चित्रकूट बहुत ही महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र है, यह स्थान मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में स्थित है, आज के आर्टिकल में हम चित्रकूट में घूमने के मुख्य 10 स्थान के बारे में संपूर्ण जानकारी लेंगे, इस स्थान के धार्मिक महत्व के साथ-साथ यहां की प्राकृतिक सुंदरता भी देखने लायक है, यहां पर आपको बहुत से पुराने मंदिर मिल जाएंगे, दिन में घूम कर आप प्राचीन हिंदू वास्तुकला को देख सकते हैं, इसी के साथ-साथ यहां पर पावन नदियां भी हैं, यहां पर आप कई प्रकार की वाटर एक्टिविटी कर सकते हैं और प्राकृतिक सुंदरता को निहार सकते हैं।
इस स्थान पर आपको भगवान श्री राम से जुडी बहूत सी जगह देखने को मिल जाएगी, इस आर्टिकल में मैं आपको चित्रकूट में घूमने का एक यात्रा प्लान भी दूंगा, जिसकी सहायता से आप सुगम यात्रा कर पाएंगे, यहां पर मैं आपको बताऊंगा कि चित्रकूट कैसे जाते हैं, तथा यहां पर रुकने की व्यवस्था और यहां के प्रसिद्ध भोजन के बारे में भी संपूर्ण जानकारी लेंगे, अगर आप चित्रकूट में घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल आखिर तक जरूर देखिए।
आईये दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए, जल्दी से जल्दी आर्टिकल को शुरू करते हैं और चित्रकूट में घूमने के स्थान के बारे में संपूर्ण जानकारी देख लेते हैं।
Table of Contents
चित्रकूट में घूमने की जगह – Chitrakoot Me Ghumne ki Jagah
वैसे तो इस अद्भुत स्थान पर घूमने की बहुत सी जगह है, लेकिन इस आर्टिकल में मैं आपको मुख्य 10 जगहों के बारे में ही संपूर्ण जानकारी दे रहा हूं।
1. रामघाट – Ram Ghat
रामघाट बहुत ही पावन स्थल है, यह मंदाकिनी नदी के किनारे पर बना हुआ एक घाट है, जिसका हिंदू धर्म में बहुत अधिक आध्यात्मिक महत्व माना जाता है, यहां पर भगत जन आकर डुबकी लगाते हैं, और माना जाता है कि रामघाट में स्नान करने से जीवन के सारे पाप धुल जाते हैं, रामघाट के पास में बहुत से खूबसूरत मंदिर भी बने हुए हैं, जिनमें आप दर्शन कर सकते हैं, अगर आप प्राचीन स्थानों पर घूमने के शौकीन है, तो रामघाट पर आपको जरूर आना चाहिए, इस स्थान का इतिहास हिंदू धर्म में हजारों सालों से जुड़ा हुआ है।
2. कामदगिरि – Kamadgiri
कामदगिरि नामक स्थान धार्मिक महत्व के साथ-साथ प्राकृतिक खूबसूरती भी रखता है, यहां पर कामदगिरि नामक पर्वत है, जिसके ऊपर मंदिर बना हुआ है, कामदगिरि का संस्कृत अर्थ है, ऐसा पर्वत जो सभी इच्छाएं पूरी करता हो, हिंदू धर्म की पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्री राम माता सीता जी और लक्ष्मण जी ने वनवास के दौरान कुछ वर्ष इस पहाड़ी पर बिताए थे, यहां पर श्री राम लक्ष्मण और सीता जी का मंदिर भी स्थित है, बहुत अधिक प्राचीन और धार्मिक मान्यता के साथ यह स्थान भी चित्रकूट में घूमने की मुख्य जगह में से एक हैं।
3. भरत मिलाप मंदिर – Bharat Milap Mandir
भरत मिलाप मंदिर चित्रकूट में घूमने की शानदार जगहों में से एक है, यह वह स्थान है, जहां पर पर प्रभु श्री राम और उनके छोटे भाई भरत का पुनः मिला हुआ था, यहां पर आपको इनके पावन चरणों के निशान भी मिल जाएंगे, यहां पर आपको सीता कौशल्या मिलाप और लक्ष्मण आदि सभी के पावों के निशान जाएंगे, इसके अलावा यह मंदिर यहां पर सालाना होने वाले भारत मिलाप उत्सव के लिए भी जाना जाता है, अगर आप त्योहारों के सीजन में आ रहे हैं, तो आपको भरत मिलाप मंदिर में जरूर ही आना चाहिए।
