जूनागढ़ बहुत ही खूबसूरत शहर है, गुजरात में स्थित यह शहर चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है, यह गुजरात की राजधानी गांधीनगर से केवल 355 KM की दूरी पर स्थित है, गांधीनगर से यह स्थान दक्षिण में पड़ता है, जूनागढ़ अपनी समृद्ध विरासत के कारण विख्यात है, यहां की वास्तुकला बहुत ही खूबसूरत है, यहां पर आप बेहतरीन हिंदू वास्तुकला से सुसज्जित बहुत सी जगह देख पाएंगे, अगर आप जूनागढ़ में घूमने के लिए आ रहे हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।
नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, इस आर्टिकल में हम जूनागढ़ में घूमने लायक जगह के बारे में जिक्र करेंगे, यहां पर मैं आपको जूनागढ़ में घूमने लायक 10 सबसे महत्वपूर्ण जगहों के बारे में संपूर्ण जानकारी दूंगा, यहां पर मैं आपको जूनागढ़ में घूमने की जगह के साथ-साथ यहां पर रुकने के स्थान तथा एक यात्रा प्लान के बारे में भी बताऊंगा, जिससे कि आप जूनागढ़ की सुगम्य यात्रा कर सकते हैं।
आइये दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए, जल्दी से जल्दी आर्टिकल को शुरू कर लेते हैं, और जूनागढ़ में घूमने की जगह देख लेते हैं।
Table of Contents
जूनागढ़ में घूमने की जगह – Junagadh Me Ghumne ki Jagah
दोस्तों वैसे तो इससे खूबसूरत शहर में घूमने लायक बहुत सी जगह हैं, लेकिन यहां पर मैं आपको मुख्य 10 जगह के बारे में संपूर्ण जानकारी दूंगा।
1. ऊपरकोट किला- Uparkot Fort
मौर्य काल में बना हुआ यह किला गुप्त काल तक प्रयोग में लाया गया था, यह बहुत ही भव्य और विशालकाय किला है जो कि लगभग आज से 2300 साल पहले बना था, लगभग 300 से 400 सालों तक इस किले ने साम्राज्य की आक्रमणकारियों से रक्षा की थी, यह एक विशालकाय किला है, जिसके ऊपर से आसपास का नजारा काफी लाजवाब प्रतीत होता है, इस किले में कई खूबसूरत स्ट्रक्चर हैं, जिनमें से जामा मस्जिद और महाकाली मंदिर भी स्थित है, यहां पर जामा मस्जिद नामक मस्जिद बाद में आक्रमणकारियों द्वारा बनाई गई है।
2. गिर राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य – Gir National Park and Wildlife Sanctuary
गिर राष्ट्रीय उद्यान जूनागढ़ में घूमने की लाजवाब जगह में से एक है, इस राष्ट्रीय उद्यान में कई खूबसूरत जीव जंतु निवास करते हैं, यह राष्ट्रीय उद्यान एशियाई शेरों को रखने के लिए बनाया गया विशेष उद्यान है, यहां पर आप बहुत से शेरों को देख सकते हैं, इसके अलावा आप कई प्रकार के वन और वन्य जीव प्राणियों को यहां पर देख पाएंगे, अगर आप एक सच्चे जीव प्रेमी हैं तो आपको गिर राष्ट्रीय उद्यान में जरूर ही आना चाहिए, यहां पर आप जंगल सफारी कर सकते हैं तथा कई प्रकार की एक्टिविटी में शामिल हो सकते हैं।
3. महाबत मकबरा – Mahabat Maqbara
यह बहुत ही सुंदर वास्तुकला में बना हुआ एक मकबरा है, इस मकबरे की वास्तुकला इस्लामी और यूरोपियन मिश्रित वास्तुकला है, आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं कि यह मकबरा कितना खूबसूरत है, 1878 में महाबत खान ने इस मकबरे का निर्माण करवाया था, यह मकबरा बहुत ही खूबसूरत है और यहां पर महाबत खान की समाधि भी स्थित है, अगर आप खूबसूरत मकबरों को देखने के शौकीन हैं और प्राचीन स्थल आपको शानदार लगते हैं तो महाबत मकबरे पर आपको जरूर आना चाहिए, यह स्थान में फोटोग्राफी के लिए भी उत्तम माना जाता है।
4. तसक्करबाग प्राणी उद्यानवांग – TawaSakkarbaug Zoological Garden
