बेहतरीन रिसोर्ट में रुकना चाहते हैं तथा अपनी यात्रा को यादगार बनाना चाहते हैं, तो आप जितना मर्जी चाहे उत्तराखंड में पैसा खर्च कर सकते हैं, यहां पर कई लग्जरी रिजॉर्ट मिल जाएंगे, जिनका किराया 10,000 से ₹20,000 तक होता है, इसके अलावा बहुत से शानदार होटल तथा व्यू प्वाइंट आपका इंतजार कर रहे हैं।
Uttarakhand Tourist Place In Hindi
दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने उत्तराखंड में घूमने की जगह के बारे में संपूर्ण जानकारी देखी है, यहां पर हमने उत्तराखंड में घूमने की 10 जगह देखी तथा उत्तराखंड में रुकने की जगह यहां के प्रमुख व्यंजन तथा उत्तराखंड जाने के रास्तों के बारे में भी जाना है।
इस आर्टिकल में हमने एक छोटे यात्रा प्लान के बारे में भी चर्चा की है, आप चाहे तो इस यात्रा प्लान को और आगे बढ़ा सकते हैं, क्योंकि उत्तराखंड जैसे खूबसूरत स्थान पर घूमने के लिए 3 दिन पर्याप्त नहीं होते, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ जरूर साझा कीजिए, मिलते हैं किसी नई और बेहतरीन जानकारी के साथ।
जय हिंद, जय भारत।