नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों भारत के लद्दाख इलाके में स्थित कारगिल शहर काफी खूबसूरत है तथा ऐतिहासिक है, 1999 के युद्ध के लिए विख्यात कारगिल पर्यटकों के लिए भी काफी खूबसूरततथा गौरवमय स्थान है, यहां पर सालाना हजारों टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं, कारगिल में आपको वार मेमोरियल तथा कई बौद्ध मठ मिल जाएंगे, जहां पर आप घूम कर आनंद ले सकते हैं, यह भारत के जम्मू कश्मीर के लद्दाख इलाके में स्थित है।
कारगिल में लगभग 2 महीना तक 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच भयंकर युद्ध लड़ा गया था, जिसमें अंततः भारत की जीत हुई थी, तथा पाकिस्तान की विश्व भर में बेजती, 26 जुलाई 1999 में हम विजय हुए थे तथा 26 जुलाई का दिन हर एक भारतीय के लिए अहम होता है, तथा भारत में इस दिन विजय दिवस मनाया जाता है।
गौरवमय इतिहास और बौद्ध मठों के साथ-साथ इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता भी काफी खूबसूरत है, आईये दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए, जल्दी से जल्दी कारगिल में घूमने की जगह के बारे में देख लेते हैं।
Table of Contents
कारगिल में घूमने की जगह – Kargil Me Ghumne ki Jagah
दोस्तों कारगिल में घूमने के बहुत से स्थान है, इस आर्टिकल में मैं आपको मुख्य 10 स्थानों के बारे में जानकारी दे रहा हूं, इनके अलावा यहां पर बहुत से बोद्ध मठ भी है, जिनमे आप शांति अनुभव कर सकते हैं।
1. द्रास युद्ध स्मारक – Drass War Memorial
द्रास्य युद्ध स्मारक अत्यंत गौरवमय स्थान है, हर एक भारतीय को यहां पर जाकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए सेनानियों को नमन करना चाहिए, कारगिल युद्ध में शहीद हुए सेनानियों के लिए यहाँ एक वार मेमोरियल बनाया गया है, यह कारगिल के द्रास नामक स्थान में स्थित है, इसलिए इसे द्रास का युद्ध स्मारक भी कहा जाता है, द्रास नामक स्थान को लद्दाख का द्वार भी माना जाता है, लद्दाख के लिए जो यात्रा शुरू होती है, वह द्रास से ही शुरू होती है, अगर आप कारगिल जाते हैं, तो इस स्थान पर तो आपको जरूर जाना ही है।
2. सुरुह घाटी – Suruh Valley
सुरुह घाटी कारगिल में घूमने की सुंदर जगह में से एक है, यह बहुत ही खूबसूरत घाटी है, आसपास के पहाड़ों का दृश्य यहां से काफी जबरदस्त नजर आता है, सुरुह घाटी प्रकृति प्रेमियों के लिए शानदार जगह मानी जाती है, यह स्थान फोटोग्राफी के लिए भी उत्तम है, यहां का नजारा अलौकिक माना जाता है, सुरुह घाटी मैं चारों तरफ खूबसूरत हरियाली फैली रहती है और सर्दियों में आसपास बर्फ से ढके हुए पहाड़ स्वर्ग समान अनुभूति करवाते हैं।
3. नन कुन चोटियाँ – Nun Kun Peaks
नन कुन की चोटियां जम्मू कश्मीर की सबसे ऊंची चोटियाँ मानी जाती है, साहसिक गतिविधियों पसंद करने वाले व्यक्तियों के लिए यह स्थान उत्तम है, यहां पर आप ट्रैकिंग कर सकते हैं तथा पहाड़ों पर घूमने का आनंद ले सकते हैं, इन चोटियों से हिमालय का दृश्य काफी खूबसूरत नजर आता है, सर्दियों के समय में हिमालय के पहाड़ बर्फ से ढके हुए रहते हैं तथा ऐसे लगता है जैसे पहाड़ों ने सफेद रंग की कोई चादर ओढ़ रखी हो, इन चोटियों के ऊपर से नजारा स्वर्ग समान खूबसूरत दिखाई देता है, आपको यहां पर जरूर आना चाहिए।
4. जांस्कर घाटी – Zanskar Valley
जांस्कर घाटी कारगिल की सबसे खूबसूरत घाटी मानी जाती है, यहां पर जमी हुई नदी और आसपास का माहौल इस इलाके को अलौकिक बना देता है, इस इलाके में खूबसूरती बहुत अधिक है, लेकिन अधिक टूरिस्ट यहां पर नहीं आते हैं, इसलिए इलाके में शांति पसरी रहती है, यहां पर बहुत से ट्रेकिंग के रास्ते भी हैं, इसलिए आप ट्रैकिंग का आनंद भी यहां पर ले पाएंगे, प्राकृतिक सुंदरता से यह इलाका लबालब भरा हुआ है।
5. सांकू – Sankoo
सांकू कारगिल में घूमने की सुंदर जगह में से एक है, यह एक प्रकार की घाटी है, जिसके चारों तरफ पहाड़ हैं, बर्फ से ढके हुए पहाड़ काफी खूबसूरत नजर आते हैं, यह स्थान प्राकृतिक सुंदरता पसंद व्यक्तियों के लिए काफी उत्तम है, फोटोग्राफी के लिए भी यहां पर बहुत से फटॉग्रफर्स आते हैं, यहां पर आप प्रकृति के बीच में शेर कर सकते हैं, तथा ट्रेकर्स के लिए भी यहां पर कई प्रकार के अपॉर्चुनिटी है, यहां पर आप कई प्रकार की आउटडोर एक्टिविटी कर सकते हैं, तथा हिमालय की पहाड़ियों के दर्शन के लिए यह स्थान उत्तम है।
6. रंगदुम – Rangdum
रंग धूम भी कारगिल की बाकी चोटियों की तरह काफी खूबसूरत है, इस ऊंचाई से आसपास के पहाड़ों का दृश्य काफी खूबसूरत प्रतीत होता है, तथा यह भी बाकी पहाड़ों के समान ही अलौकिक है, यहां पर भी आप फोटोग्राफी कर सकते हैं, तथा ट्रैकिंग जैसी कई प्रकार की एक्टिविटी भी यहां पर काफी आसानी से की जाती है, साल भर में आने वाले हजारों टूरिस्ट रंगदुम में जरूर आते हैं।
7. शार्गोले – Shargole
शार्गोले कारगिल में स्थित एक गांव है, यह गांव अपनी प्राकृतिक सुंदरता और यहां की सांस्कृतिक विरासत के कारण जाना जाता है, आप यहां के गांव में जाकर यहां पर निवास करने वाले लोगों के रहन सहन के बारे में जान सकते हैं, यहां के त्यौहार काफी शानदार होते हैं तथा विजय दिवस के उत्सव पर भी यहां पर रंगारंग कार्यक्रम होता है, अगर आप इस समय में आ रहे हैं, तो आपको इस गांव में जरूर ही जाना चाहिए, यहां पर गांव का परंपरागत भोजन भी आप चख सकते हैं जो काफी लाजवाब होता है।
8. पश्मीना पहाड़ियाँ – Pashmina Hills
पशमीना पहाड़ियां भी कारगिल की बाकी पहाड़ियों की तरह काफी खूबसूरत है, पशमीना में रहने वाले लोग अपने ऊन उत्पादन के लिए जाने जाते हैं, यह लोग भेड रखते हैं तथा अत्यधिक मात्रा में ऊँन का उत्पादन करते हैं, आप यहां पर जाकर यहां की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को देख सकते हैं, यहां पर आर्ट एग्जिबिशन भी होती है जो काफी शानदार होती है, इसके अलावा आप लोकल लोगों से मिल सकते हैं तथा भेड़ से ऊँन निकालने की प्रक्रिया को देख सकते हैं।
9. मुंशी अजीज भट संग्रहालय – Munshi Aziz Bhat Museum
मुंशी अजीज भट संग्रहालय कारगिल में घूमने की शानदार जगह में से एक है, इस म्यूजियम में आप इलाके के इतिहास के बारे में गहन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा यहां पर आप कई प्रकार की कलाकृतियां देख सकते हैं, कारगिल का इतिहास काफी समृद्ध रहा है, जिसे आप इस म्यूजियम में आकर महसूस कर सकते हैं, यहां पर युद्ध से जुड़ी हुई भी कई चीज देखने को मिल जाएंगे।
10. ट्रेस्पोन – Trespone
ट्रेस्पोन कारगिल में घूमने की प्रसिद्ध जगह में से एक है, यह कारगिल के पास में स्थित एक गांव है, जो अपनी पत्थर नक्काशी के कारण जाना जाता है, आप यहां पर बहुत सी चीजों को देख सकते हैं, यहां पर एक मस्जिद स्थित है जो अपनी खूबसूरत वास्तुकला के कारण जानी जाती है, यहां से भी आसपास के पहाड़ों का दृश्य काफी शानदार प्रतीत होता है, यह स्थान भी फोटोग्राफी के लिए काफी लाजवाब है।
कारगिल जाने और घुमने का यात्रा प्लान – Kargil Travel Plan in Hindi
पहले दिन: दोस्तों कारगिल में जाकर पहले दिन आपको अपने रहने के स्थान की व्यवस्था कर लेनी चाहिए, दोपहर के समय आप यहां के वार मेमोरियल में घूमने के लिए जा सकते हैं, वार मेमोरियल में आप इलाके से जुड़ी कई पुरानी चीज देख सकते हैं जो युद्ध से जुड़ी हुई है, इसके बाद आपको सुरुह घाटी में घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए, शाम के समय आप पास के रेस्टोरेंट में लोकल भोजन का आनंद ले सकते हैं, जो काफी स्वादिष्ट और लाजवाब माना जाता है।
दूसरे दिन: दूसरा दिन आपका साहसिक गतिविधियों करने में और प्रकृति के बीच शेयर करने में गुजरना चाहिए, आप नन कुन चोटियाँ और आसपास की पहाड़ियों पर घूमने के लिए जा सकते हैं तथा कई प्रकार की ट्रैकिंग एक्टिविटी में शामिल हो सकते हैं, आपको जांस्कर घाटी में पिकनिक मनानी चाहिए, जिसके लिए यह खास तौर पर जानी जाती है तथा चांद के समय आप वापस कारगिल में आ सकते हैं, और यहां पर कई प्रकार के कल्चरल एक्सपीरियंस ले सकते हैं।
तीसरे दिन: तीसरे दिन आपको कारगिल की महान विरासत को देखना चाहिए, आप यहां पर रंग्दुम और श्रगोल में घूमने के लिए जा सकते हैं, इसके बाद आपको पशमीना पहाड़ियों पर घूमने के लिए जाना चाहिए, तथा अगर आपके पास समय बचता है तो आप मुंशी अजीज भट्ट म्यूजियम में घूमने के लिए भी जा सकते हैं तथा इलाके से जुड़ी बहुत सी चीज देख सकते हैं, आते समय आपको यहां ट्रेस्पोन भी देखना चाहिए।
कारगिल में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Kargil In Hindi
मई से सितंबर के बीच के महीने कारगिल में घूमने के लिए सबसे सही माने जाते हैं, इस समय यहां पर गर्मियों का सीजन होता है तथा नजारा देखने लायक होता है, अगर आप अधिक सर्दियों में इधर जाते हैं तो बर्फ के कारण आपकी यात्रा अवरुद्ध हो जाती है, अगर आप गर्मियों में जाते हैं तो आप ट्रैकिंग भी कर सकते हैं तथा कई प्रकार की आउटडोर एक्टिविटी में शामिल हो सकते हैं, हालांकि यह ठंडा इलाका है तथा कई जगहों पर इस समय भी आपको बर्फबारी देखने को मिलेगी, कारगिल में आसपास के पहाड़ी इलाके इस समय काफी खूबसूरत नजर आते हैं तथा चारों तरफ आपको हरी-भरी खूबसूरत घास दिखाई देती है, यह समय हर प्रकार की एक्टिविटी के लिए शानदार समझा जाता है।
कारगिल में रुकने की जगह – Where To Stay In Kargil In Hindi
कारगिल में रुकने के लिए आपको कई स्थान मिल जाएंगे, आप चाहे तो किसी बहुत मठ के आसपास रुक सकते हैं, जहां पर रुकने के लिए अलग से विशेष स्थान बनाया जाता है, इसके अलावा आप चाहे तो होटल में भी रख सकते हैं, कारगिल में आपको एक आम होटल 2500 से ₹5000 के बीच मिल जाएगा, अगर आप अधिक लग्जरी होटल और रिसॉर्ट में रहना चाहते हैं तो आपको 5000 से 15000 तक रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।
अगर आप कारगिल में आकर होटल में स्टे लेना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि आपको होटल पहले से ही बुक करवा लेना चाहिए, पिक टूरिस्ट सीजन में यहां पर कई बार होटल मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है, जिससे कि आपको अधिक पैसे भी देने पड़ सकते हैं।
कारगिल का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Kargil In Hindi
कारगिल में आपको अच्छे होटल और स्ट्रीट फूड में काफी शानदार भोजन देखने को मिल जाएगा, यहां पर कई प्रकार के पकवान मशहूर है जो इस प्रकार है थूक्पा, मोमोस, स्क्यू, चुटागी, गुन्द्रुक सूप, बटर टी, जब आप कारगिल जाएंगे, तो आपको यह सभी पकवान जरूर ट्राई करने चाहिए, घूमने के स्थानों के साथ-साथ कारगिल अपने लजीज भोजन के लिए भी जाना जाता है।
कारगिल कैसे जाएं? – How to reach Kargil?