जूनागढ़ का यह चिड़ियाघर काफी लाजवाब है, और यहां पर आप कई प्रकार के जीव जंतुओं को देख सकते हैं, अगर आप सच्चे जीव प्रेमी है तो आपको इस चिड़ियाघर में जरूर आना चाहिए, यहां पर आप भारतीय चीतों की खूबसूरत नस्ल देख सकते हैं तथा यहां पर आपको तेंदुएं भी देखने को मिलेंगे, इसी के साथ-साथ यह चिड़ियाघर अपने शेरों के लिए भी जाना जाता है, अगर आप खूबसूरत पक्षियों को देखने के दीवाने हैं तो भी आपके यहां पर पक्षियों की कई प्रजातियां मिल जाएगी।
5 नरसिंह मेहता का चोरो – Narsinh Mehta Choro
यह वह स्थान है जहां पर 15वीं शताब्दी में नरसिंह मेहता नमक कवि भजन कीर्तन करते थे तथा अपनी कविताएं सुनाया करते थे, यहां पर भगवान श्री कृष्ण का खूबसूरत मंदिर स्थित है, क्योंकि नरसिंह मेहता भगवान के परम भक्त हुआ करते थे, यहां आप भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर सकते हैं तथा नरसिंह मेहता नामक भगवान के परम भक्त के बारे में अधिक जान सकते हैं, आपको उनकी कविताएं तथा भजनों के बारे में भी जरूर सुनना चाहिए।
6. दरबार हॉल संग्रहालय – Darbar Hall Museum
दोस्तों अगर आप एंटीक चीजों को देखने की शौकीन है तो आपको जूनागढ़ में दरबार हॉल में जरूर आना चाहिए, यहां का म्यूजियम बहुत ही खूबसूरत है, यहां पर आपको कई प्रकार के आर्टीफैक्ट तथा पुराने हथियार देखने को मिल जाएंगे, नीचे तस्वीर में आप देख सकते हैं कि यहां पर कितने खूबसूरत कुर्सियां तथा कई प्रकार के आर्टीफैक्ट रखे हुए हैं, यह वे चीजें हैं जो पुराने समय में यहां के राजा महाराजा इस्तेमाल किया करते थे, जो कि आसपास के महलों से इकट्ठा की गई हैं।
7. अशोक के शिलालेख – Ashoka’s Rock Edicts
राजा अशोक महान थे, उन्होंने अपने जीवन में कई शिलालेखों का निर्माण करवाया था तथा शिलालेखों पर खूबसूरत श्लोक लिखे गए थे, इन शिलालेखों पर मानतावादी दृष्टिकोण छापे गए थे, जो कि आप इस स्थान पर आकर देख सकते हैं, यहां पर पत्थर है जिसके ऊपर अशोक के समय की बहुत सी चीज़ लिखी हुई है, यहां पर एक इमारत सरकार द्वारा बना दी गई है, ताकि इन सभी शिलालेखों को संभाल कर रखा जा सके, अगर आप भी इतिहास में रुचि रखते हैं तो आपको इस स्थान पर जरूर आना चाहिए।
8. गिरनार पहाड़ी – Girnar Hill
गिरनार की पहाड़ियां हिंदू और मुसलमान दोनों धर्म के लिए महत्वपूर्ण है, यहां पर आपको बहुत ही खूबसूरत मंदिर और पहाड़ियां देखने को मिल जाएंगे, पहाड़ियों के ऊपर से मंदिर बेहद ही खूबसूरत प्रतीत होते हैं, इन मंदिरों के चारों तरफ पहाड़ियां है तथा बहुत ही खूबसूरत हरियाली है, यहां का मंदिर बहुत ही खूबसूरत है और शानदार वास्तुकला से सुसज्जित है, यह स्थान फोटोग्राफी के लिए भी दिलचस्प माना जाता है, यहां से आप जबरदस्त व्यू देख पाएंगे।
9. जमजीर झरना – Jamjir Waterfall
जंजीर का झरना काफी लाजवाब है यह जूनागढ़ के पास में ही स्थित है, यहां पर आसपास काफी हरियाली देखने को मिलती है, नीचे तस्वीर में देख सकते हैं कि कितना ऊंचाई से पानी गिरता है, इस झरने का बहाव काफी तेज होता है तथा पत्थरों से ढलान सीधी है, इसलिए आपको यहां पर सुरक्षा का ध्यान रखना होगा, यहां पर प्रकृति का मनोरम दृश्य देखने को मिलता है, आप चाहे तो झरने के नीचे कई प्रकार की वाटर एक्टिविटी कर सकते हैं।
10. श्री स्वामीनारायण मंदिर वड़ता – Shree Swaminarayan Mandir Vadtal
जूनागढ़ का श्री स्वामीनारायण मंदिर काफी खूबसूरत और भव्य है, यह मंदिर भगवान स्वामी नारायण यानी कि विष्णु को समर्पित एक लाजवाब मंदिर है, मुख्य तौर पर यह मंदिर अपनी बेहतरीन वास्तुकला के लिए जाना जाता है, नीचे तस्वीर में देख सकते हैं कि सफेद रंग का यह मंदिर कितना सुंदर है, इस मंदिर की वास्तुकला ही इस मंदिर को खूबसूरत और लाजवाब बनाती है।
