राम मंदिर अयोध्या में देखने लायक 10 जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी – Ram Mandir Ayodhya Tourist Places In Hindi

सप्तपूरियों में से एक अयोध्या नगरी अति पावन और सुंदर है, जैसा कि आप जानते हैं अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन चुका है, अगर आप भी अयोध्या में धार्मिक यात्रा के लिए जा रहे हैं और पूरी अयोध्या नगरी को भ्रमण करके सुंदर स्थानों का दर्शन करना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए अति महत्वपूर्ण रहेगा।

यहां पर मैं आपको अयोध्या के श्री राम मंदिर में दर्शन करने के बारे में पूरी जानकारी दूंगा, यहां पर मैं आपको अयोध्या में घूमने की 10 जगह उसी क्रम में बताऊंगा जिस क्रम में यहां पर ज्यादातर श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं, आपको इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक जरूर फॉलो करना चाहिए, इसके बाद मेरे द्वारा दिया जा रहा यात्रा प्लान भी देखना चाहिए, जिसमें मैं आपको तीन दिन का एक यात्रा प्लान दे रहा हूं, जिससे कि आप अयोध्या नगरी को देख कर हमेशा के लिए अपने दिल में बसा सकते हैं।

इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि अगर आप राम मंदिर अयोध्या में दर्शन के लिए जा रहे हैं तो आपको कहां पर रुकना चाहिए? इसी के साथ-साथ यहां पर जाने के रास्तों और कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी दूंगा, इस आर्टिकल में हम अयोध्या के मशहूर भोजन के बारे में भी जानेंगे।

आइये दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए, जल्दी से जल्दी आर्टिकल को शुरू करते हैं, और अयोध्या दर्शन कर लेते हैं।

Table of Contents

राम मंदिर अयोध्या में घूमने की जगह – Ram Mandir Ayodhya Me Ghumne ki Jagah

अयोध्या में घूमने के बहुत से सुंदर स्थान है, परंतु इस आर्टिकल में मैं सनातन धर्म से जुड़ी चीजों का अधिक बखान करूंगा।

1. सरयू नदी पर स्नान करें – Sarju River

सरयू नदी के बारे में तुलसीदास जी कहते हैं “कोटि कल्प काशी बसै मथुरा कल्प पचास ! एक निमिष सरयू बसै तुलै न तुलसीदास !!”

सबसे पहले अयोध्या में आकर आपको सरयू नदी पर स्नान करना चाहिए, सरयू नदी का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व है, भगवान श्री राम का मंदिर भी सरयू नदी पर किनारे पर ही स्थित है, यहां पर आने वाले सभी लोग सरयू नदी के पावन जल में स्नान करते हैं, उसके बाद ही दर्शन के लिए राम मंदिर में जाते हैं, यहाँ पर मैं आपको सभी स्थान उसी क्रम में बता रहा हूं, जिस कर्म में यहां पर धार्मिक यात्री जाकर राम मंदिर के दर्शन करते हैं।

Can 3 Lakh Diyas on its Bank Save the Sarayu River in Ayodhya? | NewsClick

2. नागेश्वर नाथ महादेव – Nageshwar Nath Mahadev Temple

भगवान श्री राम के बड़े पुत्र कुश द्वारा स्थापित यह मंदिर बहुत ही खूबसूरत और अलौकिक है, यह मंदिर सरयू नदी के किनारे पर ही स्थित है, जब आप सरयू नदी पर स्नान करेंगे तो पास में ही आपको मंदिर मिल जाएगा, यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक यात्रा का यही कर्म रहता है की सबसे पहले वह सरयू नदी में स्नान करते हैं उसके बाद नागेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जाकर महादेव को जल चढाते हैं, यह मंदिर स्वयं भगवान श्री राम के बड़े पुत्र कुश द्वारा स्थापित किया गया है, इसलिए हिंदू धर्म में इस मंदिर की बहुत महानता है।