4. सती अनुसूया आश्रम – Sati Anusuya Ashram
सती अनसूया आश्रम हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण आश्रम माना जाता है, माना जाता है की मां अनुसूया ब्रह्मा, महेश और विष्णु का साक्षात्कार रूप है, यहां पर ऋषि अत्रि और उनकी पत्नी अनसूया का मंदिर बना हुआ है, यह बहुत ही विशालकाय मंदिर है और पहाड़ी के ऊपर होने के कारण आसपास का इलाका भी बहुत ही खूबसूरत प्रतीत होता है इस मंदिर की जितनी धार्मिक मान्यता है, उतनी ही प्राकृतिक सुंदरता भी है, इस स्थान पर आपको जरूर ही आना चाहिए।
5. गुप्त गोदावरी – Gupt Godavari
गुप्त गोदावरी वह स्थान माना जाता है जहां पर प्रभु श्री राम ने गुप्त रूप से मीटिंग की थी, यहां पर प्रभु श्री राम और लक्ष्मण जी का मंदिर भी स्थित है, यह एक संकरी गुफा है, जिसके अंदर दो खूबसूरत झरने भी स्थित है, इस गुफा के अंदर सरकार द्वारा लाइटे लगाई गई है, जिससे कि आप अंदर अच्छे से देख पाएंगे वरना यहां पर अंधेरा बहुत अधिक रहता है अब आप इस गुफा में पूरी तरह से घूम सकते हैं और कोने-कोने को निहार सकते हैं।
6. स्फटिक शिला – Sphatik Shila
स्फटिक शिला एक विशालकाय पत्थर है, जिसके चारों तरफ अब मंदिर बना दिया गया है, माना जाता है कि प्रभु श्री राम और माता सीता जब चित्रकूट में निवास करते थे, तब इसी स्थान पर बैठा करते थे, इस शीला को अब पूजा जाता है, इस पत्थर की धार्मिक मान्यता बहुत अधिक है, आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं की किस प्रकार इस पत्थर के ऊपर सिंदूर का लेपन भी किया जाता है, मान्यता है कि भगवान श्री राम जी वस्तु को छू लेते थे, उसमें प्राण आ जाते थे, ऐसे में इस स्थान पर भगवान ने बहुत अधिक समय बिताया था, जिससे कि इस स्थान की धार्मिक मान्यता अत्यधिक मानी जाती हैं।
7. जानकी कुंड – Janaki Kund
जानकी कुंड वह स्थान है, जहां पर माता सीता जी स्नान किया करती थी, जब भगवान श्री राम माता सीता जी और प्रभु लक्ष्मण वनवास के दौरान चित्रकूट में निवासरत थे, उस समय इस पावन स्थान पर मां सीता स्नान किया करती थी, इस तालाब की धार्मिक मान्यता अत्यधिक है, लोग यहां पर आते हैं और इस तालाब के जल को अत्यधिक पावन मानकर इसे अपने साथ भी लेकर जाते हैं, अगर आप चित्रकूट में घूमने के लिए आ रहे हैं, तो आपको जानकी कुंड पर भी जरूर आना चाहिए।
8. हनुमान धारा – Hanuman Dhara
हनुमान धारा नामक यह पहाड़ी अत्यधिक लोकप्रिय है, यहां पर हनुमान जी का मंदिर है तथा एक गुफा भी स्थित है, माना जाता है कि इस स्थान पर हनुमान जी ने निवास किया था, आप कुछ सीढ़ियां चढ़कर ही इस गुफा तक पहुंच सकते हैं, इसके अलावा यहां पर साल के कुछ महीने केबल कार राईडिंग भी प्रचलित होती है, अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो जब आप घूमने जाएंगे उसे समय भी सुविधा उपलब्ध होगी, आप केबल कार के द्वारा आसपास के मनोरम दृश्य काफी ऊंचाई से देख सकते हैं।
9. जानकी कुंड एवं सीता रसोई – Janki Kund and Sita Rasoi
