चीन में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी – China Tourist Places In Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, इस आर्टिकल में मैं आपको चीन में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगहों के बारे में संपूर्ण यात्रा जानकारी दूंगा, यहां पर मैं आपको एक छोटा ट्रैवल प्लान भी दूंगा, जो आपकी यात्रा में सहायक हो सकता है, इसके अलावा हम चीन में घूमने के बारे में संपूर्ण जानकारी देखेंगे, यहां पर हम चीन के प्रसिद्ध भोजन, चीन में रुकने की जगह और चीन जाने के तरीकों के बारे में भी पूरी जानकारी देखेंगे।

दोस्तों, अगर आप घूमने के लिए चीन जाना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत सार्थक साबित होगा, चीन बहुत ही खूबसूरत शहर है जो अपने समृद्ध इतिहास के कारण जाना जाता है, चीन की महान दीवार और चीन की विरासत के बारे में पूरी दुनिया जानती है, चीन का कल्चर भी काफी महान है, तथा चीन ने अपना कल्चर मॉडर्न जमाने में भी ज्यों का त्यों संजोग कर रखा हुआ है, आप चीन जाकर चीन की अद्भुत कला को महसूस कर सकते हैं।

 आइए दोस्तों जल्दी से जल्दी इस आर्टिकल को शुरू करते हैं, और चीन में घूमने की जगह देख लेते हैं।

चीन में घूमने की जगह – China Me Ghumne ki Jagah

दोस्तों वैसे तो पूरा चीन ही घूमने के लिहाज से काफी खूबसूरत है, लेकिन यहां पर मैं आपको चीन में घूमने की मुख्य 10 जगहों के बारे में बताऊंगा, जो पर्यटकों में काफी मशहूर है।

1# चीन की महान दीवार – The Great Wall of China

चीन की महान दीवार चीन में घूमने की सुप्रसिद्ध जगहों में से एक है, दुनिया में शायद कोई विरला ही होगा जो चीन की महान दीवार के बारे में नहीं जानता, दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया चीन का इतिहास काफी समृद्ध रहा है, चीन के समृद्ध इतिहास की निशानी चीन की दीवार है, जिसे सैकड़ों किलोमीटर ऊपर से भी आसानी से देखा जा सकता है, चीन की दीवार की कुल लंबाई लगभग 13,000 मील है और इसके ऊपर खड़े रहने से बहुत अद्भुत नजारा दिखाई देता है।

china me ghumne ki jagah,

2. बीजिंग – Beijing

बीजिंग चीन में घूमने की लाजवाब जगहों में से एक है, यह चीन की राजधानी है, तथा इसे हम चीन की सांस्कृतिक राजधानी भी कह सकते हैं, क्योंकि बीजिंग एक ऐसा शहर है, जो मॉडर्न जमाने में भी अपने इतिहास को बहुत खूबसूरत तरीके से संजोकर रखे हुए हैं, यहां पर आपको फोरबिडेन सिटी, तिआनन्में स्क्वेयर, टेंपल ऑफ हैवन और समर पैलेस जैसे बहुत से स्थान मिल जाएंगे, जहां पर आप घूम कर आनंद ले सकते हैं।

china travel plan

3. शीआन – Xi’an

शीआन चीन में घूमने की नायाब जगह में से एक है, यह जगह अपने प्रसिद्ध प्राचीन सिल्क रूट के लिए जानी जाती है, आपने इतिहास की किताबों में सिल्क रूट के बारे में जरूर पढ़ा होगा, क्सियन नामक शहर में आपको योद्धाओं के बड़े-बड़े स्टेचू देखने को मिल जाएंगे, क्योंकि इसे योद्धाओं की नगरी भी कहा जाता है, तथा चीन की कई लड़ाइयां से भी स्थान का नाता है।

china paryatan shathal,

4. शंघाई – Shanghai

शंघाई चीन में घूमने की खूबसूरत जगहों में से एक है, यह एक भीड़भाड़ वाला काफी फ्यूचरिस्टिक शहर है, जिसे हम दुनिया के सबसे मॉडर्न शहरों में शामिल कर सकते हैं, यहां पर आपको कई ऐतिहासिक चीजें भी मिल जाएंगी तथा शंघाई अपने बेहतरीन नाइटलाइफ के लिए भी जाना जाता है।