3. श्री हनुमानगढ़ी – Shree Hanuman Garhi

भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के बाद आपको हनुमानगढ़ी में जाना चाहिए, आपको सरयू नदी के तट से ही ई-रिक्शा और टेंपो मिल जाएंगे जो की 1 किलोमीटर दूर हनुमानगढ़ी तक आपको लेकर जाएंगे, अयोध्या के लगभग सभी तीर्थ स्थल हनुमानगढ़ी के आसपास ही बनाई गई हैं, इसलिए हनुमानगढ़ी को अयोध्या का प्रवेश द्वार भी माना जाता है, जब भगवान श्री राम अपनी जीवन लीला समाप्त करके बैकुंठ की तरफ रुख कर रहे थे तो भगवान हनुमान को यहां पर अयोध्या नगरी और संपूर्ण ब्रह्मांड की सुरक्षा के लिए छोड़ कर गए थे, यह स्थान अयोध्या के सबसे ऊंचे टीले पर स्थित है, आपको लगभग 50 सीढ़ियां चढ़कर हनुमानगढ़ी मंदिर तक पहुंचना होता है।

हनुमानगढ़ी, अयोध्या - विकिपीडिया

4. रामकोट मंदिर – Ramkot Mandir

भगवान श्री राम का नया मंदिर बनने से पहले रामकोट मंदिर अयोध्या का सबसे ऊंचा मंदिर माना जाता था, यह मंदिर श्री हनुमानगढ़ी के बिल्कुल सामने ही देखने को मिल जाता है, यह बहुत ही प्राचीन और खूबसूरत मंदिर है, रामकोट का साधारण अर्थ होता है राम जी का किला, कोट का अर्थ किला होता है, यहां पर आसपास आपको कई छोटे-बड़े मंदिर और भी देखने को मिल जाएंगे, जिनमें आप दर्शन कर सकते हैं, रामकोट मंदिर काफी पुराना है, तथा श्री हनुमानगढ़ी के बिल्कुल सामने ही स्थित है।

5. दशरथ महल – Dashrath Mahal

राजा दशरथ का यह महल अति सुंदर और पावन है, श्री हनुमानगढ़ी से यह दशरथ महल केवल 100 मीटर की दूरी पर स्थित है, भगवान श्री राम यहां पर बचपन में खेला कूदा करते थे, आप इस जगह पर पहुंचकर श्री राम के पिता दशरथ तथा पूरे परिवार को आज भी महसूस कर सकते हैं, इस महल की वास्तुकला भी बहुत सुंदर है, खूबसूरत और जटिल नक्काशी से सुसज्जित यह महल बहुत बड़ा और विशाल भी है, इस महल में आकर आपको एक विशेष तरह की आध्यात्मिक अनुभूति होगी, जो आप केवल यहां पर जाकर ही महसूस कर सकते हैं इस अनुभूति को शब्दों में बयां करना संभव ही नहीं है।

Dashrath Mahal Ayodhya: A Timeless Legacy - Rishikesh Day Tour

6. कनक भवन – Kanak Bhawan

दशरथ भवन से केवल 150 मीटर की दूरी पर कनक भवन स्थित है, यह स्थान बुंदेलखंडी वास्तुकला में बना हुआ है, कनक भवन भगवान श्री राम तथा मां सीता का निजी स्थान हुआ करता था, आज से 400 साल पहले ओरछा की रानी द्वारा इस स्थान का निर्माण करवाया गया था, मान्यता है की माता केकई ने सीता को यह महल मुंह दिखाई में दिया था, यहां के मंदिरों में सबसे आखिर में कनक भवन खुलता है सुबह 8:00 बजे से 12:00 तक कनक भवन खुलता है तथा उसके बाद 4:00 बजे से 6:00 बजे तकशाम के समय खुलता है।

7. राम मंदिर, अयोध्या- Ram Mandir Ayodhya

दोस्तों इन सभी जगह पर जाते हुए आप राम मंदिर अयोध्या में पहुंचेंगे, यह आपकी यात्रा का क्रम रहेगा, अगर आप दूसरे क्रम में यात्रा करना चाहते हैं तथा राम पथ से होते हुए सीधे सर्वप्रथम ही राम मंदिर में जाना चाहते हैं, तो आप वह यात्रा प्लान भी फॉलो कर सकते हैं, वह मैं आगे आपको यात्रा प्लान में बताऊंगा।