जानकी कुंड और सीता रसोई नामक जगह काफी प्रचलित है जानकी कुंड के बारे में मैंने आपको ऊपर बताया था, इसके पास में ही सीता रसोई नामक स्थान भी है, जहां पर मान्यता है कि सीता मां प्रभु श्री राम के लिए भोजन की व्यवस्था किया करती थी, यहां पर प्राचीन मंदिर भी स्थित है, वर्तमान में यह स्थान छिन भिन्न हो गया है तथा कुछ हिस्से ही बचे हुए हैं, लेकिन यहां पर पूजा अर्चना की जाती है और भक्तों में धार्मिक महत्व अत्यधिक है।
10. गणेश बाग – Ganesh Bagh
गणेश बाग नामक स्थान विनायक राज पेशवा नामक राजा द्वारा 19वीं शताब्दी में बनवाया गया था, यह एक ऐतिहासिक धरोहर है, जहां पर आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए, यह स्थान खजुराहो कला शैली में बना हुआ है, इसलिए इसे देखने के लिए बहुत से लोग आते हैं, अगर आप प्राचीन स्थलों को देखने के शौकीन है तो आपको गणेश बाग में भी जरूर आना चाहिए।
चित्रकूट जाने और घुमने का यात्रा प्लान – Chitrakoot Travel Plan in Hindi
पहले दिन: चित्रकूट में पहले दिन आकर आपको रामघाट में स्नान करना चाहिए, सुबह-सुबह स्नान करना यहां पर काफी आनंद में रहता है, इसके बाद दोपहर को आपको भारत मिलाप मंदिर में जाना चाहिए, शाम के समय आपके यहां पर सती अनसूया आश्रम में घूमने के लिए जाना चाहिए, आप इन तीन स्थानों पर अच्छे से घूमेंगे, तो एक दिन पूरा निकल जाएगा।
दूसरे दिन: दूसरे दिन की यात्रा की शुरुआत आपको गुप्त गोदावरी और भगवान श्री राम से जुड़ी हुई शीला को देखते हुए करनी चाहिए, जिनके बारे में मैं आपको ऊपर बताया था, इसके बाद आपको जान की कुंड और सीता रसोई को देखने के लिए भी जरूर जाना, दोपहर के बाद आपको हनुमान धारा नामक स्थान पर जाना चाहिए और यहां पर भगवान के खूबसूरत मंदिर और हनुमान जी से जुडी जुडी हुई गुफा को भी देखना चाहिए।
तीसरे दिन: तीसरे दिन आपको गणेश बाग में घूमने के लिए जाना चाहिए, गणेश बाग बहुत ही अद्भुत स्थान है, यहां पर आप घूमने के लिए अवश्यक जाइए, इसके बाद अगर आपके पास समय बचता है तो आप बाकी के स्थलों पर घूमने के लिए भी जा सकते हैं या तीसरा दिन आप रवानगी की तैयारी कर लीजिए।
चित्रकूट में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Chitrakoot In Hindi
यहां पर घूमने के लिए अक्टूबर से मार्च के बीच के महीने ही सबसे सही रहते हैं, इस समय यहां पर मौसम अच्छा रहता है और आप सभी स्थानों पर घूम सकते हैं और कई प्रकार की वाटर एक्टिविटी कर सकते हैं, यह एक गर्म स्थान है, इसलिए अगर आप गर्मियों में यहां पर आएंगे, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
चित्रकूट में रुकने की जगह – Where To Stay In Chitrakoot In Hindi
चित्रकूट में रुकने की आपको कई व्यवस्थाएं मिल जाएगी, आपको यहां पर धर्मशालाएं मिल जाएंगी, जहां पर आप फ्री में रुक सकते हैं, इसके अलावा आप चाहे तो होटल लेकर भी यहां पर रुक सकते हैं, यहां पर 500 से 1000 रुपए में एक रात के लिए आसानी से होटल की व्यवस्था मिल जाती है।
चित्रकूट का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Chitrakoot In Hindi
यहां पर मध्य प्रदेश के बहुत से प्रसिद्ध भोजन आपको खाने के लिए मिल जाएंगे, यहां के प्रसिद्ध भोजन में पोहा दाल बाफला भुट्टे की खींस, साबूदाना खिचड़ी, कचौड़ी और मिठाई में जलेबी अत्यधिक प्रसिद्ध है, अगर आप चित्रकूट में आ रहे हैं, तो आपको यह भजन जरूर ट्राई करनी चाहिए।
चित्रकूट कैसे जाएं? – How to reach Chitrakoot?