china ki jagah,

5. गुइलिन और यांगशुओ – Guilin and Yangshuo

गुइलिन और यांगशुओ मे ली नामक नदी स्थित है, यहां पर आप नदी में वाटर एक्टिविटी कर सकते हैं तथा नौका विहार का आनंद इस स्थान पर आसानी से लिया जा सकता है, अगर आप प्राकृतिक सुंदरता के शौकीन हैं तो आपको इस स्थान पर जरूर आना चाहिए।

china me ghumne ki jagah

6. चेंगदू – Chengdu

चेंगदू पांडा नामक जानवर के लिए प्रसिद्ध जगह है, अगर आप पांडा नामक जानवर को देखने के शौकीन हैं तो आपको इस स्थान पर जरूर आना चाहिए, यहां पर एक बहुत बड़ा पांडा ब्रीडिंग रिसर्च सेंटर है, जिसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पर आते हैं।

china ke best villages

7. ल्हासा, तिब्बत – Lhasa, Tibet

ल्हासा नामक जगह तिब्बत में स्थित है, हालांकि तिब्बत एक अलग देश था, लेकिन चीन ने इस पर कब्जा कर लिया तथा अब यह स्थान चीन के हिस्से में है, यहां पर जाकर आप तिब्बत में स्थित बोद्ध लोगों से मिल सकते हैं, तथा बौद्ध धर्म के बारे में गहन जानकारी हासिल कर सकते हैं, यहां पर कई महान बौद्ध मंदिर भी स्थित है।

tibbet me ghumne ki jagah

8. झांगजियाजी – Zhangjiajie

झांगजियाजी चीन में घूमने की प्रसिद्ध जगहों में से एक है, यहां पर आप ऊंचे ऊंचे तीखे पहाड़ देख सकते हैं, जो अवतार नामक फिल्म में दिखाए गए हैं, यह यहां का एक प्रसिद्ध नेशनल पार्क है, जिसका आनंद आप चीन में आकर ले सकते हैं, यहां पर आकर आप कई प्रकार की साहसिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं, तथा अगर आप प्राकृतिक सुंदरता देखने के शौकीन है, तो आपको झांगजियाजी में जरूर आना चाहिए।

9. हांगझोऊ – Hangzhou

हांगझोऊ चीन में घूमने की खूबसूरत जगहों में से एक है, इसे धरती के स्वर्ग के नाम से भी जाना जाता है, यहां पर आपको बहुत से खूबसूरत गार्डन मिल जाएंगे, जहां पर घूम कर आप आनंद ले सकते हैं, यह चीन का खूबसूरत प्रांत है, जिसमें आपको कई मंदिर भी देखने को मिलेंगे।

10. सूज़ौ – Suzhou

सूज़ौ नामक स्थान घूमने के लिहाज से काफी प्रचलित है, इसे टूरिस्ट पूरब का वेनिस भी कहते हैं, जैसा कि आप जानते हैं, दुनिया में वेनिस घूमने के लिहाज से बेहतरीन जगह है, शुजो नामक जगह पर आपको बहुत से खूबसूरत गार्डन तथा प्राचीन वाटर टाउन देखने को मिल जाएंगे।

चीन जाने और घुमने का यात्रा प्लान – China Travel Plan in Hindi

पहले दिन: पहले दिन की यात्रा की शुरुआत आपको बीजिंग से करनी चाहिए, बीजिंग बहुत ही शानदार और ऐतिहासिक शहर है, यहां पर आपको घूमने की कई जगह मिल जाएंगी, जहां पर आप आनंद ले सकते हैं, यहां पर बहुत से पार्क और एक फोरबिडेन सिटी भी है, फोरबिडेन सिटी को इंपीरियल पैलेस के नाम से जाना जाता है, यहां पर आप बहुत सी पुरानी चीजें देख सकते हैं, शाम के समय आपको झील के पास जाना चाहिए, यहां पर माहौल शाम को काफी रोमांटिक रहता है।

दूसरे दिन: दूसरे दिन आपको ग्रेट वॉल ऑफ चाइना को एक्सप्लोर करना चाहिए, इसे हिंदी में चीन की महान दीवार के नाम से जाना जाता है, यह दीवार सातवीं शताब्दी में बनी थी, तथा विश्व भर में प्रसिद्ध है, चीन की दीवार को देखते हुए आप पास में स्थित बहुत से दुर्ग देख सकते हैं, शाम के समय आपको बीजिंग शहर में वापस आ जाना है।

तीसरे दिन: तीसरे दिन आपको बीजिंग शहर में और आसपास के कई मंदिर और मठों को देखना चाहिए, इसके अलावा यहां पर 798 आर्ट डिस्ट्रिक्ट नाम की एक जगह भी है, जहां पर कई आर्ट गैलरी और दुकाने स्थित है, यहां पर कई कैफे भी है, जहां पर आप रुक कर चाय पानी पी सकते हैं, इसके बाद आप समर प्लेस में भी जा सकते हैं, जो यूनेस्को द्वारा संरक्षित वर्ल्ड हेरिटेज साइट है, शाम के समय आपको बीजिंग के रेस्टोरेंट्स में भोजन करना चाहिए।

चीन में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In China In Hindi

चीन बहुत बड़ा देश है, यहां पर आपको लगभग सभी मौसम देखने को मिल जाएंगे, यहां पर जून से अगस्त के बीच में गर्मियां रहती है, गर्मियों में बीजिंग, शंघाई जैसे इलाके घूमने के लिए काफी गर्म रहते हैं।

अगर आप तिब्बत जैसे ऊंचाई वाले इलाकों पर जाना चाहते हैं तो आपको गर्मियों में ही जाना चाहिए, इसके अलावा चीन में सितंबर से नवंबर तक वसंत ऋतु रहती हैं, इस समय तापमान बिल्कुल सही रहता है, और इस समय आप बीजिंग और ग्रेट वॉल ऑफ चाइना को देखने के लिए जा सकते हैं, दिसंबर से फरवरी के बीच में चीन में सदियां रहती है, इस समय आप लगभग हर जगह पर आसानी से घूमने के लिए जा सकते हैं, ऊंचाई भरे इलाकों में जैसे तिब्बत में इस समय काफी ठंड रहती है।

चीन में रुकने की जगह – Where To Stay In China In Hindi

चीन में रुकने के लिए आपको कई जगह मिल जाएगी, यहां पर आपको छोटे-बड़े बहुत से होटल मिल जाएंगे, जिनमें आप ठहर सकते हैं, यहां पर एक सस्ते होटल का 1 दिन का किराया लगभग ₹5000 के करीब हो सकता है, होटल के अलावा आपको चीन में कई गेस्ट हाउस भी मिल जाएंगे, जहां पर आप रुक सकते हैं।

चीन का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of China In Hindi

चीन में कई तरह का भोजन प्रचलित है, भारतीयों के लिए चीन का खाना स्वाभाविक तौर पर नापसंद करना आम बात है, क्योंकि यहां पर कई प्रकार के जानवरों को पकाकर खाया जाता है, इसके अलावा चीन के कई पकवान ऐसे हैं, जिनके बारे में आप पहले से जानते हैं, जैसे चाऊमीन और स्प्रिंग रोल यह भी चीन में काफी अधिक प्रचलित है, इसके अलावा चीन में नूडल्स बड़े चाव से खाए जाते हैं, आप यहां पर जाकर मून केक का सवाद भी चख सकते हैं।

चीन का वीजा कैसे लें? – How to get a Chinese visa?

आपको चीन का वीजा अधिकतम 3 महीनों के लिए घूमने के लिए आसानी से मिल जाता है, अगर आप चीन का वीजा लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन अपॉइंटमेंट से आसानी से ले पाएंगे, Visit in china नामक वेबसाइट पर जाकर आप चीन के वीज़ा के लिए अप्लाई कर सकते हैं, चीन के वीज़ा के लिए आपको लगभग ₹15000 का खर्च आएगा।

चीन कैसे जाएं? – How to reach China?

1# सड़क मार्ग से चीन कैसे जाएं? – How To Reach China By Road In Hindi

सड़क मार्ग से चीन में प्रवेश करना काफी मुश्किल भरा हो सकता है, यहां से आपको सभी बॉर्डर फॉर्मेलिटीज को पूरा करना होगा, सबसे पहले आपको नेपाल जाना होगा और नेपाल के रास्ते से आपको चीन में जाना होगा, सड़क मार्ग से चाइना में जाना भारी सिरदर्दी है, इसलिए मै रेकोमेंड करूंगा कि आप हवाई मार्ग से ही चाइना में जाइए।

2# ट्रेन से चीन कैसे जाएं? – How To Reach China By Train In Hindi

भारत से सीधे चीन जाना काफी मुश्किल है, अगर आप दुनिया घूमने के लिए निकले हैं तो आपको बता दूं कि भारत के सबसे करीब कजाकिस्तान से आप चाइना ट्रेन से आसानी से पहुंच सकते हैं, कजाकिस्तान से चीन सीधी ट्रेन जाती है, जिसका लुफ्त उठा सकते हैं, कई लोग ट्रेन में घूमते हुए विश्व भर की यात्रा करते हैं, उन लोगों के लिए ट्रेन के माध्यम से चीन जाना इस रास्ते से आसान हो सकता है।

3# हवाई जहाज से चीन कैसे जाएं? – How To Reach China  By Flight In Hindi

हवाई जहाज से चीन जाना बेहद आसान है, आप दिल्ली से बीजिंग की फ्लाइट आसानी से ले सकते हैं, अगर आप अपनी यात्रा की शुरुआत बीजिंग से नहीं करना चाहते तो दिल्ली से और भी कई शहरों की फ्लाइट जाती है, आप उनका चुनाव कर सकते हैं, आप दिल्ली के अलावा कोलकाता तथा मुंबई जैसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सहायता लेकर भी आसानी से चीन में जा सकते हैं।

चीन का नक्शा – Map of China

FAQs:- टॉप 10 चीन में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी

चीन क्यों प्रसिद्ध है?

China अपने पुरातत्व इतिहास के कारण प्रसिद्ध है, यहां की ग्रेट वॉल ऑफ चाइना लगभग 7 में शताब्दी में बनकर तैयार हुई थी, इसी के साथ-साथ चाइना के रीति रिवाज तथा परंपराएं भी काफी खूबसूरत है, आप चीन में जाकर यहां के अद्भुत कल्चर को देख सकते हैं।

चीन कहां पर स्थित है?

चीन पूर्वी एशिया का एक देश है।

चीन जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?

चीन जाने में कितना खर्च लगेगा यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, दोस्तों चीन जाने के लिए आपको हवाई सफर तय करना होगा, यह आपके लिए सबसे बेहतरीन रहेगा, चीन जाने के लिए दिल्ली से बीजिंग तक की टिकट 50,000 से शुरू होकर डेढ़ लाख रुपए तक जाती है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन सी फ्लाइट आपको कितने समय में चाइना पहुंचाएगी, अगर आप सस्ते में फ्लाइट बुक करेंगे, तो आपको 1 दिन तो आसानी से लग ही जाएगा बीजिंग तक पहुंचने में, इसके बाद रही घूमने और खाने-पीने के खर्च के बारे में तो आपको बता दूं कि चाइना में आप पांच से सात हजार में एक बेहतरीन होटल लेकर एक रात के लिए रुक सकते हैं, आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप कितने दिन रुकना चाहते हैं, और कितना खर्चा आपका लगेगा।

खाने पीने के मामले में चाइना में आपको बहुत सावधानी बरतनी होगी, अगर आप एक भारतीय हैं तो यहां पर आपको वेज भोजन मिलना काफी कठिन होगा, चाइना में ज्यादातर भोजन नॉनवेज ही मिलता है, आपको जगह जगह ढूंढने पर शुद्ध शाकाहारी खाना देखने को मिलेगा, वरना चाइना के लोग कुत्ते बिल्लियों तक को नहीं छोड़ते।

घूमने के लिए चाइना में अधिक खर्च नहीं लगेगा, यहां पर ट्रांसपोर्ट काफी सस्ता है, आपको अलग-अलग स्थानों पर जाने के लिए बस या रेल का चुनाव करना होगा, अगर आप अधिक दूरी की यात्रा करते हैं तो यहां पर डॉमेस्टिक एयर लाइन का भी सहायता ले सकते हैं

China Tourist Place In Hindi

तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने चीन में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह के बारे में संपूर्ण जानकारी देखी है, यहां पर हमने चीन में घूमने की 10 जगहों के साथ-साथ चीन में रुकने की जगह, चीन में जाने के अलग-अलग तरीकों के बारे में जाना है, तथा यहां पर घूमने के खर्च के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी है, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ जरूर साझा कीजिए, मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नई और बेहतरीन जानकारी के साथ।

जय हिंद, जय भारत।

Leave a Comment