राम मंदिर बहुत ही भव्य है और बाबरी मस्जिद को तोड़कर मंदिर का दोबारा निर्माण करवाया गया है, पहले मुगलों के जमाने में राम मंदिर को धवंस करके मस्जिद बना दी गई थी, 500 सालों तक रामलाल ने अपने निवास स्थान का इंतजार किया था, लेकिन लंबी चौड़ी कोर्ट की तारीखों के बाद आखिरकार राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है।

राम मंदिर उद्घाटन से पहले तूफान मचा रहे ये 6 स्‍टॉक्‍स, खरीदने की मची लूट,  लोग हो रहे मालामाल! - IRCTC to Praveg Ltd six companies stocks gets high  jumped before Ayodhya

यह अत्यंत सुंदर और खूबसूरत मंदिर है, इस मंदिर का निर्माण परंपरागत नागर शैली में किया गया है, नेपाल से पत्थर लाकर प्रभु श्री राम की संरचना बनाई गई है, तथा राजस्थान के पत्थर में मंदिर का निर्माण हुआ है।

8. श्री राम अमावा मंदिर- Shree Ram Amava Mandir

इस स्थान पर श्री राम भक्तों के लिए निशुल्क भोजन मिलता है, यहां पर भगवान श्री राम के प्रसाद के तौर पर पूरे दिन और रात भंडारा चलता रहता है, आपको इसी स्थान पर भोजन करना चाहिए, 10 तरह के व्यंजन आपको यहां पर परोसे जाते हैं, यह बहुत ही शुद्ध सात्विक और पौष्टिक भोजन होता है, इस स्थान पर भोजन ग्रहण करके ही आपको आगे की तरफ बढ़ना चाहिए।

9. माता सीता जी की कुलदेवी- Chhoti Devkali Mandir

दोस्तों जब माता सीता विवाह के पश्चात अयोध्या में आई थी तो वह अपनी कुलदेवी भी साथ लेकर आई थी, नेपाल में उनकी कुलदेवी छोटी देवकाली माँ हुआ करती थी तथा विवाह के पश्चात भी उन्होंने देवी की अर्चना को जारी रखने के लिए अयोध्या में मंदिर निर्माण करवाया, आपको इस मंदिर में जरूर आना चाहिए तथा माता के दर्शन जरूर करने चाहिए, अयोध्या में देवकाली समाज निवास करता है जो सभी छोटी देवकाली माताजी को पूजते हैं।

इसके अलावा अयोध्या से कुछ दूरी पर बड़ी देवकाली नामक देवी का मंदिर भी है, वहां पर भी आप ऑटो रिक्शा या टैक्सी बुक करवा कर पहुंच सकते हैं।

Note:- देवकाली माता जी का अर्थ महाकाली, महालक्ष्मी तथा मां सरस्वती तीनों देवियों का संगम है।

10. गुप्तार घाट – Guptar Ghat

गुप्तार घाट वह स्थान है जहां से भगवान श्री राम ने अपनी जीवनलीला को समाप्त किया था, इसी स्थान पर श्री राम जी को स्वयम मृत्यु के देवता यमराज लेने आये थे, भगवान हनुमान के होते यमराज जी कभी भी श्री राम को अपने साथ नहीं लेकर जा सकते थे, इसलिए श्री राम जी ने अपनी एक अंगूठी निकालकर पाताल लोक में फेंक दी थी तथा हनुमान जी से अंगूठे लेकर आने को कहा था, जब तक हनुमान जी वापस आए तब तक प्रभु अपने प्राण त्याग चुके थे।

Guptar Ghat, Ayodhya - Timings, History, Pooja & Aarti schedule,

राम मंदिर अयोध्या जाने और घुमने का यात्रा प्लान – Ram Mandir Ayodhya Travel Plan in Hindi