1# सड़क मार्ग से कारगिल कैसे जाएं? – How To Reach Kargil By Road In Hindi
दोस्तों अगर आप सड़क मार्ग से कारगिल पहुंचाना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि कारगिल श्रीनगर से 204 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है, तथा अगर आप लेह से जाना चाहते हैं तो यह 217 किलोमीटर की दूरी पर है।
2# ट्रेन से कारगिल कैसे जाएं? – How To Reach Kargil By Train In Hindi
कारगिल के आसपास से कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं है, यहां का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन यहां से 540 किलोमीटर दूर है जो जम्मू कश्मीर का तावी रेलवे स्टेशन है।
3# हवाई जहाज से कारगिल कैसे जाएं? – How To Reach Kargil By Flight In Hindi
दोस्तों अगर आप हवाई जहाज से कारगिल में जाना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि यहां का सबसे करीबी एयरपोर्ट लेह में स्थित है, लेकिन यह एक छोटा एयरपोर्ट है, इसलिए फ्लाइट काफी कम आती है, आप लेह में आकर कारगिल तक टैक्सी या बस की सहायता से जा सकते हैं, सर्वप्रथम यह देख लीजिए कि क्या आपके निकटवर्ती एयरपोर्ट से यहां तक फ्लाइट आती है कि नहीं।
कारगिल का नक्शा – Map of Kargil
FAQs:- टॉप 10 कारगिल में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी
कारगिल क्यों प्रसिद्ध है?
कारगिल भारत के लिए काफी अहम है, मुख्य तौर पर कारगिल 1999 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के लिए जाना जाता है, जिसमें भारत की विजय हुई थी, इसके अलावा यह प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर शहर है।
कारगिल कहां पर स्थित है?
कारगिल लेह लद्दाख में स्थित है तथा यहां का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।
कारगिल जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?
कारगिल घूमने में कितने रुपए खर्च होंगे यह पूरी तरह से आप पर ही निर्भर करेगा, आप चाहे तो कारगिल सस्ते में भी घूम सकते हैं और अगर आप यहां पर लक्जरी रिसॉर्ट में रहकर लग्जरी लाइफ जीना चाहे तो लाखों में भी खर्च हो सकते हैं।
सबसे पहले तो आपको कारगिल जाने के खर्च के बारे में देख लेना चाहिए, इसके बाद रही रहने और खाने पीने की बात तो आपको बता दूं कि आप 5 से 10000 रुपए लगाकर एक अच्छा होटल ले सकते हैं, अगर आप एक आम होटल लेना चाहते हैं तो यह ₹2500 से लेकर ₹5000 तक आपको आसानी से कारगिल में मिल जाएगा।
लगभग 1500 से ₹2000 में आप कारगिल में एक समय का भोजन कर सकते हैं, आपको यहां के अलग-अलग पकवान ट्राई करने चाहिए जो मैंने आपके ऊपर बताए हैं।
Kargil Tourist Place In Hindi
दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल इस आर्टिकल में हमने कारगिल में घूमने की 10 जगह के बारे में संपूर्ण जानकारी ली है आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी इस आर्टिकल में हमने कारगिल में घूमने की जगह के साथ-साथ यहां पर रुकने की जगह तथा यहां के प्रसिद्ध भोजन के बारे में भी संपूर्ण जानकारी अच्छी है।
यहां पर हमने एक छोटे यात्रा प्लान के बारे में भी जाना है, आप चाहे तो इस यात्रा प्लान को आगे भी बढ़ा सकते हैं मिलते हैं आप सभी से किसी नए और बेहतरीन आर्टिकल में अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ साझा करना बिल्कुल भी ना भूलें, मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ।
जय हिंद, जय भारत।