जूनागढ़ जाने और घुमने का यात्रा प्लान – Junagadh Travel Plan in Hindi
पहले दिन: जूनागढ़ में सबसे पहले आपको महाबत मकबरे में जाना चाहिए, यह मकबरा बहुत ही खूबसूरत है, और इस्लामी और यूरोपियन वास्तुकला से सुसज्जित है, इसके बाद दोपहर को आपको पास के रेस्टोरेंट में भोजन कर सकते हैं, शाम के समय आपको यहां पर नरसिंह मेहता चोरों नामक स्थान पर जरूर जाना चाहिए, नरसिंह मेहता भगवान कृष्ण के भगत हुआ करते थे तथा इनका मंदिर काफी लाजवाब है, अगर आप इतिहास पसंद व्यक्ति हैं तो इनके ऊपर आपको जरूर शोध करना चाहिए।
दूसरे दिन: दूसरे दिन की यात्रा में आपको यहां पर वन और वन्य जीव प्राणियों को देखना चाहिए, आप यहां पर सबसे पहले गिर नेशनल पार्क में घूमने के लिए चाहिए, गिर नेशनल पार्क भारत का अत्यधिक मात्रा में शेर रखने वाला नेशनल पार्क है, यहां पर आप कई खूबसूरत शेर देख पाएंगे तथा इसके अलावा भी कई प्रकार के जंगली जानवर यहां पर निवास करते हैं, इसके बाद यहां के दूसरे जूलॉजिकल गार्डन में घूमने के लिए आप जा सकते हैं, अगर आपके पास समय बचता है तो दूसरे दिन आपको अशोक के अभिलेखों को देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए।
तीसरे दिन: तीसरे दिन की यात्रा में आपको गिरनार पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करनी चाहिए, अगर आप ट्रैकिंग और एडवेंचर जैसी एक्टिविटी पसंद करते हैं तो आपको यहां पर गिरनार की पहाड़ियों पर जरूर जाना चाहिए, यहां पर बहुत ही भव्य मंदिर स्थित है जिनमें दर्शन आपको जरूर करने चाहिए, साँझ के समय आप पास की लोकल मार्केट में जा सकते हैं तथा भोजन कर सकते हैं, इसके अलावा यहां का हैंडीक्राफ्ट भी काफी लाजवाब होता है, याद के तौर पर आपको वह भी साथ लेकर जरूर जाना चाहिए।
जूनागढ़ में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Junagadh In Hindi
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं गुजरात मध्य भारत में स्थित है, इसलिए यहां पर गर्मियों के मौसम में घूमना नामुमकिन हो जाता है, इसलिए यहां पर सर्दियों में अत्यधिक टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं, यहां पर घूमने के लिए अक्टूबर से मार्च के बीच के महीने सबसे सही रहते हैं, अगर आप भी जूनागढ़ में घूमने के लिए आ रहे हैं, तो आपको इन्हीं महीनों के बीच आना चाहिए, इन्हीं महीनों में ज्यादातर त्यौहार भी आते हैं तथा त्योहारों के समय में गुजरात में कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं, जिनमें आप शामिल हो सकते हैं।
जूनागढ़ में रुकने की जगह – Where To Stay In Junagadh In Hindi
जूनागढ़ में रुकने के लिए आपको बहुत सी जगह मिल जाएगी, यहां पर अगर आप घूमने के लिए आ रहे हैं तो आपको होटल में ही रुकना चाहिए, यहां पर कई प्रकार के छोटे-बड़े होटल है, जिनमें आप ठहर सकते हैं, आपको होटल पहले से बुक करवा लेना चाहिए, जिससे कि आप ऑनलाइन चलने वाले ऑफर का फायदा उठा सके।
अगर आप जूनागढ़ में धार्मिक यात्रा से आ रहे हैं तो आपको बता दूं कि मंदिरों के आसपास से बने हुए धर्मशालाएं भी यहां पर रुकने का स्थान उपलब्ध करवाती हैं।
जूनागढ़ का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Junagadh In Hindi
खूबसूरती के साथ-साथ जूनागढ़ अपने लजीज भोजन के लिए भी जाना जाता है, जहां पर आप शानदार गुजराती भजन का आनंद उठा सकते हैं, प्रमुख गुजराती भोजन में ढोकला, गठिया, थेपला, फाफड़ा और जलेबी आते हैं, यह सभी पकवान आप छोटे-बड़े रेस्टोरेंट से स्ट्रीट फूड तक सभी जगह पर ग्रहण कर पाएंगे।
जूनागढ़ कैसे जाएं? – How to reach Junagadh?
1# सड़क मार्ग से जूनागढ़ कैसे जाएं? – How To Reach Junagadh By Road In Hindi
दोस्तों अगर आप सड़क मार्ग से जूनागढ़ में आना चाहते हैं तो आपको बता दूं की यहां की रोडवेज की सहायता से आप बस के माध्यम से यहां पर आसानी से आ सकते हैं, इसके अलावा अगर आप खुद के साधन से जूनागढ़ में आना चाहते हैं तो भी हाईवे कनेक्टिविटी बहुत जबरदस्त है, पूरे गुजरात में हाईवे नेटवर्क बहुत स्ट्रॉन्ग है, आप आसानी से एक शहर से दूसरे शहर तक पहुंच सकते हैं।
2# ट्रेन से जूनागढ़ कैसे जाएं? – How To Reach Junagadh By Train In Hindi
दोस्तों अगर आप ट्रेन से जूनागढ़ आना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि जूनागढ़का रेलवे स्टेशन जूनागढ़ जंक्शन के नाम से प्रसिद्ध है तथा अहमदाबाद, राजकोट और आसपास के बाकी स्थलों से बेहतरीन कनेक्टिविटी रखता है आप इस जंक्शन की सहायता से आसानी से यहां पर आ सकते हैं।
3# हवाई जहाज से जूनागढ़ कैसे जाएं? – How To Reach Junagadh By Flight In Hindi
दोस्तों अगर आप हवाई सफर से जूनागढ़ में जाना चाहते हैं तो राजकोट का एयरपोर्ट सबसे करीबी एयरपोर्ट है, यह देश भर से कनेक्टिविटी रखता है तथा यहां से जूनागढ़ का सफर 2 से 3 घंटे का है, आप राजकोट के एयरपोर्ट पर आने के बाद जूनागढ़ तक आने के लिए बस या टैक्सी की सहायता ले सकते हैं।
जूनागढ़ का नक्शा – Map of Junagadh
FAQs:- टॉप 10 जूनागढ़ में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी
जूनागढ़ क्यों प्रसिद्ध है?
जूनागढ़ अपनी समृद्ध विरासत और खूबसूरत वास्तुकला के लिए जाना जाता है, यहां पर कई प्राचीन किले हैं, तथा बहुत से मंदिर हैं जहां पर भगत दर्शन करने के लिए आते हैं।
जूनागढ़ कहां पर स्थित है?
जूनागढ़ गुजरात राज्य का महत्वपूर्ण शहर है।
जूनागढ़ जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?
जूनागढ़ में जाने और घूमने के अधिक रुपए खर्च नहीं होते, जैसा कि आप जानते हैं मंदिरों में जाना और घूमने बिल्कुल फ्री होता है, ठहरने के लिए भी मंदिरों के आसपास बनाई गई धर्मशालाएं उचित मानी जाती हैं, इसके अलावा मैंने आपको घूमने के लिए जो महल और किले बताएं हैं, उनमें 50 से ₹200 के बीच टिकट लगती है, इसके बाद रही यहां पर रहने और खाने-पीने की बात तो आपको बता दूं कि जूनागढ़ में आप 500 से 1000 रुपए के बीच एक रात के लिए आसानी से होटल लेकर ठहर सकतेहैं।
लगभग इतने ही रुपए में आप यहां पर भोजन भी कर पाएंगे, आपको यहां पर भोजन की कई वैरायटी मिल जाएगी, गुजरात अपने लजीज भोजन के लिए भी जाना जाता है, यहां पर अगर आप आए हैं तो किसी शानदार होटल में आपको ठहरना चाहिए।
Junagadh Tourist Place In Hindi
दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, आशा करूंगा कि आपको जानकारी अच्छी लगी होगी, यहां पर हमने जूनागढ़ में घूमने लायक 10 जगह के बारे में संपूर्ण जानकारी अच्छी है, इसी के साथ-साथ मैंने आपको गुजरात के प्रमुख भोजन के बारे में भी बताया है, यहां पर हमने रुकने की जगह भी देखी है, जिससे कि आप जूनागढ़ में जाकर रुकने की व्यवस्था कर पाएंगे, इसके अलावा हमने एक यात्रा प्लान भी देखा है, जिससे कि आपको यहां पर घूमने में आसानी होगी, आशा करूंगा कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर जानकारी अच्छी लगी है तो इस आर्टिकल को अपने साथियों के साथ भी जरूर साझा करें, मिलते हैं किसी नई और बेहतरीन जानकारी में।
जय हिंद, जय भारत।