पहले दिन: दोस्तों एक यात्रा प्लान तो मैंने आपको ऊपर बता दिया है, यहाँ पर बताये सभी स्थान क्रम के अनुसार थे, आपको उन्हीं के अनुसार यात्रा करनी चाहिए, इसके अलावा आप पहले दिन सीधे राम पथ से अयोध्या के श्री राम मंदिर को देखने के लिए जा सकते हैं, यह मंदिर बहुत ही भव्य और विशाल है, इसके पश्चात आप आगे के स्थानों पर घूम सकते हैं, आप आगे के सभी स्थानों पर एक दिन में भी घूम सकते हैं, लेकिन अगर आप यहां पर तीन दिन बिताना चाहते हैं तो पहले पूरा दिन आपको अयोध्या के राम मंदिर में बिताना चाहिए, दोपहर के समय आप भोजन करने के लिए पास में चल रहे भंडारे पर जा सकती हैं।

दूसरे दिन: दूसरे दिन आपको सीता जी की कुलदेवी के मंदिर में दर्शन के लिए जाना चाहिए, इस मंदिर में दर्शन से आप दूसरे दिन की यात्रा शुरू कर सकते हैं, तथा इसके पश्चात आपको दशरथ जी के महल में जरूर जाना चाहिए, दशरथ जी के महल और प्रभु श्री राम के नीजी महल दोनों जगह पर घूमने के बाद आप अपनी आगे की यात्रा इसी दिन कर सकते हैं, या आप चाहे तो पूरा दिन इन जगहों पर घूम सकते हैं, यह जगह बहुत ही सुंदर हैं।

तीसरे दिन: तीसरे दिन आपको हनुमानगढ़ी मंदिर में जरूर जाना चाहिए तथा इसके बाद आपको सरयू नदी पर टहलना चाहिए, अगर आपके पास समय रहता है तो आप बाकी बताए गए स्थानों पर भी जा सकते हैं, और अयोध्या नगरी से बाहर आसपास के इलाकों में घूमने के लिए भी जा सकते हैं, सरजू पर तो आपको रोज सुबह-सुबह स्नान करने के लिए आना चाहिए, यहां का जल बहुत ही पवन माना जाता है।

राम मंदिर अयोध्या में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Ram Mandir Ayodhya In Hindi

आपको यहां पर हिंदू त्योहारों के समय में आना चाहिए, वैसे तो आप यहां पर 12 महीने ही दर्शन के लिए आ सकते हैं, यहां पर श्रद्धालु आते ही रहते हैं, लेकिन अगर आप दिवाली, होली, इत्यादि त्योहारों के समय में यहां पर आते हैं, तो आप अयोध्या नगरी को एक अलग रंग में देख पाएंगे।

राम मंदिर अयोध्या में रुकने की जगह – Where To Stay In Ram Mandir Ayodhya In Hindi

राम मंदिर के आसपास रुकने के लिए सरकार द्वारा कई व्यवस्थाएं की जा रही है, इसके अलावा बहुत सारी धर्मशालाएं भी हैं, जहां पर आप ठहर सकते हैं, अगर आप होटल में रुकना चाहते हैं तो अयोध्या नगरी में आपको कई खूबसूरत होटल भी मिल जाएंगे, जहां पर आप ठहर सकते हैं, अगर आप राम की नगरी में आ रही हैं तो आपको ठहरने के स्थान के बारे में बिल्कुल भी चिंता नहीं करनी चाहिए।

अयोध्या का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Ayodhya In Hindi

आलूचाट, पुरी, रबड़ी, दही भल्ला, देसी लड्डू आदि शुद्ध और सात्विक व्यंजन आपको यहां पर परोसे जाएंगे, अगर आप राम मंदिर दर्शन के लिए आ रहे हैं तो आपको यहां पर चल रहे भंडारों में भोजन करना चाहिए 

राम मंदिर अयोध्या कैसे जाएं? – How to reach Ram Mandir Ayodhya?