1# सड़क मार्ग से चित्रकूट कैसे जाएं? – How To Reach Chitrakoot By Road In Hindi
अगर आप सड़क मार्ग से आना चाहते हैं तो यहां की हाईवे व्यवस्था बहुत ही जबरदस्त है, दिल्ली से यह स्थान लगभग 600 किलोमीटर हाईवे से और वाराणसी से 290 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है, अगर आप प्रयागराज में आए हुए हैं तो यहां से यह स्थान केवल 125 किलोमीटर की दूरी पर है।
2# ट्रेन से चित्रकूट कैसे जाएं? – How To Reach Chitrakoot By Train In Hindi
दोस्तों अगर आप ट्रेन से चित्रकूट में आना चाहते हैं तो यहां का अपना एक रेलवे स्टेशन है, जिसे चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है यहां से वाराणसी इलाहाबाद और दिल्ली जैसे स्थानों सेट्रेन आती रहती है।
3# हवाई जहाज से चित्रकूट कैसे जाएं? – How To Reach Chitrakoot By Flight In Hindi
अगर आप दूर से यात्रा कर रहे हैं और हवाई जहाज से चित्रकूट में आना चाहते हैं तो यहां का सबसे करीबी एयरपोर्ट खजुराहो एयरपोर्ट है जो कि यहां से लगभग 175 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, आप एयरपोर्ट से चित्रकूट तक बस या टैक्सी से पहुंच सकते हैं।
चित्रकूट का नक्शा – Map of Chitrakoot
FAQs:- टॉप 10 चित्रकूट में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी
चित्रकूट क्यों प्रसिद्ध है?
चित्रकूट प्रभु श्री राम के कारण प्रसिद्ध है, यहां पर भगवान श्री राम से जुड़ी हुई बहुत सी चीज देखने को मिल जाएगी यहां पर अत्यधिक मंदिर और प्राकृतिक सुंदरता है।
चित्रकूट कहां पर स्थित है?
यह स्थान मध्य प्रदेश में स्थित है, और प्रयागराज से केवल 125 किलोमीटर की दूरी पर है।
चित्रकूट जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?
चित्रकूट में जाने और घूमने के कितने रुपए खर्च होंगे, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, आप यहां पर सस्ते में भी ट्रेवल कर सकते हैं और अधिक पैसे भी कर सकते हैं, वैसे यह एक सस्ता स्थान है आप यहां पर जिन स्थानों पर घूमने के लिए जाना चाहते हैं वहां पर जाने के लिए आपटैक्सी स्टैंड से टैक्सी बुक करवा सकते हैं यहां पर प्रत्येक स्थान पर घूमने के ₹10 ही चार्ज लगता है आप जितने रुपए देंगे उतने ही मंदिरों में आपको घूमर लाया जाएगा।
Chitrakoot Tourist Place In Hindi
तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने चित्रकूट में घूमने की जगह के बारे में संपूर्ण जानकारी ली है, आशा करूंगा कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा और दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी, इस आर्टिकल में हमने चित्रकूट में घूमने की 10 जगह और एक छोटे यात्रा प्लान के बारे में भी जाना है, इसके अलावा यहां पर हमने चित्रकूट में रुकने की जगह और यहां के प्रसिद्ध भोजन के बारे में भी जाना है, अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ भी जरूर साझा कीजिए, मिलते हैं किसी नई और बेहतरीन जानकारी में।
जय हिंद, जय भारत।