1# सड़क मार्ग से अयोध्या कैसे जाएं? – How To Reach Ayodhya By Road In Hindi

आप यमुना एक्सप्रेस वे की सहायता ले सकते हैं तथा सबसे पहले कानपुर से होते हुए लखनऊ पहुंचीये, लखनऊ से अयोध्या के लिए सीधा हाईवे जाता है, इसके अलावा अगर आप दूसरी साइड से आ रही हैं तो भी आपको अयोध्या में बेहतरीन हाईवे कनेक्टिविटी मिलेगी, अगर आप बस की सहायता से आसपास के स्थान से आ रहे हैं तो यहां बस और टैक्सी की सुविधा भी लाजवाब है।

2# ट्रेन से अयोध्या कैसे जाएं? – How To Reach Ayodhya By Train In Hindi

अगर आप ट्रेन के माध्यम से अयोध्या आना चाहते हैं तो यहां का रेलवे स्टेशन काफी प्रसिद्ध है, इसकी सहायता लेकर आप यहां पर पहुंच सकते हैं, सरकार द्वारा इस रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण भी करवाया जा रहा है तथा बहुत ही लग्जरी और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का रेलवे स्टेशन यहां पर बन रहा है।

3# हवाई जहाज से अयोध्या कैसे जाएं? – How To Reach Ayodhya By Flight In Hindi

अयोध्या का अपना एयरपोर्ट है जो अयोध्या एयरपोर्ट के नाम से सुप्रसिद्ध है, सरकार ने इस एयरपोर्ट का राम मंदिर बनने के बाद बहुत अधिक विस्तार करवाया है, आप देश-विदेश से कहीं से भी फ्लाइट लेकर यहां तक पहुंच सकते हैं।

राम मंदिर अयोध्या का नक्शा – Map of Ram Mandir Ayodhya

FAQs:- टॉप 10 राम मंदिर अयोध्या में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी

अयोध्या क्यों प्रसिद्ध है?

अयोध्या नगरी श्री रामकी जन्म भूमि होने के कारण पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है, यहां पर भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया गया है, जहां पर करोड़ों लोग दर्शन के लिए आते हैं।

अयोध्या कहां पर स्थित है?

अयोध्या भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में लखनऊ के पास स्थित है।

राम मंदिर अयोध्या जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?

राम मंदिर अयोध्या में जाने और घूमने की अधिक रुपए खर्च नहीं होंगे, रुकने के लिए भी आपको स्थान फ्री में ही मिल जाएगा तथा भोजन की व्यवस्था भी आपको फ्री में ही मिल जाएगी, इसके अलावा किसी भी स्थान पर घूमने के लिए आपसे एक भी रुपए खर्च नहीं लिया जाएगा, सभी मंदिरों में आप नीशुल्क घूम सकते हैं, अपने स्थान से अयोध्या तक आने के खर्च के बारे में देख लीजिए तथा इसके बाद अगर आप होटल में ठहरना चाहते हैं, तो 1500 से ₹2000 तक एक रात का किराया मानकर चलिए, तथा अगर आप होटल में भोजन करना चाहते हैं तो भी इतने ही रूपए भोजन के भी लगेंगे।

Ram Mandir Ayodhya Tourist Place In Hindi

दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने राम मंदिर में दर्शन से संपूर्ण जानकारी हासिल की है, यहां पर मैंने आपको बताया कि आपको किस क्रम में राम जन्मभूमि की यात्रा करनी चाहिए, यहां पर हमने लगभग सभी उत्तम स्थानों का जिक्र किया है, इसके अलावा भी कई स्थान बचते हैं जिनको आप यहां पर जाकर एक्सप्लोरर कर सकते हैं।

आशा करूंगा कि आपको जानकारी अच्छी लगी होगी तथा आपको कुछ भी और पूछना है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं, मैं तुरंत रिप्लाई देकर आपके क्वेश्चन का आंसर जरूर करूंगा, इस आर्टिकल को अपने करीबी साथियों के साथ भी साझा कीजिए, जो राम मंदिर में दर्शन के लिए जाना चाहते हैं, मिलते हैं आपसे किसी नए और बेहतरीन आर्टिकल में।

जय श्री राम।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment